Airtel me Loan Kaise le ? 2024

स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट हम आपको बताने वाले हैं कि Airtel me Loan Kaise le के बारे में । दोस्तों क्या आपको भी एयरटेल में लोन लेना है और आपको लोन लेने की जानकारिया नहीं पता है ।

क्या आप भी जाना चाहते हैं कि एयरटेल मैं लोन कैसे ले । यदि हां , तो आप बहुत सही जगह पर आये हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एयरटेल के सिम में बैलेंस खत्म हो जाने पर आप लोन कैसे ले सकते हैं ।

Airtel me Loan Kaise le

Airtel में Loan कैसे ले ( Airtel me Loan Kaise le )

दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि कभी हमारे साथ ऐसी भी स्थिति आ जाती हैं कि जैसे की बहुत बार हमारे फोन में बैलेंस नहीं रहता है और बैलेंस न रहने की वजह से इंटरनेट कि भी सुविधा भी नहीं रहती है । पैसा ना होने की वजह से हम रिचार्ज भी नहीं कर पाते हैं इसकी वजह से हमारे बहुत सारे ऐसे महत्वपूर्ण काम रुक भी जाते हैं ।

तो इन सभी स्थितियों से निपटने के लिए हम आपके लिए लोन की सुविधा लेकर आए हैं । परंतु एयरटेल द्वारा लोन लेने के लिए कुछ शर्ते भी हैं इन कुछ शर्तों को मानना अनिवार्य होता है इन सभी शर्तों को करने के बाद आप talktime और internet का लोन आसानी से ले सकते हैं ।

यदि आपके sim में balance नहीं है और आपको Urgent कोई फॉर्म भरना है या फिर किसी से बातें करनी है तो आप तुरंत एयरटेल का टॉकटाइम लोन ले सकते हैं एयरटेल अपने कस्टमर के लिए मुख्य रूप से ₹ 10, ₹ 20, ₹ 30, और ₹ 50 का talk time लोन प्रदान करता हैं |

Airtel में लोन लेने के लिए नंबर कोड ?

Airtel की सिम में लोन लेने के लिए आपके पास दो तरीके उपलब्ध होते हैं –

  1. Talk time Loan
  2. Internet data Loan

यदि आप talk time लोन को लेना चाहते हैं तो आप भी अपने number या USSD code की सहायता से आसानी से लोन ले सकते हैं नीचे हमने आपको अलग-अलग Amount के लोन के लिए उनका नंबर बताया है। 

Rs 10 Airtel Loan USSD Code – *141 *10#

Rs 20 Airtel Loan USSD Code – *150*20#

Airtel की सिम में लोन लेने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

यदि आपको ₹10 का टॉक टाइम लोन लेना है तो सबसे पहले आपको *141 *10# नंबर पर डायल करना होगा |

और यदि आपको ₹20 का टॉकटाइम लोन लेना है तो सबसे पहले आपको *150*20# नंबर पर डायल करना होगा |

यदि आपको 30 या फिर 50 का टॉकटाइम लोन लेना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले *141# नंबर पर डायल करना होगा |इस नंबर को डायल करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें से चुनाव करके आप कितने भी रुपए का लोन ले सकते हैं |

52141 नंबर पर कॉल करके भी आप आसानी से टॉकटाइम लोन ले सकते हैं और आपको यह भी बता दे की आप अधिकतम ₹50 तक का लोन ले सकते हैं |

Airtel सिम से टॉकटाइम लोन लेने के लिए शर्तें ?

दोस्तों यदि आपकी एयरटेल की सिम 3 महीने से ज्यादा पुरानी है तो ही आप लोन ले सकते हैं यदि आपका सिम खरीदे हुए अभी 3 महीने भी नहीं हुआ है तो उस नई सिम से आपको टॉकटाइम लोन नहीं मिलेगा |

और एयरटेल के सिम में लोन आप तभी ले सकते हैं जब तक की आपके पास ₹5 या उससे कम बैलेंस बाकी हो ।

यदि आप ₹10 का लोन लेते हैं तो आप जब भी दोबारा रिचार्ज करते हैं तो आपके खाते से 13 रुपए काट लिए जाते हैं जिसका अर्थ यह है कि आपसे ₹3 अधिक वसूले जाते हैं ।

और एयरटेल की सिम में ₹10 ,₹20, ₹30 तथा ₹50 तक का लोन दिया जाता है ।

Airtel में Internet Data Loan कैसे लेते हैं? [USSD Code & Number]

कई बार गलत वक्त पर इंटरनेट रिचार्ज खत्म होने से हमारे जरूरी काम रुक जाते हैं ऐसी स्थिति में आपको लोन ले लेना चाहिए यदि आप एयरटेल के सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से इंटरनेट डाटा लोन ले सकते हैं इंटरनेट डाटा लोन लेने के लिए आपको इस USSD कोड को मालूम होना चाहिए ।

आप इस USSD कोड पर डायल करके और दिशा निर्देशों का पालन करके डाटा बैलेंस का सकते हैं इसके बाद जब आपके मोबाइल फोन में रिचार्ज हो जाएगा तब आपके मेंन बैलेंस से कुछ पैसे काट लिए जाएंगे ।

Also Read

Some FAQ About Airtel me Loan Kaise le

एयरटेल में लोन लेने के लिए क्या करें ?

एयरटेल में लोन लेने के लिए आपको 141567# कोड को डायल करना होगा जैसे ही आप इस कोड को डायल करेंगे तो आपको एयरटेल से नेटवर्क दिखाई देंगे जिसमें आप अपना इंट्रोडक्शन सकते हैं इसके अलावा आप एयरटेल लोन नंबर 52141 पर डायल कर सकते हैं |

एयरटेल पेमेंट बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?

यदि आप भी एयरटेल पेमेंट्स बैंक से घर बैठे लोन लेना चाहते हैं तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक से लोन ले सकते हैं जो कि आप सभी को ₹50000 से लेकर ₹500000 तक की राशि दी जाती है।

एयरटेल से ₹10 का टॉक टाइम लोन कैसे ले ?

यदि आप भी ₹10 का टॉक टाइम लोन लेना है तो सबसे पहले आपको *141 *10# नंबर पर डायल करना होगा और इसकी को पुरा करके आप ₹10 का टॉक टाइम लोन आसानी से ले सकते है ।

Conclusion – Airtel me Loan Kaise le

आज इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश की है कि आप Airtel me Loan Kaise le अगर आप भी Airtel मे loan लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तथा अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर अवश्य करें ।

आशा है कि आपको Airtel me Loan Kaise le के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply