स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट हम आपको बताने वाले हैं कि Jio Fiber se TV Kaise Chalaye ? के बारे में ।
अगर आपने भी अपने घर में जिओ फाइबर इंस्टॉल करवा रखा है और आप जिओ फाइबर से टीवी चलाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है क्या जिओ फाइबर से टीवी कैसे चलाएं तो आप एकदम सही जगह पर हैं ।
आज के इस पोस्ट में हम आपको Jio Fiber se TV Kaise Chalaye के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो हमारे इस आर्टिकल में अंत तक जरूर बने रहे ।
Jio Fiber se TV Kaise Chalaye ? पूरी जानकारी
अब हम बात करने वाले हैं कि जिओ फाइबर से आप टीवी कैसे चला सकते हैं तो जिओ फाइबर ने टैर्रीफ़ प्लांस की घोषणा के साथ ब्रॉडबैंड सर्विस सब्सक्राइबर्स को सेटअप बॉक्स देने का ऐलान किया था
यह फ्री जिओ फाइबर सेटअप बॉक्स एंड्रॉयड आधारित स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर है जिसे सब्सक्राइबर एचडीएमआई कनेक्शन का उपयोग करके अपने टीवी कनेक्ट कर सकते हैं अर्थात अगर आप जिओ फाइबर से टीवी चलाना चाहते है तो इसके लिये आपको जिओ फाइबर setup-box install कराना जरूरी है जिओ फाइबर setup-box install करके आप टीवी चला सकते है ।
रिलायंस जिओ ने जिओ फाइबर के प्रिव्यू ऑफर सब्सक्राइबर्स को पेड प्लान के लिए Migrate करना शुरू कर दिया है इस प्रोसेस के तहत जिओ फाइबर अपने broadband service के मौजूदा users को एक फ्री सेट अप बॉक्स दे रहा है
इसके अलावा कंपनी नये ग्राहकों को भी सेट अप बॉक्स ऑफर कर रही है यहाँ हम आपको जिओ सेट अप बॉक्स के बारे मे पूरी डिटेल बता रहे है ।
जियो सेटअप बॉक्स क्या है ?
जिओ फाइबर ने टैरिफ प्लांस की घोषणा के साथ ब्रॉडबैंड सर्विस सब्सक्राइबर्स को सेटअप बॉक्स देने का ऐलान किया था यह फ्री जिओ फाइबर सेटअप बॉक्स एंड्रॉयड आधारित स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर है
जिसे सब्सक्राइबर एचडीएमआई कनेक्शन का उपयोग करके अपना टीवी कनेक्ट कर सकते हैं सेटअप बॉक्स ब्लूटूथ आधारित रिमोट कंट्रोल , एचडीएमआई केबल , इंटरनेट केबल और एक क्विक स्टार्ट गाइड के साथ आता है ।
जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स अभी कुछ एप्स और सर्विस से कंटेंट stream कर सकता है यह आम DTH सेटअप बॉक्स नहीं है और इसका प्रयोग सिर्फ इंटरनेट से कंटेंट स्टीम करने के लिए किया जा सकता है
किसी अन्य ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर की तरह इससे भी कंटेंट को स्टीम करने के लिए आपके पास एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 पर आधारित है तथा यह दिसंबर 2018 के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है ।
जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स फ्री में कैसे मिलेगा ?
जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स कंपनी की ब्रॉडबैंड सर्विस के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है नए ग्राहक है तो आपको रेगुलर इंस्टॉलेशन प्रोसेस के रूप में सेटअप बॉक्स मिलेगा
वहीं मौजूदा जिओ फाइबर प्रिव्यू ऑफर की यूजर्स को फ्री सेटअप बॉक्स के लिए कुछ प्रक्रिया फॉलो करना पड़ता है नीचे कुछ प्रक्रिया निम्न है –
- माइजियो ऐप के माध्यम से अपनी पसंद के पेड प्लान के लिए साइन अप करें आप इसमें एक महीने , 3 महीने और साल भर के प्लान को चुन सकते हैं ।
- पेमेंट करने के बाद माय जिओ एप के स्क्रीन पर एक बैनर दिखाएगा जिसमें आपको अपना सेटअप बॉक्स इंस्टॉल करने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना होगा ।
- अगर आप चाहे तो नजदीकी रिलायंस जिओ रिटेल स्टोर से भी अपना जिओ फाइबर सेटअप बॉक्स ले सकते हैं इसके लिए बेहतर होगा कि आप स्टोर पर जाने से पहले एक बार कॉल करके कंफर्म अवश्य कर लें ।
जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स कैसे इनस्टॉल होगा ?
सेटअप बॉक्स इंस्टॉल करने के लिए रिलायंस जिओ आपको एक टेक्नीशियन भेजेगा टेक्नीशियन आपको सेटअप बॉक्स का वाउचर क्लेम करने के लिए माइजियो ऐप खोलने के लिए कहेगा ।
इस पूरे प्रोसेस में लगभग 10 मिनट का समय लगेगा सेटअप पूरा होने के बाद आप जिओ फाइबर सेटअप बॉक्स को अपनी टीवी के साथ कनेक्ट कर सकेंगे ।
पहली बार प्रयोग करने पर सेटअप बॉक्स पहले कुछ अपडेट इंस्टॉल करेगा और अपने आप को रीबूट करेगा इसके साथ ही रिमोट कंट्रोल को भी फ्रेश सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा ।
जिओ फाइबर सेटअप बॉक्स पर कौन-कौन से ऐप उपलब्ध हैं ?
जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स पर हॉटस्टार , यूट्यूब , बूट , जियोसावन , जिओ टीवी प्लस , जिओ लाइव तथा जिओ सिनेमा के साथ आता है इसमें जिओ स्टोर नाम से एक कस्टम एप स्टोर है जहां से आप सेटअप बॉक्स पर नए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
स्ट्रीमिंग सर्विसेज के अलावा आप इस पर पसंदीदा गेम को भी डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं सब्सक्रिप्शन के साथ टैरिफ प्लान के आधार पर आपको हॉटस्टार Vip प्लान, sony liv, voot और अन्य एप्स की एक्सेस मिल जाएगी ।
इसे भी पढ़े :-
Some FAQ About Jio Fiber se TV Kaise Chalaye
क्या जिओ फाइबर सेटअप बॉक्स पर लाइव टीवी चैनल streme कर सकते हैं?
जिओ फाइबर सेट टॉप बॉक्स अकाउंट डीटीएच सेट टॉप बॉक्स नहीं है हालांकि सेटअप बॉक्स में पहले से इंस्टॉल किए गए जिओ टीवी प्लस एप से चुनिंदा लाइव टीवी चैनल एक्सेस कर सकते हैं |
इनमें कुछ इंटरटेनमेंट , म्यूजिक और न्यूज़ चैनल शामिल है उम्मीद है कि जिओ फाइबर जल्द कुछ और लाइव चैनल को शामिल करेगा ।
क्या जिओ फाइबर सेटअप बॉक्स पर 4K कंटेंट stream कर सकते हैं?
फिलहाल इस सेट टॉप बॉक्स पर 4K कंटेंट के लिए कोई तरीका नहीं है अभी सेट टॉप बॉक्स का अधिकतम रेजोल्यूशन फुल एचडी है ।
Conclusion – Jio Fiber se TV Kaise Chalaye
आज इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि आप Jio Fiber se TV Kaise Chalaye अगर आप भी जिओ फाइबर से टीवी चलाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तथा अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें ।
आशा है कि आपको Jio Fiber se TV Kaise Chalaye के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!