Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare 2023

  • Post author:
  • Post published:26/09/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:01/11/2023

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पेटीएम बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करते हैं Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare और इसकी प्रक्रिया क्या होती हैं ?

इस अकाउंट को ओपन करने के लिए Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare की पात्रता क्या होनी चाहिए? , Jio Payment Bank Zero Balance Account , Jio Payment Bank Zero Balance Saving Account , How to open Zero Balance Saving Account in Hindi?

इस हर समस्या का समाधान आज के इस आर्टिकल में दिया जाएगा तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े.।

Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare

यदि आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें जिओ पेमेंट्स बैंक -जिओ पेमेंट्स बैंक 2018 में रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा लांच किया गया था |

जिओ पेमेंट्स बैंक एक भारतीय पेमेंट बैंक है जैसे की आदित्य बिरला पेमेंट बैंक, सूर्योदय पेमेंट बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, और एसडीएल पेमेंट बैंक,फिनो पेमेंट्स बैंक,एयरटेल पेमेंट बैंक इत्यादि के जैसे ही यह Jio Payment Bank भी है |

जिओ पेमेंट्स बैंक को आप अपने मोबाइल के द्वारा भी चला सकते हैं |साथ में अगर आप जानना चाहते हैं कि पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं तो आप Paytm Account Kaise Banaye पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare-Jio bank Account Open

यदि आप भी Jio bank Account Open करना चाहते हैं तो आपको एक जिओ का सिम लेना पड़ेगा , जिओ का बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास जिओ का सिम रहना अति आवश्यक है

इतना ही नहीं जिओ का बैंक अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड रहना भी अति आवश्यक है|

जिओ पेमेंट्स बैंक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है इसलिए आपको किसी भी प्रकार की मिनिमम बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती है |

Jio Payment Bank Zero Balance Account – बेनिफिट्स

जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट खुलवाकर आप इसके द्वारा ढेर सारी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जैसे कि बिल भुगतान करना, बैलेंस ट्रांसफर करना, मोबाइल रिचार्ज करना, यूपीआई ट्रांजैक्शन इत्यादि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं |

जिओ पेमेंट्स बैंक की सबसे अच्छी खासियत क्या है कि यदि आप अपने जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट में बैलेंस रखते हैं तो आपका बैंक आपको 4% का इंटरेस्ट रेट भी देता है इसमें कोई भी पेनल्टी चार्ज नहीं लगती है

जिओ पेमेंट्स बैंक देश भर में लगभग 80,000 लोग Jio Payment Bank में अपना अकाउंट खुलवा चुके हैं जिओ पेमेंट्स बैंक की बहुत सारे बेनिफिट्स हैं

जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है-Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare

1). कोई मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट नहीं होती |

2). जब आपको जिओ का अकाउंट ओपन करवाना हो तो आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड अवश्य होना चाहिए |

3). जिओ अकाउंट से आप अपने फोन में इसलिए रिचार्ज कर सकते हैं |

4). इस अकाउंट की मदद से आप अपना बिल पेमेंट इजीली कर सकते हैं |

5). जिओ बैंक अकाउंट में 4% इंटरेस्ट रेट है |

6). जिओ पेमेंट्स बैंक में ऑफर्स और डिस्काउंट भी आते हैं |

7). जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट में कोई पेनाल्टी नहीं लगता |

8). जिओ पेमेंट्स बैंक में 80,000 लोगों से भी ज्यादा लोग अपना अकाउंट ओपन करवा चुके हैं ।

Jio Payment Bank Zero Balance Saving Account… रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स

जिओ पेमेंट्स बैंक ओपन करवाने के लिए कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है –

1). मोबाइल नंबर

2). आधार कार्ड

3). आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक रहना चाहिए

4). और पैन कार्ड नंबर ।

How to open Zero Balance Saving Account in Hindi?

जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट ओपन करना बहुत ही सिंपल होता है तो दोस्तों यदि आप भी जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो यह पोस्ट लास्ट तक अवश्य पढ़े –

Step 1: जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको जिओ एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा |

Step 2 : जिओ एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद उसे एप्लीकेशन को ओपन करें |

Step 3 : अकाउंट ओपन करने के बाद आपके सामने जिओ पेमेंट्स बैंक का डैशबोर्ड आ जाता है

यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है वह मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो |

Step 4 : मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपको चार अंको का M-PIN डालना होगा. उसके बाद यदि आप अपना फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं तो उसको भी ऑन कर दे |

जिओ रिचार्ज करने पर Cahshback कैसे पा सकते है अगर आप इसके बारे me जानकारी चाहते है तो आप Jio recharge Par Cashback Kaise Paye को पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते है |

Step 5 : उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और आगे प्रोसीड पर क्लिक कर देना होगा |

Step 6 : आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा ( उस नंबर पर जो आप जो नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक है ) उस ओटीपी को दाल के Fill करके आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा |

Step 7 : जैसे ही आप अपना आधार ओटीपी वेरीफाई करते हैं वैसे ही आपका पूरा डिटेल आपके सामने आ जाता है जिसे आपको चेक करना होता है |

Step 8 : अपना पूरा डिटेल चेक करने के बाद अब आपके सामने Nominee detail भरने के लिए आता है यदि Nominee detail भरना चाहते हैं तो या फिर नहीं भरना चाहते हैं तो Skip बटन पर क्लिक कर दें |

Step 9 : Skip बटन या  नॉमिनी का डिटेल भरने के बाद आपके सामने टर्म एंड कंडीशंस का पेज आ जाता है जिसे पढ़कर आप सबमिट पर क्लिक ।

Step 10 : आप अकाउंट खोलने में सफल हुए लास्ट में आपके मोबाइल स्क्रीन पर Congratulations आ जाएगा |

Conclusion – Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare

हमने आपको बताया कि Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare हमे उम्मीद है कि इसे पढने के साथ-साथ ही आपने भी Jio Payment Bank Account बना लिया है

यदि आपने सफलतापूर्वक Jio Payment Bank Account बना ली है तो इस Tutorial को अपने दोस्तों को भेजकर उनकी भी Jio Payment Bank Account जरूर बनवायें|

आशा है कि आपको Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply