क्या हमे लेना चाहिए? Airtel Axis Bank Credit Card Hindi 2023

  • Post author:
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:30/09/2023

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Airtel Axis Bank Credit Card इसके क्या लाभ है इसकी लिमिटेशन क्या है इसे अप्लाई कैसे करते हैं तो सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Airtel Axis Bank Credit Card Kya Hai और इससे जुडी वह सारी जानकारी जो आपको जानना ही चाहिए |

दोस्तों आपको बता दें कि एयरटेल एक्सिस बैंक एयरटेल कस्टमर को कैशबैक छूट और उपहार देने के लिए बनाया गया है |जो इसका उपयोग जो मेट्रो , स्वीट और बिग बॉस्केट सहित अन्य स्थानों से चीजे खरीदने के लिए करते हैं इस क्रेडिट कार्ड पर सभी तरह के ट्रांजैक्शन पर 20% कैशबैक मिलता है |

इतना ही नहीं साथ ही साथ इसमें रिवॉर्ड रिडीम होने के बजाय उनके समान राशि क्रेडिट कार्ड अकाउंट में सीधे जमा हो जाता है जो कि इसका सबसे बड़ा बेनिफिट है |

Airtel Axis Bank Credit Card Hindi

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे Benefits है जो कि नीचे दिए गए निम्नलिखित है-

1) वेलकम बेनिफिट

यदि आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के 30 दिनों के अंदर पहले ट्रांजैक्शन कर देते हैं तो आपको 500 का अमेजॉन वाउचर वेलकम गिफ्ट तौर पर दिया जाता है |

उस अमेजॉन वाउचर का use आप अमेजॉन पर खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं |

2) कैशबैक बेनिफिट्स

a. एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से आप वाई-फाई, डिजिटल बिल भुगतान को यदि आपएयरटेल एक्सिस बैंक के माध्यम से करते हैं तो आपको 25% तक का कैशबैक भी दिया जाता है और यह कैशबैक हर महीने 300 तक सीमित होता है.

b. यदि आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से अपना बिजली का बिल भुगतान करते हैं या फिर गैस का बिल भुगतान करते हैं तो आपको 10% तक का कैशबैक भी दिया जाता है और यह कैशबैक हर महीने 300 तक सीमित होता है ।

c. यदि आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के मदद से Bigbasket, Swiggy, Zomato आदि का आर्डर करते हैं तो

यहां भी आपको 10 % तक का कैशबैक मिलता है और यह कैशबैक हर महीने 500 से अधिक नहीं होता है अर्थात यह कैशबैक प्रतिमाह 500 तक ही सीमित रहता है ।

d. इसके अलावा यदि आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कोई भी चीज खरीदने हैं तो आपको एक 1% तक का कैशबैक दिया जाता है ।

3) Complimentary Lounge Access

दोस्तों आपको बता दे की एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel axis bank credit card ) को Use करने वाले ग्राहकों को हर एक साल में Complimentary Lounge Access visit का लाभ दिया जाता है |

4) Fuel Surcharge Waiver

यदि आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के मदद से भारत में किसी भी एक पेट्रोल पंप से 400 से लेकर 4000 तक हर महीने पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं तो आपको एक % तक का ईंधन अधिभार  छूट दिया जाता है यह छूट 500 प्रति महीने से अधिक नहीं होता हैं ।

5) Dining Delight

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का Use पार्टनर रेस्टोरेंट में करने पर आपको 20% का छूट दिया जाता है |

6) EMI

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel axis bank credit card ) से खरीददारी करने के बाद यदि आपके पास पैसे नहीं है तो मासिक किस्तों में भी चुका सकते हैं

यदि आप 2500 या उससे अधिक की खरीदारी करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इस कार्ड के माध्यम से सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

Airtel axis bank credit card के लिए पात्रता

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

Also read

Airtel Axis Bank Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको भी एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड Airtel axis bank credit card के लिए आवेदन करना है तो नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास अवश्य होनी चाहिए जैसे की-

1 ). A4 साइज रंगीन फोटो

2). पैन कार्ड की फोटो कॉपी

3). आय के प्रमाण के रूप में नवीनतम पे-स्लिप/बैंक स्टेटमेंट/फॉर्म 16/आईटी रिटर्न कॉपी

4). बैंक स्टेटमेंट

5). वोटर आईडी कार्ड

6). आधार कार्ड

7). ड्राइविंग लाइसेंस

8). पैन कार्ड निवास प्रमाण ( निम्नलिखित में से कोई एक )

9). पासपोर्ट

10). वोटर आईडी कार्ड

11). आधार कार्ड

12). ड्राइविंग लाइसेंस

Airtel Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन कहां करें ?

यदि आपको भी एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड Airtel axis bank credit card Kya Hai का आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स एप या Airtel.in पर जाना होगा इसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं

1 ). इसको आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको थैंक्स एप या Airtel.com के होम पेज पर जाना होगा |

2 ). होम पेज पर जाने के बाद आपके सामने एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel axis bank credit card )का लिंक दिखाई देगा उसे लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं |

Airtel Axis Bank Credit Card Limit

दोस्तों आपको बता दे की एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में कुछ लिमिटेशन भी है जो नीचे दिए गए निम्नलिखित हैं-

1). एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

2). यह व्यक्ति की मासिक आय क्रेडिट स्कोर आदि चीजों पर भी निर्भर करती है जैसे यदि आपकी मासिक आय जितनी अधिक होगी उतना ही आपका क्रेडिट स्कोर अधिक होगा |

Airtel Axis Bank Credit Card Charges

ज्वाइनिंग फीस500/-
वार्षिक शुल्क500 द्वितीय वर्ष से
Note- 2,00,000/- रुपये से अधिक के वार्षिक खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ।
कार्ड बदलने का शुल्करु.100/-
नकद भुगतान शुल्क100/- रुपये
विदेशी मुद्रा लेनदेन शुल्कलेनदेन मूल्य का 3.50%

Conclusion – Airtel Axis Bank Credit Card

आशा है कि आपको Airtel Axis Bank Credit Card Hindi के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Leave a Reply