स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि esim kaise activate kare । Apple iPhone 14 में फिजिकल सिम की जगह कंपनी ने सिर्फ e-SIM का ऑप्शन दिया है और अब तक कई फोन में यह फीचर आ चुका है हालांकि ऑनलाइन e-SIM वाले मॉडल अभी सिर्फ अमेरिका में बिकेंगे परंतु इस समय यह Service सिर्फ उन फोंस में है |
जिनमें कम से कम एक फिजिकल सिम जरूर हो इसका मतलब यह है कि ऐसे ड्यूल सिम फोन जिम कम से कम एक फिजिकल सिम दिया जाए परंतु इस समय आईफोन द्वारा फिजिकल सिम का सिस्टम ही खत्म कर दिया गया है |
ऐसे में यूजर्स बहुत ही परेशान हो गए हैं यूजर के सामने बहुत बड़ा सवाल आ रहा है कि e-SIM क्या है, यह कैसे काम करता है ?
eSim Kaise Activate Kare
अब हम जानेगे कि e-SIM क्या है? तो e-SIM का फुल फॉर्म एंबेडेड सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल होता है जो कि आपके फोन , स्मार्ट वॉच या टैबलेट में एंबेड होती है जरासल e-SIM को अन्य सिम कार्ड की तरफ फोन में नहीं डाला जा सकता है |
कंपनी फोन का मैन्युफैक्चर करते समय इस सिम का निर्माण करती है यह सिम फोन के हार्डवेयर में ही आती है इससे फोन का स्पेस Increase होता है साथ ही अलग से सिम ट्रे बनाने की जरूरत नही पड़ती ।
आजकल कई फोन में इस सिम का Craze चल रहा है हालांकि सर्विस को लेकर e-SIM और रेगुलर फिजिकल सिम में कोई अंतर नहीं है इसके अतिरिक्त e-SIM 4G तथा 5G जैसे निर्मित नेटवर्क को सपोर्ट करता है |
Airtel eSim Kaise Activate Kare
दोस्तों यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं और आप एयरटेल यूजर्स है तो आपको बता दे कि आप इसके लिएआवेदन नहीं कर सकते हैं |
हां परंतु अपने फिजिकल सिम कार्ड को एयरटेल e-SIM में अवश्य बदल सकते हैं और अपने फिजिकल सिम कार्ड को एयरटेल e-sim में बदलने के लिए नीचे कुछ निम्नलिखित स्टेप्स दिए गए है-
- सबसे पहले तो आपको 121 पर एक एसएमएस करना होगा, जिसमें e-SIM के साथ अपनी ईमेल आईडी लिखकर भेजना होगा, और उसका फॉर्मेट ‘eSIMemail’ होना चाहिए ।
- यदि आपकी ईमेल Valid है तो आपके पास एक एसएमएस जाएगा जिसमें आपसे कुछ सवालों के जवाब पूछे जाएंगे जैसे कि क्या आप अपने सिम e-sim में कन्वर्ट करना चाहते हैं |
- कुछ सवालों के जवाब पूछ लेने के बाद, आपको कंफर्म करने के लिए ” 1 ” लिखना होगा, एयरटेल के अनुसार इस प्रक्रिया को 60 सेकंड में पूरा कर दिया जाएगा |
- 60 सेकंड में पूरा कर देने के बाद आपसे कॉल के जरिए अनुमति मांगा जाएगा |
- अनुमति मांगने के बाद QR कोड मैसेज के जरिए प्राप्त होगा ।
Jio eSim Kaise Activate Kare
दोस्तों एयरटेल की तरह जियो के पास भी फिजिकल सिम को डिजिटल सिम ऑनलाइन करने का कोई ऑप्शन नहीं है । अगर आप भी Jio e-SIM कोActivate करना चाह्ते है तो आपको नीचे दिये गये Steps को Follow करना होगा –
- दोस्तों इस कार्य के लिए आपको सबसे पहले जिओ स्टोर और रिलायंस डिजिटल आउटलेट पर जिओ e-sim एक्टिवेशन के लिए जाना जाना पड़ेगा वहां जाने के बाद जिओ प्रतिनिधि आपसे e-sim सपोर्ट वाले फोन का IMEI नंबर मांगेगा ।
- इसके बाद आपको एक ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म भरना होगा ।
- ग्राहक अधिग्रहण फॉर्म भरने के बाद आपको e-sim एक्टिवेट करने के लिए QR कोड आएगा ।
Vi eSim Kaise Activate Kare
अगर आप भी Vi e-SIM को Activate करना चाह्ते है तो Vi e-SIM को Activate करने के लिए नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित Steps हैं-
- सबसे पहले तो आपको eSIM लिखना होगा और स्पेस देकर ईमेल आईडी लिखकर फिर 199 पर भेजना होगा |
- उसके बाद आपको रिप्लाई का वेट करना होगा , और फिर जो रिप्लाई आएगा उसे पर आपको ESIMY लिखकर भेजना होगा
- फिर उसके बाद आपसे कॉल के जरिए अनुमति मांगी जाएगी |
- अनुमति मांगने के बाद QR कोड मैसेज के जरिए प्राप्त हो जाएगा |
Also Read
Conclusion – eSim Kaise Activate Kare
आज के इस Article में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि esim kaise activate kare तथा हमने आपको यह भी बताया है कि e-SIM क्या है? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ।
आशा है कि आपको esim kaise activate kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!