Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare | एयरटेल प्रीपेड सिम ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें

स्वागत है आपका आजके हमारे नये पोस्ट मे आजके इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले है की Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare

अगर आप भी बाजार मे airtel का सिम खरीदने जा रहे है तो आप मत जाइये यहाँ हम आपको पुरे अच्छे तरीके से बताने वाले है की आप घर बैठे airtel का सिम online कैसे मगा सकते है |

हम यहाँ आपको ऐसा ऑनलाइन तरीका बताएगे जिससे आप घर बैठे airtel का सिम मगा सकते है आपको कही जाने की जरूरत नहीं है इसमें आपको फ्री मे अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलेगा और घर बैठे आपका सिम भी आपके पास आ जाएगा तो चलिए जानते है की Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare

Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare | एयरटेल प्रीपेड सिम ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करें

आज के समय में हम सभी Online Shopping करते है चाहे वो हमारे घर का राशन हो या फिर कपडे सभी ऑनलाइन मिल जाता है और येही नही अब तो आप घर बैठे सिम कार्ड भी आर्डर कर सकते है ऑनलाइन आसानी से तो एयरटेल का प्रीपेड सिम कार्ड ऑनलाइन कैसे करते है अब हम आपको बताते है |

  • Airtel prepaid sim ऑनलाइन आर्डर करने के लिये सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Airtel Official Website लिंक पर click करना होगा |
file 12
  • जैसे ही आप लिंक पर click करेंगे आपके सामने एक popup खुलकर आएगा जिसमे आपसे आपका मोबाइल नंबर और नाम पूछा जाएगा |
  • इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम सही सही भर देना है |
Airtel Prepaid Sim Online Order
  • जैसे ही आप इतना करेंगे आपके सामने एक Otp वाला पेज आ जाएगा अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर otp आएगा उस otp को आपको भर देना है |
Airtel Prepaid Sim Online Order
  • इसके बाद आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे आपसे Address पूछा जाएगा आप वहा चाहे तो अपना करंट Adress या मैन्युअल Address भरकर आगे बढ़ जाना है |
  • इसके बाद आपको अपने city को select कर लेना है जिस जिस city मे airtel का sim कार्ड Availble है उस city की लिस्ट आपको मिल जाएगी उसमे से आप जहाँ भी रहते है उस city को आपको सेलेक्ट कर लेना है |
  • इसके बाद आपको अपने एरिया का सारा address डालकर फील कर देना है इसके बाद आपको अपने एरिया का Pincode डालना है और एरिया का Pincode डालकर Place request पर click कर देना है |
Airtel Prepaid Sim Online Order
  • जैसे ही आप place request पर click करेंगे आपके सामने your request will be received लिखकर आएगा और साथ मे यें भी लिखा रहेगा की आपका sim 24 घंटे के अंदर आपको deliver कर दिया जाएगा |
  • जैसे ही आप इतना process complete करेंगे आपके नंबर पर एक confirmation call आएगा जैसे ही यें कन्फर्मेशन हो जाएगा की यें आपने ही किया है तो agent अगले 24 घंटे के अंदर आपके घर आ जाएगे |
Airtel Prepaid Sim Online Order
  • Agent को आपको अपना आधार कार्ड और एक Alternate mobile नंबर देना है अब वो आपका पूरा digital Kyc करेंगे इसके बाद वो आपका फोटो लेकर जैसे Sim card activate होता है वैसे activate करके आपको sim कार्ड दे देंगे |

Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare
  • इसके बाद आपको agent recharge plans के बारे मे बताएगे और आप जो भी recharge plan select करेंगे वो plan आपके sim मे करके agent आपका sim activate कर देंगे |

इसे भी पढ़े –

Unlimited 5G data वाला plan कौन सा है ? | Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare

अगर आप यहाँ unlimited 5G data use करना चाहते है तो यहां जबसे Airtel Recharge का price high हुआ है तबसे airtel ने यें अपडेट कर दिया है की अगर आप 379 का recharge करेंगे तभी आपको अनलिमिटेड 5G data देखने को मिलेगा |

और आप अनलिमिटेड 5G data का प्रयोग कर पाएगे इसमें अगर आप 379 वाला pack recharge करते है तो आपको 2GB data per day मिल जाएगा और अगर आपके पास 5G smartphone है और आपके एरिया मे 5G नेटवर्क रहता है तो आप अनलिमिटेड 5G data का आनंद ले पाएगे।

क्या Airtel Prepaid Sim Online Order करना safe है??

जी हा अगर आप Airtel prepaid sim online order करते है तो यें पूरी तरीके से safe है और आपको home delivery भी मिल जाती है|

Conclusion – Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare

आजके इस पोस्ट मे हमने आपको बताया की Airtel Prepaid Sim Online Order Kaise Kare तो अगर आपको यें पोस्ट अच्छा लगा और जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply