Best Mini UPS For Wifi Router 2023

इस post मे हम आपको बताने वाले हैं की Best Mini UPS For Wifi Router जब भी हम वाई-फाई से काम करते वक्त अचानक ही बिजली चली जाए तो परेशानी हो ही जाती है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए यहां Mini UPS के बारे में जानकरी दी जा रही है इसे WI-FI Router या Modem से कनेक्ट करके पावर सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं। यूजर्स द्वारा भी ये काफी पसंद किये गए हैं जिससे इन्हें अच्छी रेटिंग्स प्राप्त है।

बिजली न रहने पर भी ये वाई-फाई राऊटर को पावर सप्लाई करते हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। Mini UPS को इस्तेमाल करके काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

Best Mini UPS For Wifi Router : कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Best Mini UPS For Wifi Router: यह UPS हाई क्वालिटी वाले होते हैं और इनकी प्राइस रेंज भी काफी कम होती है इसीलिए आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं और बिना किसी रुकावट के वर्क फ्रॉम होम, गेमिंग, वेब सीरीज और मूवीज का फुल मजा ले सकते हैं और आसानी से घर बैठे काम कर सकते हैं |

Best Mini UPS For Wifi Router

Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router Broadband Modem

अब हम बात करने वाले है Oakter Mini UPS for 12V WiFi Router Broadband Modem के बारे मे । दोस्तों इस Mini UPS For WiFi Router में इनबिल्ट करंट, सर्ज और डीप डिस्चार्ज प्रोटेक्शन आता है।

इसमें 4 घंटे तक का पावर बैकअप की भी सुविधा उपलब्ध है और इस वाईफाई राउटर के लिए Mini UPS सभी प्रकार के 12V डीसी वाईफाई राउटर, ब्रॉडबैंड मोडेम, सेट-टॉप बॉक्स और सीसीटीवी कैमरों का समर्थन करता रहता है |

BrandOakter
Model Numbermini ups 12v wi-fi router
Battery Capacity2000MAH
Output Power24 VA
Power Requirement12V DC
Battery TypeLithum ION
Runtime20min to 2hrs
Recharge Time3 Hours
Power Bank for wifi router

Cuzor 12V Best Mini UPS For Wifi Router

Power backup for wifi router :अब हम बात करने वाले है Cuzor 12V Mini ups for WiFi Router Modem के बारे मे ।कॉन्फ्रेंस कॉल पर हों या फिल्में देख रहे हों यूपीएस आपके WIFI Router को हमेशा चालू करके रखता है।

यूपीएस एक इनबिल्ट बैटरी मैनेजमेंट आईसी के साथ आता है जो 100% चार्ज होने पर अपने आप रूप से बिजली बंद कर देता है और यह UPS 1 साल का रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है ।

इतना हि नही आप कॉन्फ्रेंस कॉल पर हों या फिल्में देख रहे हों यूपीएस आपके WIFI Router को हमेशा चालू करके रखता है इसलिए क्योंकि वर्क करते समय आपको कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े ।

BrandCuzor
Model NumberCZ-01A-12
Battery Capacity5200mAH
Output Power24 VA
Power Requirement
12 V
Battery TypeLithum ION
Runtimeup to 4 hrs
Recharge Time3 Hours
Power Bank for wifi router

Zinq 12V WiFi Router and Broadband Modem

Power backup for wifi router: दोस्तों अब हम जानेंगे की Zinq UPS for Router Mini UPS for 12V WiFi Router and Broadband Modem मे आपको बता दे की 4 घंटे तक के बैकअप के साथ आ रहा WI-FI Router BIS प्रमाणित, उपभोक्ता-ग्रेड CE, RoHS प्रमाणित है ।

जिसकी वजह से यह पूरी तरह विश्वसनीय है इतना हि नहीं Mini UPS 12 वोल्ट का है जिसकी खरीदी पर 1 साल की वारंटी भी मिलती है ।

Brand‎Zinq Technologies
Model Number‎ZQ-6600
Battery Capacity5200mAH
Output Power24 VA
Power Requirement12 V
Battery TypeLithum ION
Runtimeup to 4 hrs
Recharge Time3 Hours
Power Bank for wifi router

V-Guard Envibe 12D4 Mini UPS For WI-FI Router

अब हम बात करने वाले है V-Guard Envibe 12D4 Mini UPS For WI-FI Router के बारे मे । प्लग एंड प्ले डिज़ाइन में आ रहा Mini UPS For WiFi Router over-current protection और शॉर्ट सर्किट सुरक्षा जैसी विशेष सुविधाओं के साथ आता है।इस UPS में विश्वसनीय और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलती है।

Brand‎V-Guard
Model NumberEnvibe 12D4 12 V
Battery Capacity2200 mAh
Output Power24 VA
Power Requirement12 V, 2.5 A
Battery TypeLi-ion
Runtime4-5 h
Recharge Time6-8 h
Power Bank for wifi router

Artis AR-MINIDC-3 Best Mini UPS For Wifi Router

Power backup for wifi router :अब हम बात करने वाले है Artis AR-MINIDC-3 Mini UPS for Wi-Fi Router के बारे मे ।कॉम्पैक्ट और लाइटवेट Mini UPS बैटरी लेवल इंडिकेटर के साथ आता है।

इसमें 8 घंटे तक का बैकअप मिलता है। इस UPS को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है। यह यूपीएस light न रहने पर भी wi-fi Router और Modem को Power Supplyकरता है।

Brandartis
Model NumberAR-MINIDC-3 UPS
Battery Capacity8800
Output Power21 W
Power Requirement12 V, 2.5 A
Battery TypeLi-ion
Runtime 8 h
Recharge Time4 h
Power Bank for wifi router

Best Mini UPS For Wifi Router

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|

Conclusion – Best Mini UPS For Wifi Router

आशा है कि आपको Best Mini UPS For Wifi Router के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply