Angel One Par Account Kaise Banaye 2023

  • Post author:
  • Post published:28/09/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:11/10/2023

हेलो दोस्तों क्या आप भी Angel Broking मैं अकाउंट बनाना चाहते हैं क्या आप भी Angel Broking की ट्रेडिंग सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं |

यदि हां तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि Angel One Par Account Kaise Banaye, Angel Broking अकाउंट खोलने की प्रक्रिया, एंजेल ब्रोकिंग अकाउंट खोलने के शुल्क, Angel Broking अकाउंट खोलने के आवश्यक दस्तावेज

इस हर समस्या का समाधान आज के इस आर्टिकल में दिया जाएगा तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े.।

Angel One Par Account Kaise Banaye

Angel Broking एक फुल-सर्विस स्टॉकब्रोकर है और यह मुंबई में स्थित एक फर्म है जो सेबी के साथ रजिस्टर्ड है। इसके साथ ही यह बीएसई, एनएसई, एनसीडीईएक्स, और एमसीएक्स का सदस्य है।

Angel One Par Account Kaise Banaye
Angel One Par Account Kaise Banaye

Angel Broking का हिस्सा रहते हुए आप विभिन्न सेगमेंट में निवेश कर सकते हैं वह सेगमेंट नीचे दिए गए निम्नलिखित है-

  • कमोडीटी
  • करेंसी
  • आईटीएफ
  • शेर पर लोन
  • म्युचुअल फंड

आपको बता दें कि बहुत सारे ट्रेडर्स ने फार्म द्वारा प्रदान किए गए एप्लीकेशंस के बारे में रिसर्च किया है परंतु वे लोग उन ऐप्स में दिए गए महत्वपूर्ण फीचर और सर्विसेज को अच्छे से समझ नहीं पाए ।

इसीलिए जो हमारे मन में सबसे मुख्य सवाल आता है वह है कि Angel Broking मोबाइल ऐप का उपयोग कैसे करें ।

Angel Broking एप भारत में बहुत ही बेस्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है और सर्विसेज भी प्रदान करता है जैसे कि नीचे दिए कुछ निम्नलिखित है-

  • ट्रेड एंजल ब्रोकिंग
  • एंजेल स्पीड प्रो

Angel Broking एप एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है इसी की वजह से आमतौर पर बहुत सारे ट्रेडर्स द्वारा यह सवाल उठता है रहता है कि Angel Broking Par Account Kaise Banaye

मैं आपको बता दूं कि जी हां Angel Broking के साथ ट्रेडिंग करना सुरक्षित हो गया है । अब हम जानेंगे कि Angel Broking में अकाउंट कैसे बनाएं ।

Download Angel Broking App

यदि आप ट्रेंडिंग करना चाहते हैं तो आपके पास Angel Broking एप के साथ-साथ डीमैट खाता होना आवश्यक है । Angel Broking डिमैट खाता दो प्रकार से खोला जाता है-

  • ऑफलाइन
  • ऑनलाइन

यदि आप भी एंजल ब्रोकिंग एप का खाता खोलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारी को लास्ट तक अवश्य पढ़े-

Offline Angel One Par Account Banaye

अब हम आपको बताएंगे कि Angel Broking एप में Angel One Par Account Kaise Banaye

  • दोस्तों सबसे पहले तो यदि आपको डिमैट अकाउंट खोलना है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज रहना आवश्यक है इसलिए क्योंकि वह आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए आपको Angel Broking की लोकल ब्रांच में जाना होगा ।
  • दोस्तों ऑफलाइन प्रक्रिया मे बहुत ही समय लगता है कभी-कभी बहुत मुश्किल भी हो जाता है यह डीमैट खाता खोलने का एक पुराना तरीका हो गया है ।
  • डीमैट खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद आपका खाता Angel Broking में खोल दिया जाता है ।
  • डीमैट खाते का उपयोग करने के लिए आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ एक वेलकम किट पोस्टमैन के द्वारा आपकी रजिस्टर एड्रेस पर भेजी जाती है आईडी और पासवर्ड के द्वारा आप यह जान सकते हैं की Angel Broking ट्रेड कैसे करें ।

एंजल ब्रोकिंग अकाउंट खोलने के आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको Angel Broking के साथ डीमैट खाता खोलना है तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जो की नीचे दिए गए निम्नलिखित हैं…

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ( वोटर आईडी पासपोर्ट बैंक स्टेटमेंट इत्यादि)
  • A4 साइज लेटेस्ट फोटो
  • कैंसिल चेक

निम्नलिखित दस्तावेजों की मदद से आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं.

Online Angel One Par Account Banaye

अब हम जानेंगे कि Angel One Par Account Kaise Banaye दोस्तों आपको बता दे की इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है इस प्रक्रिया में बहुत ही कम समय लगता है ।

दोस्तों यदि आपको भी ऑनलाइन प्रक्रिया से Angel Broking एप में अकाउंट खुलवाना है तो नीचे दिए गए कुछ आवश्यक बातों को लास्ट तक अवश्य पढ़े –

  • सबसे पहले Angel Broking App डाउनलोड करे |
  • Angel Broking ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया में आपको निम्न फॉर्म भरने होंगे ।
  • जब आप ऑनलाइन खाता खोलने का फॉर्म भर देते हैं तो आपको वह फॉर्म भेजना होता है फार्म भेजने के बाद आपके पास Angel Broking के कार्यकारी का फोन आता है ।
  • उसके बाद आपको नाम और अपना फोन नंबर उसे फॉर्म में भरना होगा ।
  • आप भी Angel Broking एप डाउनलोड करके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के साथ अपने ट्रेड को मैनेज या एग्जीक्यूट कर सकते हैं.
    इस प्रकार आप Angel Broking ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग के लिए आप आसानी से दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं ।

एंजेल ब्रोकिंग अकाउंट खोलने के शुल्क

एंजेल ब्रोकिंग अकाउंट Angel One Par Account Kaise Banaye ओपनिंग की प्रक्रिया के बारे में जानने के बाद अब एंजेल ब्रोकिंग में डीमैट खाते और एंजेल ब्रोकिंग ट्रेडिंग शुल्कों को जानना बहुत जरुरी है

डीमैट ख़ाता खोलने के शुल्क ₹0
डीमैट ख़ाता खोलने के शुल्क₹0
ट्रेडिंग खाते का सालाना संरक्षण खर्चा (AMC)₹0
डीमैट ख़ाते का सालाना संरक्षण खर्चा (AMC)₹450

वार्षिक रखरखाव शुल्क (एएमसी) पहले वर्ष के लिए फ्री हैं, लेकिन ट्रेडर को दूसरे वर्ष से ₹450 तक का भुगतान करना होगा।

अकाउंट खोलने के बाद आपको अलग-अलग सेगमेंट में ट्रेड करने पर और भी कई तरीके के शुल्क देने होते हैं। जोकि वर्तमान समयनुसार निम्नलिखित है –

सेगमेंट क्लासिक इंट्राडे प्लान
इक्विटी डिलीवरी 0.40% 0
इक्विटी इंट्राडे 0.040% ₹20
इक्विटी ऑप्शन ₹20/लॉट ₹20/लॉट
इक्विटी फ्यूचर 0.040% ₹20
कमोडिटी फ्यूचर 0.023% ₹20
इक्विटी ऑप्शन ₹20/लॉट ₹20
करेंसी ऑप्शन 0.020% ₹20
कमोडिटी ऑप्शन ₹20/लॉट ₹20

Angel One Par Account Kaise Banaye

Conclusion – Angel One Par Account Kaise Banaye

हमने आपको बताया कि Angel One Par Account Kaise Banaye हमे उम्मीद है कि इसे पढने के साथ-साथ ही आपने भी Angel One Account बना लिया है

यदि आपने सफलतापूर्वक Angel Broking Account बना ली है तो इस Tutorial को अपने दोस्तों को भेजकर उनकी भी Angel Broking Account जरूर बनवायें|

Read More : Airtel axis bank credit card Kya Hai Hindi

Read More : Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare

आशा है कि आपको Angel One Par Account Kaise Banaye के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply