Sim kitne din me band hota hai

  • Post author:
  • Post published:05/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:05/11/2022

sim kitne din me band hota hai ऐसे सवाल काफी लोगों के मन में आता है तो ऐसे में क्या है इस सवाल का जवाब और कितने दिनों के लिए टेलीकॉम कंपनी आपको इनकमिंग वैलिडिटी देती है जब आपका रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है तो चलिए आज के इस लेख के अंदर हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं |

sim kitne din me band hota hai

यदि हमें अपने नंबर में रिचार्ज कराना होता है तो हम Mobile Recharge Shop पर जाते हैं या फिर किसी Online Portal से रिचार्ज कर लेते हैं हमें अपने नंबर में जो भी रिचार्ज करना होता है वह हम यहां से आसानी से करवा सकते हैं हमें जो Benefits मिलेगा उन रिचार्ज में वह हर जगह एक बराबर मिलता है |

देखिए कोई भी रिचार्ज हम अपने नंबर पर करवाएं उसकी Validity होती है उस वैलिडिटी तक वह Recharge Plan चलता है फिर उसके बाद हमें दोबारा से रिचार्ज करना पड़ता है |

लेकिन हमारा सवाल यह है की सिम कितने दिनों में बंद होता है तो यहां पर जब आप का रिचार्ज प्लान खत्म हो जाता है तो उस दिन से लेकर 7 दिनों तक आपका नंबर चालू रहता है यानी कि आप Incoming Calls आराम से चालू रख सकते हैं बिना कोई रिचार्ज किए अगर आपके नंबर पर कोई कॉल करता है, तो 7 दिनों तक आपके नंबर पर कॉल आएगा |

बिना कोई रिचार्ज के लेकिन उसके बाद आपको Incoming Outgoing Recharge करना होगा अगर आप अपने नंबर को चालू रखना चाहेंगे क्योंकि ऐसा Trai का Rule है लेकिन ऐसा सभी Companies में नहीं होता है मेरा मतलब यह है की ऐसा सिर्फ Bsnl vodafone-idea Vi और Airtel में होता है |

सिम पूरी तरह कब बंद होता है ?

अगर आप 90 दिनों तक अपने नंबर मे रिचार्ज नहीं करते है तो आपके सिम को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा लेकिन एक बात हम आपको बता दे की 90 दिनों के अंदर अपने सिम को अपने फोन मे लगा के रखते है तो आपका सिम नहीं बंद होगा |

देखिए कहने का मतलब यह है की यदि sim मे रिचार्ज खत्म होने के 7 दिनों के अंदर रिचार्ज नहीं होता है तो उस नंबर का Incoming calls, outgoing calls जैसी services को बंद कर दिया जाता है लेकिन अगर 90 दिनों तक सिम मे रिचार्ज न हो तो Sim Deactivate कर दिया जाता है |

Jio sim kitne din me band hota hai

अगर आप Jio का Sim Card इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि जिओ में आपको Incoming के लिए कोई भी रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता है इनकमिंग हमेशा चालू रहता है बिना कोई रिचार्ज किए मतलब आप जब चाहे तब तक अपने नंबर में बिना रिचार्ज किए किसी से बातें कर पाएंगे मतलब आप किसी को कॉल नहीं लगा सकते लेकिन अगर कोई आपके फोन पर कॉल लगाता है तो आप के फोन पर उसका कॉल आएगा और आप उनसे बात कर सकते हैं |

Jio FRC Plan Recharge

अब आप सोच रहे होंगे कि यहां पर ऐसा क्यों है तो मैं आपको बता दूं जब भी आप जियो का नया Sim Card लेते हैं तो यहां पर जिओ सिम कार्ड को चालू करने के लिए FRC Plan Recharge होता है और उस FRC के साथ साथ ₹99 का अलग से रिचार्ज होता है जिसमें आपको JIO PRIME MEMBERSHIP से मिलता है तो उसी के अंदर आपको इस Services का भी लाभ मिल जाता है |

अब तो आपको पता चल गया होगा की अगर आपके नंबर में रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आपका सिम कार्ड 7 दिनों तक चालू रहता है मतलब की इनकमिंग कॉल आपके नंबर पर आता है वह भी 7 दिनों के बाद बंद हो जाता है तो अब बात करते हैं कि अगर आपको अपने नंबर को सिर्फ चालू रखना है तो आपको कितने रुपए से रिचार्ज करना पड़ेगा |

अगर आप 90 दिनों तक अपने नंबर मे रिचार्ज नहीं करते है तो आपके सिम को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा लेकिन एक बात हम आपको बता दे की अगर आप 90 दिनों के अंदर अपने सिम को अपने फोन मे लगा के रखते है तो आपका सिम नहीं बंद होगा |

देखिए कहने का मतलब यह है की यदि कोई रिचार्ज खत्म होने के 7 दिनों के अंदर रिचार्ज नहीं करता है तो उसके नंबर का Incoming calls, outgoing calls जैसी services को बंद कर दिया जाता है लेकिन अगर 90 दिनों तक सिम मे रिचार्ज न हो तो Sim Deactivate कर दिया जाता है |

Sim Chalu Rakhne ke liye sabse sasta Recharge

सिम चालू रखने के लिए रिचार्ज सभी कंपनियों में अलग-अलग आता है यहां पर हम Jio Airtel vodafone-idea Vi और bsnl के सबसे सस्ते रिचार्ज के बारे में बात करेंगे जो कि आप सिम चालू रखने के लिए कर सकते हैं |

Jio Sim Chalu Rakhne ke liye Recharge

सबसे पहले बात करते हैं जिओ की तो जिओ के अंदर Jio Phone और Jio Smartphone सिम कार्ड आते हैं अगर हम जियो फोन की बात करें तो यहां पर 28 दिनों के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज ₹75 का आता है जिसमें आपको अपने जियो फोन में Unlimited Calling 50 s.m.s. और 3GB डाटा मिलेगा और वही से अगर हम जिओ के Smartphone User की बात करें तो जिओ के स्मार्टफोन यूजर के लिए ₹129 का रिचार्ज प्लान आता है जिसमें जिओ के सभी ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और यहां पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग तथा 300 s.m.s. भी मिलेगा और 1GB डाटा रोज दिया जाएगा |

Vi sim Chalu Rakhne ke liye Recharge

यहां पर अभी पिछले कुछ महीने पहले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया वी के कुछ प्लान बंद हुए हैं और कुछ लाइन में जो बेनिफिट था उसे हटा दिया गया है तो ऐसे में अगर आप अपने नंबर को चालू रखना होगा तो एयरटेल के अंदर ₹79 का रिचार्ज करना होगा जिसमें आपको ₹64 का टॉकटाइम मिलेगा और 200 एमबी डाटा पूरे 28 दिनों के लिए मिलेगा और यहां पर vodafone-idea भी में भी 79 का प्लान आता है जिसमें आपको 64 का बैलेंस मिलेगा 200 एमबी डाटा और 100MB Extra डाटा तब मिलेगा जब आप Vi Website से या Vi App से रिचार्ज करेंगे और यह प्लान भी पूरे 28 दिनों के लिए है |

यहां पर एयरटेल में ₹49 का प्लान पूरी तरह से बंद कर दिया गया है लेकिन vodafone-idea भी में 49 वाले प्लान में बदलाव किया गया है 49 के प्लान में पहले 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी आप 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है |

BSNL Sim Chalu Rakhne ke liye Recharge

बीएसएनएल में सबसे सस्ता सिम चालू रखने वाला रिचार्ज ₹49 का आता है जिसमें आपको 2GB का डाटा मिलेगा 100 s.m.s. और 100 मिनट मिलेगा पूरे 20 दिनों के लिए और जब आपका 100 मिनट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा तब आपको 45 कैसे पर मिनट का चार देना पड़ेगा |

और एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने नंबर को कभी भी 90 दिनों तक बंद मत करिएगा जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर हम अपने सिम कार्ड को 90 दिनों तक बंद रखते हैं या फिर उसमें रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो हमारा सिम कार्ड कंपनी के तरफ से बंद कर दिया जाता है और फिर अगर हमें वह नंबर लेना होता है तो हमें उस टेलीकॉम कंपनी के स्टोर पर जाकर लेना पड़ता है मतलब अगर आप Sim Card हमें 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं पड़ता है तो वह सिम कार्ड आपको मिल जाएगा लेकिन कंपनी सिर्फ 15 दिनों का समय देती है और उनका कंडीशन नहीं होता है कि आपको वह नंबर PostPaid में मिलेगा |

Conclusion – sim kitne din me band hota hai

आज के इस लेख sim kitne din me band hota hai में बस इतना ही उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और भी इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को सब्सक्राइब कर सकते हैं और Youtube Channel को भी सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे आपको टेलीकॉम से जुड़ी सारी जानकारी मिलती रहेगी |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply