ESim Card Kaise Transfer Kare 2024

  • Post author:
  • Post published:22/01/2024
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:22/01/2024

स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि esim card kaise transfer kare दोस्तों esim को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करना काफी आसान होता है ।

अगर आप भी esim को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट को पूरा पढ़ें और यहां बताए गए पूरे प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करें |

अगर आप भी esim से संबंधित पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं आपके यहां esim से संबंधित पूरी जानकारी बहुत ही सरल शब्दों में दी जाएगी |

esim card kaise transfer kare

eSim Card Kaise Transfer Kare पूरी जानकारी

आजकल नया आईफोन खरीदना काफी आम बात हो गया है देखा जाए तो कई कस्टमर ऐसे भी हैं जो आईफोन का नया मॉडल लॉन्च होते ही तुरंत उसे खरीद लेते हैं आईफोन यूजर्स नया मॉडल खरीदने पर सारा डाटा उसमें आसानी से ट्रांसफर कर लेते हैं

इसके बाद नंबर आता है esim ट्रांसफर करने का esim को दूसरे फोन में ट्रांसफर करना है थोड़ा मुश्किल नजर आता है लेकिन ऐसा नहीं है आप कुछ Steps का फॉलो करके आसानी से esim को एक सिम से दूसरे सिम में ट्रांसफर कर सकते हैं |

esim का ज्यादातर इस्तेमाल आईफोन में ही किया जाता है अगर आप भी esim को एक आईफोन से दूसरे आईफोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले जरूरी चीज है आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ।

इसके अलावा आपके पास पुराना और नया आईफोन IOS 16 या इसके बाद के Version पर अपडेट होना चाहिए अगर आप इतना काम कर चुके हैं तो स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से esim को ट्रांसफर कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं –

esim को Manual ट्रांसफर करने का तरीका

अगर आप भी esim को मैन्युअल ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको नीचे कुछ प्रक्रिया बताएंगे इन प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से esim को मैन्युअल ट्रांसफर कर सकते हैं |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको आईफोन की ‘Settings’ पर जाना है और ‘Mobile Data’ पर टैप करना है |
  • अब आपको ‘Set up Mobile Service’ का ऑप्शन चुनना है |
  • यहां आपको सभी मोबाइल नंबर ( esim और sim card दोनों ) दिखेंगे जिनका आप पुराने आईफोन में इस्तेमाल करते हैं
  • अगर आपके टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ऑटोमेटिक esim ट्रांसफर को सपोर्ट नहीं करती है तो नंबर के नीचे ‘Transfer Not Supported’ लिखकर आ जाएगा |
  • ऐसे मैं आपको अपनी टेलीकॉम कंपनी से बात करनी होगी और कुछ मैसेज भेजने होंगे |
  • Reliance Jio – My JioApp डाउनलोड करें और ईमेल आईडी वेरीफाई करें GETESIM लिखकर  199 पर सेंड करें |
  • Airtel – esim लिखकर 121 पर एसएमएस करें |
  • Vodafone Idea – esim लिखकर 199 पर मैसेज सेंड करें |

जैसे ही आप इतने प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं तो मैसेज भेजने के बाद आपके पास एक कंफर्मेशन ईमेल आएगा कि esim ट्रांसफर प्रोसेसिंग में है ।

अगर आप esim को मैनुअली रूप से ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप इन प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैंइन प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपका esim आसानी से एक सिम से दूसरे सिम में ट्रांसफर हो जाएगा ।

esim को ऑटोमेटेकली ट्रांसफर करने का प्रक्रिया

esim को ऑटोमेटेकली ट्रांसफर करने के दो तरीके हैं जिन में से पहला तरीका है नजदीकी आईफोन से ट्रांसफर करना जबकि दूसरा तरीका है QR कोड से स्कैन करने का ।

QR कोड से स्कैन करके इस सिम को ट्रांसफर कर सकते हैं । आईए जानते हैं आप esim को ऑटोमेटेकली ट्रांसफर कैसे करेंगे ।

  • आईफोन की सेटिंग पर जाकर ‘Mobile Data’ सेलेक्ट करें इसके बाद आपको ‘Set up Mobile Service’  पर जाना है ।
  • ‘Other Options’ पर Tap करें अब आपको दो ऑप्शन दिखेंगे Transfer from nearby iPhone और QR code.
  • Transfer from nearby iPhone ऑप्शन चुनने पर पुराने आईफोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा |
  • अब आपको कंटिन्यू पर Tap करना है और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना है जो आपके नए आईफोन पर आएगा |

इतना प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका esim आसानी से ऑटोमेटेकली ट्रांसफर हो जाएगा तो अगर आप भी नियर बाय आईफोन से ऑटोमेटेकली esim को एक आईफोन से दूसरे आईफोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं |

QR कोड का प्रोसेस

अगर आप भी esim को QR कोड के द्वारा एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं ।

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से QR कोड के माध्यम से esim को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं |

  • अब आपको QR कोड ऑप्शन चुनना है तथा QR कोड ऑप्शन चुनने पर टेलीकॉम कंपनी से बात करें और QR कोड की डिमांड करें |
  • कैमरा ऐप से QR कोड को स्कैन करें Cellular Plan Detected नोटिफिकेशन नजर आते हैं इस पर Tap करें |
  • प्रक्रिया को जारी रखते हुए डाटा प्लान ऐड करें |

अब आपका esim ट्रांसफर हो जाएगा इसमें आपको ध्यान देना है कि esim में ट्रांसफर केवल एक ही तरीके से होगा आपके टेलीकॉम ऑपरेटर पर यह निर्भर करेगा कि वह कौन से तरीके को सपोर्ट करता है ।

आपका टेलीकॉम ऑपरेटर जी भी तरीके को सपोर्ट करेगा आपको उसे तरीके से अपने esim को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर करना होगा ।

Some FAQ About esim card kaise transfer kare

क्या किसी esim को दूसरे फोन में ट्रांसफर किया जा सकता है?

जी हा , esim को दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है ।

esim ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?

esim ट्रांसफर करने में Approx 4 Hour के आस पास समय लग सकता है ।

Conclusion – esim card kaise transfer kare

आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश की है की esim card kaise transfer kare तो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें ।

आशा है कि आपको esim card kaise transfer kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply