[₹20 हज़ार / महिना] Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2023

आज की पोस्ट Paytm Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में है जिसमें मैं आपको Paytm APP क्या है , पेटीएम से पैसे कैसे कमाए , पेटीएम अकाउंट बनाकर इसे डाउनलोड करने और इस पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीके के बारे में बताऊंगा |

पेटीएम बहुत ही अच्छी कंपनी है तथा बहुत बड़ी कंपनी है जिसमें रोज कुछ ना कुछ नया ऑफर आते रहते हैं जिसका उपयोग करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं |

पेटीएम ऐप का उपयोग सिर्फ आप पैसे कमाने के लिये ही नही बल्किआप डेली रूटीन में उपयोग होने वाले सामान पेटीएम से खरीद कर अपने कुछ पैसे बचा सकते हैं क्योंकि इसमें हर खरीददारी पर कुछ कैशबैक भी मिलता है ।

इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज डीटीएच ,रिचार्ज बिल पेमेंट , मनी ट्रांसफर जैसे काम घर बैठे करके आप समय बचा सकते हैं और उनसे पैसे भी कमा सकते हैं ।

पेटीएम के सबसे खास बात है इसमें कोई भी पेमेंट करने के लिए किसी थर्ड पार्टी App की जरूरत नहीं होती है इसमें हर प्रकार के सुविधा को घर बैठे मिल जाएगी तो आईए जानते हैं Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

पेटीएम एक Indian Electronic Payment Company है जो आपको ऑनलाइन कई तरह के पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है |

पेटीएम का पूरा नाम Pay Through Mobile होता है इसके नाम से इसके बारे में बहुत कुछ समझ आ जाता है जिसको बनाने वाले विजय शेखर शर्मा है |

यह एक मोबाइल है तथा वेबसाइट भी है जिनका आप किसी एंड्राइड मोबाइल से उपयोग कर सकते हैं सबसे पहले पेटीएम को 2010 में एक ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वेबसाइट के रूप में शुरू किया गया था |

आज के समय में लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर इसका उपयोग करते हैं क्योंकि इसमें पेटीएम पेमेंट बैंक के साथ-साथ पेटीएम वॉलेट की भी सुविधा दी गई है जिससे आप मोबाइल , रिचार्ज टिकट बुकिंग , बिल पेमेंट इत्यादि कर सकते हैं |

आज के समय पेटीएम सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले ऐप में से एक है बल्कि प्ले स्टोर पर टॉप APP में से एक में गिना जाता है आपको यह जानकर कैसा लगा कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
App NamePaytm App: Secure UPI Payment
App CategoryOnline Mobile Payment
FounderVijay Shekhar Sharma
App LanchYear 2010
Head OfficeNoida, U.P.
Overall Rating4.5 / 5 Star
Total Download10 Cr+
App Download Linkयहाँ से डॉउनलोड करे
पैसे कमाने के तरीके11 + तरीके
कितना कमाई (मंथली)लॉखो रूपये+
Paytm Se Paise Kaise Kamaye

यह तो बात हो गई की पेटीएम क्या है अब हम जानेंगे कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Account Banakar Paise Kaise Kamaye

पेटीएम में बहूत तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं इस पोस्ट में हम पेटीएम एप से पैसे कमाने की बात करेंगे तो आईए जानते हैं Paytm Account Banakar Paise Kaise Kamaye

जब आप पेटीएम में पहली बार अकाउंट बनाते हैं तो अकाउंट बनाते टाइम आप ₹100 पेटीएम से कमा सकते हैं |

जिसके लिए आपको हमारे रिफेरल लिंक पर क्लिक करना होगा और हमारे अकाउंट पर ₹1 भेजना होगा ।

इस तरह आप ₹1 खर्च करके ₹100 रियल कैश पा सकते हैं इसके कुछ Term & Condition निम्न है-

  • पेटीएम एप हमारे लिंक से डाउनलोड करना होगा |
  • फिर इसमें अकाउंट बनाकर यूपीआई के जरिए हमारे नंबर पर आपको ₹1 भेजना होगा |
  • यह ₹1 पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद अधिकतम 24 घंटे के अंदर करना है उसके बाद यह ऑफर वैलिड नहीं रहेगा |

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm se Mobile Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

  • पेटीएम ऐप में आप फ्रीचार्ज से भी पैसे कमा सकते हैं जिसमें मोबाइल रिचार्ज , डाटा रिचार्ज और मेट्रो रिचार्ज जैसे कई ऑप्शन मिल जाता है |
  • आपको पेटीएम में हर अलग-अलग रिचार्ज पर अलग-अलग ऑफर मिलते हैं और इन ऑफर के अलावा भी प्रोमो कोड उपयोग करके कैशबैक कमा सकते हैं |
  • इसके अलावा पेटीएम में जो ऑफर होता है उनमें भी ऑफर रिचार्ज पर ₹5 से ₹10 तक कमा सकते हैं |

Paytm Money Transfer Karke Paise Kaise Kamaye

पेटीएममें मनी ट्रांसफर करके भी कमाने का अच्छा तरीका है क्योंकि पेटीएम में यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने पर आपको अच्छे कैशबैक मिलते हैं ।आपको यह जानकर कैसा लगा कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कैसे कमाए ?

  • पेटीएम में भी तमाम ऐसे प्रोडक्ट जो अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे साइट पर मिलते हैं लेकिन शायद आपको फ्लिपकार्ट से खरीदारी पर कैशबैक ना मिलता हो लेकिन पेटीएम में आपको हर प्रोडक्ट के खरीदारी पर पैसे मिलते हैं |
  • पेटीएम की खरीदारी के लिए आपको पेटीएम मॉल ऐप डाउनलोड करना होगा जो प्ले स्टोर पर आसानी से आपको मिल जाएगा जिससे आप अपने घर के सामान खरीद कर भी कुछ पैसे बचा सकते हैं |

पेटीएम गोल्ड में निवेश करके पैसे कैसे कमाए ?

  • पेटीएम गोल्ड में आपको कोई कैशबैक नहीं मिलता है लेकिन पेटीएम गोल्ड से कैशबैक से कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसलिए इसका उपयोग बड़े-बड़े सुनार और अमीर लोग अपने पैसे इन्वेस्ट करने के लिए करते हैं ।
  • इसमें आपको गोल्ड खरीदना होता है और जब गोल्ड के दाम बढ़ जाते हैं तब उस गोल्ड को बेचना होता है और आप जानते होंगे गोल्ड के दाम कितनी तेजी से बढ़ते हैं ।
  • पेटीएम में गोल्ड खरीदने बेचने और खरीदे गोल्ड को रखने के लिए पेटीएम आपको एक गोल्ड अकाउंट भी देता है जिसमें आप जितने दिन चाहे गोल्ड को रख सकते हैं ।

Paytm App ko Refer Karke Paise Kaise Kamaye

पेटीएम में रेफर और अन्य भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है पैसे कमाने का जिसमें आपको ज्यादा कुछ करना भी नहीं है बस अपने पेटीएम अकाउंट का रेफरल लिंक निकालना है उसे अपने दोस्तों को शेयर करना है |

जो कोई भी आपका रिफेरल लिंक से पेटीएम ऐप को डाउनलोड करेगा और अपना पेटीएम अकाउंट बनाकर पहली बार पेमेंट करेगा तो आपको ₹100 मिलते हैं अगर 10 लोग भी रोज आपके Link का उपयोग करें तो आप 1000 रोज कमा सकते हैं |

Referral Link : Click Here

आप यह लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर लिंक्डइन इत्यादि के जरिए एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं |

Use Refferal Code – technicohimanshu

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

पेटीएम की केवाईसी करके पैसे कमाए ?

आज के समय में लाखों लोग पेटीएम की केवाईसी करवाना चाहते हैं ऐसे में आप एक पेटीएम केवाईसी एजेंट बनकर अपना खुद पेटीएम केवाईसी सेंटर खोल सकते हैं और लोगों को पेटीएम अकाउंट की केवाईसी करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

  • इसके लिए आपको पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर केवाईसी सेंटर खोलने के लिए अप्लाई करना होगा जिसके लिए आपको कुछ आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक अकाउंट आदि को डॉक्यूमेंट देना होगा
  • पेटीएम से मंजूरी मिलने के बाद खुद का केवाईसी सेंटर खोल सकते हैं एलोवेरा केवाईसी करके पैसा कमा सकते हैं ।
  • यहां पेटीएम आपको एक केवाईसी करने का ₹300 देता है और साथ में ग्राहक भी आपको कुछ पैसा देते हैं ।

पेटीएम फर्स्ट गेम खेल कर पैसें कमाए ?

पेटीएम ऐप में आपको नीचे एक ऑप्शन मिलता है पेटीएम फर्स्ट गेम जिसमें आपको बहुत तरह गेम मिलती है जिसे खेलकर आप पेटीएम पॉइंट और कैशबैक कमा सकते हैं ।इसके लिए आपको पेटीएम फर्स्ट गेम ऐप को डाउनलोड करना होगा ।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

Conclusion – Paytm Se Paise Kaise Kamaye

आशा है कि आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply