Jio Fiber se Call Kaise Kare

स्वागत है आपका आज का हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Jio Fiber se Call Kaise Kare हम सब जानते हैं कि जियो रिलायंस का हिस्सा है और इसके मालिक मुकेश अंबानी का सपना है कि इस देश को डिजिटल बनाना है

इसलिए जिओ ने जिओ फाइबर में एक कॉलिंग का नया फीचर जोड़ा है जिसे हम जिओ फाइबर कॉलिंग कहते हैं इससे हम पूरे देश में कहीं भी कॉल कर सकते हैं हम पूरे देश में कहीं भी अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं लेकिन अगर वही हम कहीं देश से बाहर कॉल करते हैं तो उसके लिए हमें अतिरिक्त कर देना पड़ता है |

jio fiber se call kaise kare

Jio Fiber se Call Kaise Kare पूरी जानकारी

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि जिओ फाइबर से कॉल कैसे करें तो इसमें हम आपको दो तरीकों के बारे में बताएंगे इन तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से जिओ फाइबर से कॉल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं|

पहला तरीका

अगर आपके पास से आपके घर में लैंडलाइन फोन है तो आप डायरेक्ट जिओ राउटर से उसे कनेक्ट कर सकते हैं और इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात अगर आपके घर में लैंडलाइन फोन है तो आप अपने लैंडलाइन फोन को डायरेक्ट आप अपने जिओ फाइबर से कनेक्ट कर सकते हैं |

तथा जिओ फाइबर कॉल का मजा ले सकते हैं और अगर आपके घर में लैंडलाइन फोन नहीं है तो हम आपके लिए दूसरा तरीका लेकर आए हैं तो चलिए दूसरे तरीके के बारे में जानते हैं ।

दूसरा तरीका

दूसरे तरीके में हमने यह बताया है कि अगर आपके पास लैंडलाइन फोन नहीं है अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप एक ऐप है जिसका नाम जिओ कॉल है आप इसे जाकर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तो अगर आप स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो आप जियो कॉल ऐप का प्रयोग करके जिओ फाइबर से कॉल कर सकते हैं ।

Jio Fiber se Call Kaise Kare

जिओ कॉल एप क्या है ?

जिओ कॉल अप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप जिओ फाइबर से कनेक्ट करके फ्री में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान देना होगा कि आप जियो कॉल ऐप का प्रयोग केवल इंडिया में ही कर सकते हैं देखा जाए तो पहले इस ऐप का नाम जिओ 4G वॉइस था लेकिन अब यह जिओ कॉल के नाम से जाना जाता है और बहुत मशहूर है ।

Jio Call App से कॉल कैसे करें ?

अगर आप भी जिओ फाइबर ऐप से कॉल करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्टेप्स के बारे में बताएंगे आप उन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से जिओ फाइबर ऐप से कॉल कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं जिओ फाइबर ऐप से कॉल कैसे करें|

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको जिओ कॉल नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है ।

  • इसके बाद आपने जो जिओ फाइबर का कनेक्शन लिया है उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लेना है ।
  • इसके बाद जब आप जिओ कॉल ऐप को ओपन करते हैं तो आपके सामने तीन option देखने को मिलते है |
  • जो पहला विकल्प आपके सामने आता है वह होता है मोबाइल सिम
  • जो दूसरा विकल्प आपके सामने आता है वह होता है jio-fi और जो तीसरा विकल्प आपके सामने आता है ओवर होता है|
  • आपको जिओ फाइबर वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
  • अब इसके बाद आपको जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है|

जैसे ही आप जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको उस ओटीपी को इस पैनल पर डाल देना होगा |

इससे अब आप नंबर डायल कर सकते हैं और मुफ्त असीमित जिओ फाइबर कॉल का फायदा उठा सकते हैं |

Jio Fiber se Call Kaise Kare

जिओ फाइबर को कहां से बुक करें ?

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि जिओ फाइबर कहां से बुक करें तो आपको जिओ फाइबर को बुक या रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको www.jio.com वेबसाइट पर जाना होगा या आपको माइजियो ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको जिओ फाइबर के पेज पर जाना होगा और आपको फाइबर सर्विस लेनी होगी ।

Jio Fiber se Call Kaise Kare

इसे भी पढ़े :-

क्या जिओ वाईफाई से कॉल करने के लिए चार्ज लगता है ?

नहीं जिओ फाइबर कॉलिंग करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है और आप इससे फ्री में अपने मोबाइल से जिओ फाइबर के द्वारा कॉल कर सकते हैं इस तरीके से आप इंटरनेट चलाने के साथ-साथ वाई-फाई के द्वारा कॉलिंग भी कर पाएंगे और जो आप कॉल करते हैं उसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है ।

Jio Fiber se Call Kaise Kare

Some FAQ About Jio Fiber se Call Kaise Kare

जिओ फाइबर का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है ?

अगर हम बात करें जिओ फाइबर के सबसे सस्ते प्लान के बारे में तो जिओ फाइबर का सबसे सस्ता प्लान 399 का आता है ।

क्या मैं जिओ फाइबर से कॉलिंग कर सकता हूं ?

जी हां आप जियो कॉल ऐप का प्रयोग करके आप जिओ फाइबर से कॉल कर सकते हैं ।

जिओ कॉल एप क्या है और इस्का क्या उपयोग है ?

जिओ कॉल अप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप जिओ फाइबर से कनेक्ट करके फ्री में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं लेकिन आपको यह ध्यान देना होगा कि आप जियो कॉल ऐप का प्रयोग केवल इंडिया में ही कर सकते हैं|

Conclusion – Jio Fiber se Call Kaise Kare

आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि आप जिओ फाइबर से कॉल कैसे कर सकते हैं अगर आपने भी अपने घर में जिओ फाइबर लगवा रखा है और आप उससे कॉल करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तथा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें |

आशा है कि आपको Jio Fiber se Call Kaise Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply