आज के टाइम में हम सभी के पास Smartphone है जिसमें हम इंटरनेट और कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए हम हर महीने अपने नंबर में 200 रुपये या इससे से ऊपर का रिचार्ज करते हैं लेकिन काफी लोगों के पास रिचार्ज करने का पैसा नहीं होता है या फिर कई लोग चाहते हैं कि वह जो इंटरनेट का पैसा ₹200 से ऊपर का हर महीने दे रहे हैं इसी इंटरनेट के माध्यम से कमा कर अपना रिचार्ज खुद से करें |
तो ऐसे में आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि यहां पर मैं आपको बताऊंगा Free Recharge कैसे करे ? अगर आप कोई भी Sim Card यूज करते हो Jio, Airtel, Vi जिसे vodafone-idea पहले कहा जाता था और Bsnl का तो आपको मैं फ्री रिचार्ज करने के कुछ बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिसे आप हुबहू फॉलो करके अपना मोबाइल रिचार्ज फ्री में कर सकते हैं |
Free Recharge कैसे करे ?
अब देखिए यहां पर अगर हमें अपना मोबाइल रिचार्ज कराना होता है तो हम आसपास के Mobile Shop पर जाते हैं जहां पर हम से हमारा नंबर पूछा जाता है और उसके बाद हमारा रिचार्ज हो जाता है आसानी से और आज के डिजिटल युग में हम अपने घर से भी अपना मोबाइल रिचार्ज कर लेते हैं |
बहुत सारे Upi Platform है जिससे हम अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं जैसे Phone Pe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm इत्यादि |
लेकिन जब बात आती है Free Recharge की तो यहां पर हमें इन Apps के माध्यम से रिचार्ज करना तो है लेकिन उसके लिए हमें थोड़ा सा मेहनत करके पैसे कमाने पड़ेंगे जी हां आपने सही सुना अब मैं आपको बताऊंगा कि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए मतलब आप रोज थोड़ा सा इंटरनेट यूज करके इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं और फिर उस कमाए हुए पैसे से आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं |
इंटरनेट की दुनिया में समय-समय पर फ्री रिचार्ज करना या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके आते रहते हैं जिससे हम पैसे कमा कर अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या फिर अपने दिली ख्वाहिश पूरे कर सकते हैं |
पहले फ्री रिचार्ज कैसे होता था ?
पहले के टाइम पर जब मैं अपना रिचार्ज फ्री में करता था तो उस समय मार्केट में बहुत कम Applications थे जो हमें थोड़े से Ads देखने के लिए या फिर कोई App Download करने के लिए पैसे देते थे तो उस टाइम पर मैं Mcent नाम के App से हर महीने 150₹ से ₹200 कमाता था जिससे मैं अपने Uninor( Airtel ) वाले नंबर पर 150 रुपए में 3GB 3G Data उस टाइम पर मिलता था उसे रिचार्ज करता था |
फिर उसके बाद Mcent App बंद हो गया और Mcent की जगह Mcent Browser आ गया और ऐसे ही फिर Earn Talktime नाम का एक एप्लीकेशन आया था जिसमें हमें कुछ गेम खेलने के लिए और नए-नए वीडियो देखने के लिए पैसे मिलते थे |
देखिए मैंने अपने कहानी के जरिए आपको यह बताने की कोशिश की है समय-समय पर अलग-अलग App आते रहते हैं जिसमें हमें पैसे कमाने की Opportunity ढूंढनी पड़ती है वैसे ही कुछ एप्लीकेशन है जिसे आप डाउनलोड करते हैं तो आपको छोटा सा काम करना पड़ेगा उसके बाद आप पैसे कमा लेंगे फिर उस समय वह पैसे से ही आप अपना मोबाइल रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं |
1. Upstox
Upstox एक ऐसा App है जिसके माध्यम से हम Share Market में अपने पैसे को Invest कर सकते हैं और पैसे से पैसा कमा सकते हैं लेकिन यहां पर मैं आपके पैसे से पैसे कमाने के बारे में नहीं बता रहा हूं क्योंकि यह करने के लिए आपके पास शेयर मार्केट का Skill होना चाहिए |
यहां पर Upstox App के बारे में बताने का सिर्फ एक ही मकसद है की देखिए दोस्तों यहां पर Upstox में एक Refer and Earn का Scheme चलता है जिसके माध्यम से आप ₹600 कमा सकते हैं अगर आप Upstox App किसी को डाउनलोड करवाते हैं |
आईये ऑफर के बारे में पूरा विस्तार से समझते हैं देखिए यहां पर जब भी आप अपने Upstox App Open करते हैं तो वहां पर आपको एक Refer and Earn का Section मिलता है जिसमें यहां पर आपको ₹600 दिया जाएगा जब आप अपने दोस्तों को आप Upstox App Download करवाते हैं अपने Refer लिंक से
तो यहां पर आपको ₹400 का कैशबैक तुरंत मिल जाता है जैसे वह अपना Account Create करते हैं और ₹200 तब मिलता है जब आपके फ्रेंड अपना पहला Stock खरीदते है तो आपको बचे हुए ₹200 भी मिल जाएंगे तो है नहीं कि कुल मिलाकर ₹600 आप कमा सकते हैं और यह ₹600 की कीमत है यह समय-समय पर बढ़ता रहता है अभी कुछ समय पहले यही 1200 था हो सकता है जिस टाइम पर आप अपना अकाउंट Upstox में बना रहे हैं उस टाइम पर यह ऑफर हो |
2. Amazon Pay
मुझे लगता है कि आप में से ज्यादातर लोग Amazon Pay Use करते होंगे अगर हां तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि यहां पर आपको एक Refer and Earn का ऑफर मिलता है जिसके जरिए आप ₹75 कमा सकते हैं हर एक बंदे से जो आपके लिंक से Amazon Pay Account बनाता है जैसे ही कोई बंदा आपके Refer Link से Amazon Pay में अकाउंट बनाता है तो आपको ₹75 तब मिलेगा जब वह बंदा अपना पहला Transaction करता है कम से कम 50 रुपए भेजकर
यहां पर दोस्तों मैं आपको यह सारी चीजें ऐसे ही नहीं बता रहा हूं यह सब हमने किया है अपने लिए और मुझे इससे काफी बेहतरीन Income हुई है जिसकी वजह से मैं आपको यह सारी चीजें बता रहा हूं Income Proof के लिए आप ऊपर का Screenshot देख सकते हैं |
3. Google Pay
इसी तरह Google Pay App पर भी Refer and Earn का Offer चलता रहता है जिससे हम समय-समय पर ₹200 तक कमा सकते हैं जब हम अपने Refer Link से किसी को ऐप डाउनलोड करवाते हैं और इसमें तो दोनों पक्ष को फायदा होता है मतलब जब आप अपने फ्रेंड को अपना Refer Link Send करते हैं तो यहां पर आपको भी कुछ Amount मिलेगा और आप जिस भी Friend को Google Pay Download करवाते हैं उसे भी एक छोटा सा Amount मिलेगा |
इस समय Google Pay पर जो ऑफर चल रहा है वह है ₹101 का मतलब आपको ₹101 मिलेगा जब आप अपने किसी फ्रेंड को गूगल पर डाउनलोड करवाते हैं और आपके फ्रेंड को ₹21 मिलेगा तो ऐसे करके आप यहां से भी अपना फ्री में Mobile Recharge कर सकते हैं |
4. Phone Pe
अभी भी Phone Pe में आप Refer and Earn करके पैसा कमा सकते हैं यहां पर आपको ₹100 दिया जाता है जब आप अपने लेकर Link से अपने किसी जान पहचान के लोगों को या फिर किसी को Phone Pe App Download करवाते हैं तो आपको ₹100 दिए जाते हैं |
इसका जो प्रोसेस है वह कुछ इस प्रकार से सबसे पहले आपको अपना Refferal Link अपने दोस्त को भेजना पड़ेगा उसके बाद जब उस लिंक पर क्लिक करके आपका दोस्त Phone Pe App डाउनलोड करता है और उसमें अपना आईडी बनाता है और इसी के साथ ₹100 से ऊपर का एक ट्रांजैक्शन करता है तो आपको पूरे ₹100 Cashback के तौर पर मिल जाएगा और कभी कभी तो वहां पर आपके फ्रेंड को भी कुछ कैशबैक मिल जाता है |
5. Paytm
देखिए यहां पर एक और Upi Application आता है जिसका नाम है Paytm और इसे भी ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर अगर आपका फ्रेंड Paytm App को नहीं इस्तेमाल करता है तो आप Refer and Earn करके यहां भी पैसा कमा सकते हैं यहां पर आपको ₹100 दिया जाता है और आपके फ्रेंड को ₹100 तक दिया जाता है जी हां Paytm के नए Offer के हिसाब से आपको इतना ही रुपए मिलता है जब आप अपने किसी फ्रेंड को Paytm App Download करवाते हैं |
यहां पर भी प्रोसेस बिल्कुल आसान है सबसे पहले आपको Refferal लिंक भेजना पड़ता है अपने फ्रेंड को उसके बाद उस लिंक से वह Paytm App को डाउनलोड करता है और 150₹ रुपए से ऊपर का Money Transfer करता है तो आपको ₹100 दे दिए जाते हैं Paytm के तरफ से Cashback के तौर पर |
Conclusion – Free Recharge कैसे करे ?
उम्मीद है आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी मिली होगी कि Free Recharge कैसे करे ? और भी बहुत कुछ तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और उसी के साथ आप हमारे ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं और यूट्यूब चैनल को भी धन्यवाद |