Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका  technicohimanshu.com में। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare के बारे मे ।

इस पोस्ट में आपको आसान भाषा में बताया गया है की Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare, Airtel 5g unlimited data claim kaise kare, Airtel 5g unlimited data not working ,एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा प्लान तो चलिए इस blog post को जल्दी से शुरू करते हैं।

Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare

दोस्तों अगर आप एयरटेल के यूजर है और आपको अनलिमिटेड 5G Data चाहिए तथा अगर आप एयरटेल के प्रीपेड कस्टमर है तो आपके फोन में 239 या उससे ऊपर का रिचार्ज अवश्य होना चाहिए तभी जाकर आप अनलिमिटेड 5G Data का आनंद ले पाएंगे |

इसके लिए नियम यह है कि आपके एरिया में एयरटेल 5G नेटवर्क होना चाहिए तथा आप जो स्मार्टफोन Use कर रहे हैं वह 5G स्मार्टफोन होना चाहिए |अब मैं आपको कुछ सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिसको आपको ध्यान में रखना है-Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare

1). सबसे पहले आपको फोन का सेटिंग्स में जाना है तथा मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करना है |

2). आपका एयरटेल का जो भी नंबर है आपको उसकी सिम स्लॉट वन में लगाना है तो जाकर आपको हाई स्पीड कनेक्ट कनेक्टिविटी मिलेगी |

3). अब आपको सेटिंग में आना है अब आपको यहां स्मार्ट 5G का ऑप्शन मिल जाएगा आपको इसको इनेबल करके रखना है स्मार्ट 5G को इनेबल करने का फायदा यह है कि अगर आप 5G नेटवर्क के क्षेत्र में जाते हैं तो आपके Smartphone में अपने आप 5G कनेक्ट हो जाएगा।

4). अगर आपने अपना सिम कार्ड सिम 1 में लगाया है तो आपको सिम 1 को सेलेक्ट कर देना है उसके बाद आपको प्रीपेड मोबाइल नेटवर्क पर जाना है इसके बाद इसमें आपको (5G-4G-3G-2G) कोई इनेबल कर देना है|

इसका फायदा यह होता है कि अगर आप (4G-3G-2G) में भी जाते हैं तो आपका फोन अपने आप सेट करता रहेगा तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी आपको मिलते रहेगी –Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare

Airtel 5g unlimited data claim kaise kare

इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि Airtel 5g unlimited data claim kaise kare इसके लिए आपको

1). सबसे पहले प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करना होगा |

2). इसके बाद आपको एयरटेल थैंक्स एप को ओपन करना होगा यहां पर आपको क्लेम अनलिमिटेड 5G data का ऑप्शन मिल जाएगा |

3). आपको यहां पर अनलिमिटेड 5Gdata पर क्लिक करना है |

4).एयरटेल अनलिमिटेड 5G उत्तर क्लेम तभी काम करता है जब अपने अपने फोन में 239 या उससे ऊपर के प्लान का रिचार्ज कर रखा है |

5). आपके यहां नीचे Claim Now का बटन मिलना होगा अब आपको Claim Now बटन पर क्लिक करना है|

6). अब आप देख सकते हैं कि एयरटेल 5G Unlimited data आपके नंबर पर सक्सेसफुली ऐड कर दिया गया है ।

7).जैसे ही आप Claim Now पर क्लिक करते हैं तो आपका एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा क्लेम हो जाता है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाता है जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि आपका एयरटेल अनलिमिटेड 5G उत्तर क्लेम हो चुका है |

Airtel 5g unlimited data not working

अगर आपका एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा अच्छे तरीके से वर्क नहीं कर रहा है तो मैं इस पोस्ट में आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने वाला हूं-Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare

1). इसके इसके लिए सबसे पहले आपके एरिया में एयरटेल 5G नेटवर्क अवश्य होना चाहिए |

2). इसी के साथ आपके पास एक 5G स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए

3). अगर आपके पास एयरटेल में 239 या उसे ऊपर का प्लान है तभी आप 5G अनलिमिटेड डाटा का आनंद ले पाएंगे

4). यदि आपने 455 या 1799 वाला भी रिचार्ज कर रखा है तो आप एयरटेल 5G नेटवर्क डाटा का आनंद नहीं ले पाएंगे

5). इसके लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में आना है तथा मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करना है |

6). इसके बाद आपको वह सिम कार्ड सेलेक्ट कर लेना है जिसमें अपने एयरटेल का सिम लगा रखा है |

7). इसके बाद आपको( 5G-4G-3G-2G) को इनेबल कर लेना है अगर वह इनेबल नहीं है तो उसको इनेबल कर लीजिए ।

अगर आपका अनलिमिटेड डाटा अच्छे से वर्क नहीं कर रहा है तो मैं आपको एक और सेटिंग बता रहा हूं आपको उसको भी चेक कर लेना है|

1).इसके लिए आपको सेटिंग में आना है।

2).इसके बाद आपको अबाउट डिवाइस में आना है।

3). आपको अपना Version चेक कर लेना कि क्या यहां पर कोई एंड्राइड अपडेट तो नहीं आया है तो आपको चेक कर लेना है क्या आपने अपडेट किया है कि नहीं |

एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा प्लान

इस टॉपिक में हम बात करने वाले हैं एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा प्लान एयरटेल 5G अनलिमिटेड डाटा का जो सबसे महंगा प्लान है वह 3359 रुपए का है जिसमें 365 दिनों की वैधता मिलती है इसमें डेली 3.50 GB 4G डाटा 100 एसएमएस प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट देता है|

कुछ खास बातें ध्यान देने योग्य

1). अगर आप 5G कवरेज एरिया में है तो आपको 5G अनलिमिटेड डाटा मिलेगा |

2). यह प्लान 239 रुपए से शुरू होते हैं और उनकी कीमत 3359 रुपए तक जाती है|

3). इसमें कॉलिंग एसएमएस जैसे फायदे भी शामिल है |

4). एयरटेल अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान में सबसे सस्ता प्लान 239 रुपए का है जिसमें 24 दिनों के लिए डेली 1GB 4G डाटा ,अनलिमिटेड 5G डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन शामिल है |

5). आपका अगला प्लान 265 रुपए का आता है इसमें आपका पूरा प्लान 239 रुपए वाला मिल जाता है लेकिन इसमें वैलिडिटी 28 दिनों की होती है और साथ ही 3 महीने के लिए एक्सट्रीम एक्सेस दिया जाता है |

6). आपका अगला प्लान 296 का आता है 296 का एयरटेल प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G data और 100 एसएमएस प्रतिदिन देता है इसमें 254 GB 4G डाटा मिलता है|

7). एयरटेल का अगला प्लान 299 रुपए का है जिसमें 28 दिनों के लिए डेली 1.50 GB 4G data और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग ,100 एसएमएस प्रतिदिन भी मिलता है |

8). 319 रुपए का प्लान 1 महीने की वैधता के साथ आता है जो प्रतिदिन 100 एसएमएस ,अनलिमिटेड 5G data, Daily 1.5 GB 4G data मिलता है|

Conclusion – Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare

दोस्तों, आशा है कि आपको Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply