Talktime Meaning In Hindi | Talktime Recharge क्या होता है? 2023

  • Post author:
  • Post published:05/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:10/10/2023

Talktime Meaning In Hindi हममें से ज्यादातर लोग सिम चालू रखने के लिए रिचार्ज अपने नंबर में करते हैं जिसे हम Validity Plan के नाम से भी जानते हैं जिन भी यूजर के पास एक से ज्यादा सिम कार्ड होते हैं वह अक्सर सिम चालू रखने वाला रिचार्ज ही करवाते हैं जिससे उनके नंबर की Incoming और Outgoing Call चालू रहे |

जैसा कि हम सभी जानते हैं हम जो भी Validity Recharge अपने नंबर में करते हैं उसमें हमें कुछ Talktime मिलता है तो काफी ज्यादा लोगों का यह सवाल होता है कि इसमें यह जो Balance मिलता है वह कितने दिन तक चलता है चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं |

देखिए Validity Plan में Talktime की Validity जानने से पहले हमें Talktime के बारे में विस्तार पूर्वक समझना पड़ेगा तब जाकर हमें यह चीजें पता चलेंगे की Talktime Validity कितने दिन तक होती है |

Talktime Meaning In Hindi ( What is Talktime Recharge )

Jio Airtel Vodafone Idea (Vi) या Bsnl मे Talktime Means होता है Balance जिसे आप किसी भी Number पर बात करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर उस बैलेंस से Internet चला सकते हैं आज के समय में टॉकटाइम का इस्तेमाल ज्यादातर कॉल के लिए यूज किया जाता है पहले के समय में Scratch Card आते थे जिसे लोग अपने नंबर में खुद से रिचार्ज करते थे लेकिन आज का जमाना Unlimited Plan का है जिसे ज्यादातर लोग रिचार्ज करते हैं |

Talktime Meaning In Hindi

सभी रिचार्ज की तरह talktime recharge भी एक रिचार्ज plans है जिसमे हमे कुछ रुपये मिलते है जिसका इस्तेमाल हम अपने नंबर से बात करने के लिए कर सकते है या फिर मैसेज करने के लिए पहले के समय मे ज्यादातर लोग अपने नंबर मे talktime plans को रिचार्ज करते थे|

लेकिन आज बहुत ही कम या बिल्कुल ना के बराबर इसका उपयोग किया जाता है पहले के समय कुछ Full Talktime Recharge Plans भी आते थे और यही नहीं हम Loan के तौर पर Advance Talktime भी आसानी से ले सकते थे

Talktime Recharge कितने प्रकार के होता है ?

Talktime Recharge Plans दो प्रकार का होता है पहला Main Balance और दूसरा Secondary Balance दोनों एक दूसरे से अलग है दोनों एक दूसरे से बहुत अलग है

Main Balance

Main Balance वह बैलेंस होता है जो हमारे नंबर में Lifetime के लिए होता है यानी कि मेन बैलेंस की कोई भी वैलिडिटी नहीं होती है यह आजीवन चलता रहता है आज के समय में मेन बैलेंस ₹10 ₹20 ₹50 ₹100 इत्यादि रिचार्ज प्लान आते हैं पहले के समय मे रिचार्ज coupon आते थे जिसमे आपको talktime मिलता था |

Recharge Plans             Talktime
107.47
2014.95
3022.42
5039.37
10081.75
500423.73
1000847.46
Talktime Means In Hindi

Secondary Balance

वह बैलेंस जिसे हमें एक समय सीमा के अंदर खत्म करना होता है क्योंकि उसकी वैलिडिटी एक Limited Time के लिए होती है Secondary Balance को अगर हम खत्म नहीं करते हैं तो यह प्लान की Validity समाप्त होने के साथ खत्म हो जाएगा इस Category में आने वाले Recharge Plan हैं ₹49 जिसमें 38 का टॉक टाइम मिलता है दूसरा ₹79 जिसमें 64 बैलेंस मिलता है |

अभी यहां पर जो Validity Plan आता है उसमें जो Balance मिलता है वह Secondary Balance होता है तो इस हिसाब से आपके प्लान की जो वैलिडिटी है वह प्लान की वैलिडिटी के साथ समाप्त हो जाएगा |

यहां पर ध्यान देने वाली बात है कॉफी बार जो Validity Plan Recharge करते हैं अपने नंबर में जिसमें उन्हें ₹38 या 64 का टॉक टाइम मिलता है जब यह टॉकटाइम बैलेंस खत्म होता है तब आप मेन बैलेंस वाले रिचार्ज प्लान को रिचार्ज करके अलग से टॉकटाइम ले सकते हैं बैलेंस के लिए जैसे ₹10 ₹20 ₹50 और ₹100 इत्यादि |

Talktime Meaning In Hindi

Conclusion – Talktime Meaning In Hindi

उम्मीद है आपको इस लेख के माध्यम से पता चला होगा की Talktime Meaning In Hindi और इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल गई होंगी तो इसलिए को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और आप हमारे ब्लॉग को फ्री में 17 करें जिससे भविष्य में आने वाली ऐसे लेख आपको सबसे पहले पढ़ने को मिले टेलीकॉम से जुड़ी ऐसी जानकारियां पाने के लिए आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद

Talktime Meaning In Hindi
Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply