दोस्तों आप अपने फोन का प्रयोग हर जगह करते हैं जैसे कि किसी से फोन पर बात करना या उसे मैसेज भेजना अगर आप अपने फोन की Call History देखना चाहते हैं कि मैंने कहां पर फोन किया है या किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल्स देखना चाहते हैं |
तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि Call Details Kaise Nikale अगर आपको किसी भी नंबर का कॉल डिटेल निकालना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा |
किसी भी नंबर का Call Details Kaise Nikale
आजकल हर कंपनी अपने ग्राहकों को फोन पर बेहतर सुविधाएं देती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी के जरिए मिलने वाली सेवाओं का लाभ उठा सके अगर आप मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो यह विकल्प भी आपके लिए हमेशा खुला है
क्योंकि भारत में जितने भी टेलीकॉम कंपनियां हैं जैसे कि एयरटेल, जिओ या बीएसएनल यह सभी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन call details निकालने की सुविधा देती है ताकि ग्राहक आसानी से call history देख सके |
क्या आप भी किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही आसानी से जिस भी कंपनी का सिम प्रयोग कर रहे हैं तो आपको फोन में कॉल हिस्ट्री का विकल्प मिल जाता है |
जिसके जरिए आप आसानी से किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं |
कॉल डिटेल को निकालना आजकल काफी आसान हो गया है पहले के समय में अगर आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल निकालते थे तो आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब आप अपने मोबाइल के जरिए ही घर बैठे आसानी से call detail निकाल सकते हैं
Airtel की Call Details Kaise Nikale
अगर आप एयरटेल का सिम चलाते हैं तो आप इन तरीकों से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं –
Message के जरिए Call Detail निकालना
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Message App को ओपन करना है फिर आपको Create a New Message पर क्लिक करना है | यहां आपको मैसेज टाइप करना है |
- इसके लिए आपको EPREBILL < space> MONTH NAME YOUR EMAIL ID फॉर्मेट मैं मैसेज टाइप करके 121 नंबर पर SMS भेज देना है |
- अब जिस भी महीने की Call History जानना चाहते हो तो उसके आगे आपको Month लिख देना है |
- जैसे अगर आपको अक्टूबर महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आपके यहां टाइप करना है EPREBILL < space>OCT abcd@gmail.com यह सब टाइप करने के बाद आपको यह मैसेज 121 नंबर पर भेज देना है |
- अब आपके एयरटेल सिम के नंबर पर एक code भेजा जाएगा जिसे आपको कॉपी कर लेना है |
- इसके बाद एयरटेल द्वारा कोड आने के बाद आपको ईमेल आईडी भी भेजी जाएगी यहां पर आप Pdf फाइल को देख सकेंगे |
- इसके बाद आप एयरटेल कॉल डिटेल को देख सकते हैं |
Customer care द्वारा कॉल डिटेल निकाले
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से 121 नंबर डायल करना है इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी को यह बताना है कि आप किस Month की Call Detail को प्राप्त करना चाहते हैं |
जैसे ही आप कस्टमर केयर अधिकारी को यह बताएंगे कि मुझे इस महीने की कॉल डिटेल चाहिए तो उसके बाद आपके फोन पर Call Details की जानकारी भेज दी जाएगी |
Airtel Site द्वारा Call Detail निकाले
- इसके लिए सबसे पहले आपको एयरटेल की Official website पर जाना होगा |
- इसके बाद आपको Login करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
- फिर आपको OTP बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिससे आपको Verify कर लेना है |
- उसके बाद आपको Call history का Option मिलेगा |
- आपको इस Option पर Click करना है |
- अब आपके मोबाइल नंबर टाइप करना है |
- इसके बाद आपको Submit बटन पर Click कर देना है |
- इसके बाद आपको कॉल डिटेल्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी |
Airtel Thanks App द्वारा Call Detail निकाले
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Airtel Thanks App डाउनलोड कर लेना है |
- इस ऐप में आपको ओपन करके अपनी भाषा को चुनना है |
- इसके बाद आपको Signin करना है |
- अब आपको My Airtel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको Transection History बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको सभी लेनदेन और रिचार्ज की जानकारी मिलेगी |
- उसके बाद आपको Modify Option पर क्लिक करना है |
- अब आपको Call history चेक करने के लिए महीने का चयन करना है |
- अब आपके सामने कॉल हिस्ट्री की डिटेल आ जाएगी |
BSNL नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
बीएसएनल नंबर की कॉल डिटेल आप नीचे दिए गए तरीके से निकाल सकते हैं –
BSNL Portal द्वारा Call Details निकाले
- सबसे पहले आपको bsnl web selfcare portal पर जाना होगा |
- इसके बाद आपको अपना बीएसएनल मोबाइल नंबर टाइप करना और इंटर कर देना है |
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा |
- अब आपको ओटीपी डालकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे अब आपको Service के बटन पर क्लिक करना है |
- यहां पर आपको Check my call detail बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी यह जानकारी भरने के बाद कॉल डिटेल्स के बारे में जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी |
SMS द्वारा Bsnl Call Details निकालना
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Message App को ओपन करना है |
- उसके बाद आपको 53733 नंबर टाइप करना है |
- फिर आपको LAST FIVE लिखकर सेंड कर देना है |
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर कॉल डिटेल की जानकारी भेज दी जाएगी |
मोबाइल द्वारा Bsnl Call Details निकाले
- सबसे पहले आपको अपने फोन में BSNL Selfcare App को डाउनलोड कर लेना है |
- फिर आपको इस ऐप को ओपन करना है तथा अपने आप को उसमें लॉगिन कर लेना है |
- फिर आपको Prepaid Information के बटन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको LAST 5 CALL Details के बटन को प्रेस करना है |
- इस बटन को प्रेस करने के बाद आपको कॉल डिटेल की जानकारी मिल जाएगी |
Jio नंबर की Call Details कैसे निकाले ?
अगर आप जियो नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना पड़ेगा –
Jio App से Call Details निकाले
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में jio App को ओपन करें |
- उसके बाद आपको Recharge and Payments के Section में जाकर My Statemnet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको E- mail statement, Download Statement, View statement मे से किसी एक option पर क्लिक करना है | यहां आप 15 दिन या 30 दिन का स्टेटमेंट ले सकते हैं यहां आपको अधिकतम 180 दिनों की कॉल डिटेल्स मिल जाएगी |
- जिओ कॉल डिटेल्स निकालने के लिए अगर आपने View Statement का चयन किया है तो आपको Usage Charges के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपको Data, Voice और Sms के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से आपको voice वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
इस बटन पर क्लिक करने के बाद कॉल डिटेल की पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी |
Customer Care से जिओ नंबर की Call Details निकाले
- सबसे पहले आप jio care नंबर पर 199 पर डायल करें और संपर्क करें |
- इसके बाद आप जिओ केयर से जिओ Call History पाने के लिए बोले |
- अगर आपके पास जिओ का नंबर नहीं है तो फिर अन्य नंबर से जिओ केयर से संपर्क कर सकते हैं इसके लिए यह नंबर है 1800 8899999 डायल करना है |
- आपको इस नंबर पर डायल करना है और आपको फोन पर कस्टमर केयर से Call History के लिए कहना है |
- इसके बाद कॉल हिस्ट्री की पूरी डिटेल्स आपके मोबाइल फोन पर भेज दी जाएगी |
अपने girlfriend की call detail कैसे निकाले ?
अगर आप अपने girlfriend के फोन की call detail निकलना चाहते है तो सबसे पहले आपको देखना है की आपकी girlfriend किस operator के सिम का प्रयोग कर रही है
आपकी girlfriend जिस भी operator के सिम का प्रयोग कर रही होंगी आपको उस operator के सिम का official application download कर लेना है और
उस app मे अपने आप को login कर लेना है उसके बाद आप अपने girlfriend की call detail आसानी से देख सकते है |
Conclusion – Call Details Kaise Nikale
इस Blog Post के अंतर्गत हमने देखा कि Call Details Kaise Nikale और इसके लिए हमने आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया है यह तरीका अलग-अलग हैं और आप उनमें से किसी को चुनकर अपने लाभ की दिशा में कदम रख सकते हैं |
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल सच में पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों , रिश्तेदारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें इस लेख से जुड़े आपका मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके नीचे पूछ सकते हैं धन्यवाद
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!