Paytm Account Kaise Banaye आसानी से 2023

  • Post author:
  • Post published:25/09/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:03/10/2023

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका  technicohimanshu.com में। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Paytm Account Kaise Banaye के बारे मे ।

इस पोस्ट में आपको आसान भाषा में बताया गया है की Paytm Account Kaise Banaye, पेटीएम एप डाउनलोड करें , मोबाइल फोन से खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? तो चलिए इस blog post को जल्दी से शुरू करते हैं।

Paytm Account Kaise Banaye: पूरी जानकारी

दोस्तों आप सभी जानते हैं कि इस मॉडर्न समय में पेटीएम मोबाइल वॉलेट काफी लोकप्रिय रहा है लाखों लोग पेटीएम पर अपना अकाउंट बनाकर उपयोग कर रहे हैं और बहुत ही खुशी-खुशी अपने घर बैठे अपना हर एक काम कर रहे हैं जैसे की अपना बिजली अपना पानी गैस का बिल ऑनलाइन भर रहे हैं |

Paytm Account Kaise Banaye
Paytm Account Kaise Banaye

इतना ही नहीं इसके अलावा भी मोबाइल रिचार्ज ,मूवी ट्रेन ,फ्लाइट आदि की टिकट मोबाइल से ही बुक कर रहे हैं. दोस्तों क्या आप भी पेटीएम मोबाइल वॉलेट का उपयोग करना चाहते हैं

क्या आप भी पेटीएम अकाउंट बनाकर घर बैठे ही अपना बिजली, पानी गैस का बिल, लैंडलाइन फोन बिल, मोबाइल रिचार्ज,मनी ट्रांसफर आदि का पेमेंट अपने मोबाइल से ही करना चाहते हैं ,अपने पेटीएम का उपयोग मोबाइल वॉलेट के रूप में करना चाहते हैं |

Read More :

यदि हां तो आप बहुत ही अच्छी जगह पर आए हैं आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Paytm Account Kaise Banaye और इसका ऑनलाइन use कैसे करते हैं इससे घर बैठे बैठे ही अपना पानी, बिजली, गैस का बिल ऑनलाइन कैसे भरते हैं दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Paytm Account Kaise Banaye

यदि आप पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए गूगल पर सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ट्यूटोरियल आ जाएंगे परंतु ज्यादातर उन सभी ट्यूटोरियल को कंप्यूटर पर बनाया गया है इसीलिए वह सारे ट्यूटोरियल आप सभी को अच्छे से समझ नहीं आते हैं और आप लोगों के लिए अनुपयोगी हो जाते हैं |

Read More : Airtel 5g Unlimited Data Kaise Use Kare

इसलिए हमने इस आर्टिकल को मोबाइल फोन पर ही तैयार किया है यदि आपके अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी पढ़नी है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अवश्य पढ़ें-

मोबाइल फोन से खुद का Paytm Account Kaise Banaye

Step 1- पेटीएम एप डाउनलोड करें

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर पर जाकर Paytm App इंस्टॉल करना होगा.और यदि आप अपने मोबाइल फोन में पेटीएम पहले से इंस्टॉल करके रखे हैं तो आपको पेटीएम एप इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है.|

Download Paytm App

Step 2- पेटीएम ओपन करें

आपका फोन में पेटीएम इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें.ताकि आगे की प्रक्रिया जारी रखी जा सके.|

Step 3- log in पर टैप करें

पेटीएम ओपन हो जाने के बाद आपके सामने लॉगिन टू पेटीएम लिखा हुआ एक ऑप्शन आएगा.लॉगिन टू पेटीएम पर क्लिक करें. |

Untitled design

Step 4- Create a new Account पर क्लिक करें

दोस्तों लोगों पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खोलकर आ जाएगा. उसे पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहले log in और दूसरा Create New Account . यदि आप पहले से ही अकाउंट क्रिएट करके रखे हैं

तो आप log in पर क्लिक करेंगे. और यदि आपने कोई अकाउंट नहीं बनाया है तो आप Create New Account पर क्लिक करें|

Untitled design 1

Step 5- मोबाइल नंबर लिखें

क्रिएट ए न्यू अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीसरा पेज खुल कर आ जाएगा.आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा |आप जिस नंबर से भी पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते हैं उसे नंबर को वहां लिख दे |

उसके बाद उसे नंबर को वेरीफाई किया जाएगा यदि आपका नंबर चालू रहेगा तभी अकाउंट क्रिएट हो सकता है वरना आपका अकाउंट क्रिएट नहीं हो पाएगा नंबर लिखने के बाद Proceed Securely पर क्लिक करें |

Untitled design 2

Step 6- ओटीपी डालें

प्रोसीड सिक्यॉरली पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चौथा पेज open होकर आ जाएगा|

इसके बाद पेटीएम की तरफ से आपने जो मोबाइल नंबर डाला होगा उसे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी ( One time password ) भेजा जाएगा उसे ओटीपी को भरकर log in पर क्लिक करें और आगे बड़े |

Untitled design 3

Step 7- अन्य जानकारी डालें

ओटीपी डालकर log in पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पांचवा पेज open होकर कर आ जाएगा अब आपके बारे में कुछ जानकारियां मांगी जाएगी | जैसे की सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट नेम, लास्ट,नेम डेट ऑफ बर्थ भरना होगा |

इन सभी जानकारी को भरने के बाद Confirm Button पर क्लिक करें |

Step 8- पेटीएम चलाएं

कंफर्म बटन पर क्लिक करते ही आपका पेटीएम अकाउंट बनके तैयार हो जाएगा | अब आपका पेटीएम अकाउंट बनके तैयार हो गया है ।

Step 9- KYC कराएं

दोस्तों आपको बता दें कि पेटीएम का अच्छे ढंग से इस्तेमाल करने के लिए वेरिफिकेशन करना बहुत ही आवश्यक होता है तो आप अपने पेटीएम का वेरिफिकेशन अवश्य कराये ।

FAQPaytm Account Kaise Banaye

Paytm account बनाने के लिए कौन कौन से document चाहिए

Paytm account बनाने के लिये आपके पास pan card, adhar card और आपका bank account आपके mobile number से लिंक होना चाहिए |

Paytm के क्या फायदे है

Paytm payments bank वो सभी सेवाएं प्रदान करता है जो एक bank मे होता है इसमें सभी digital लेन देन निशुल्क है

Paytm चलाने के लिये एटीएम जरूरी है क्या

आप अपने paytm account को बैंक से तभी जोड़ पाएगे जब आपके पास एटीएम कार्ड होगा इसलिए paytm चलाने के लिये एटीएम कार्ड बहुत जरूरी है

Conclusion – Paytm Account Kaise Banaye

हमने आपको बताया कि Paytm Account Kaise Banaye हमे उम्मीद है कि इसे पढने के साथ-साथ ही आपने भी पेटीएम अकाउंट बना लिया है. यदि आपने सफलतापूर्वक अपनी पेटीएम आइडी बन ली है. तो इस Tutorial को अपने दोस्तों को भेजकर उनकी भी Paytm ID जरूर बनवायें|

आशा है कि आपको Paytm Account Kaise Banaye के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply