Jio ki Call Details Kaise Nikale

Jio ki Call Details Kaise Nikale आप अपने जिओ नंबर से जुड़ी सारी कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो आप जिओ कॉल डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकते है तो इस आर्टिकल मे इसी के बारे मे बताऊँगा मजे की बात तो ये है की मैं आपके Jio Number से जुड़ी 6 महीनों की Call Details निकालने के बारे मे बताऊँगा वो भी बहुत आसान तरीकों से बिल्कुल फ्री मे आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं है आप अपने घर बैठे ही Jio Call Details निकाल सकते है |

Jio Sim की Call History मे आपको Outgoing Call Details ही आप देख सकते है वैसे तो jio की details निकालने का तरीका बहुत सारी है लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने वाले है वो है My Jio App से अगर आप मय जिओ एप के बारे मे नहीं जानते है तो हमने उस पर भी एक डिटेल्स लेख लिखा है जो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जरूर से पढ़ लीजिएगा |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

2021 मे जिओ कॉल डिटेल्स निकालने के प्रोसेस मे थोड़ा स बदलाओ हुआ है हम आपको बात दे की जितनी भी टेलीकॉम कॉम्पनीस है जैसे Vodafone Idea जो अब vi बन गया है, Airtel और Bsnl मे से सिर्फ हम Jio Call Details निकाल सकते है और एक बात और चाहे आप जिओ का सिम अपने स्मार्टफोन मे चलाते हो या फिर JIO PHONE मे दोनों के लिए same Process है |

Jio ki Call Details Kaise Nikale

अगर आप Jio Sim चलाते है तो आप अपने स्मार्टफोन या जिओ फोन मे My Jio App Download कर लीजिए ये आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर मिल जाएगा अगर आप पहले से इसे Use करते है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन जो भी लोग पहली बार इसे चलाते है तो उन्हे इसमे Login करना पड़ेगा अपना Jio Mobile Number डालकर उसके बाद आप के उसी नंबर पर OTP आएगा जिसे डालने के बाद आपका अकाउंट मय जिओ एप मे बन जाएगा |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

1)   सबसे पहले आपको अपने My Jio App को ओपन करना है |

2)  तो आपको नीचे के तरफ Data Balance का ऑप्शन मिलेगा तो वहा आपको क्लिक करना है |

my jio app data balance

3)  उसके बाद आपके सामने एक ऐसा इंटरफेस मिलेगा जिसमे आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको calls ऑप्शन पर क्लिक करना है तो वहा पर Recent Call details मतलब आज और कल की कॉल डिटेल्स देखने को मिलेगी |

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel
my jio app call history

4)  लेकिन अगर आपको और भी जादे दिनों की कॉल हिस्ट्री देखनी है तो आपको नीचे आना है और वहा पर आपको ” Do you want to view detailted usage statement “ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |

5)   उसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आपको यह सिलेक्ट करना है की आप किस Date से लेकर कब तक का कॉल डिटेल्स देखना चाहते है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की आप यह पर सिर्फ 6 महीनों तक का ही डिटेल्स देख सकते है और यही नहीं नीचे आपको 3 ऑप्शन मिलेगा |

  • View Statement – अगर आप बस कॉल डिटेल्स देखना चाहते है |
  • Email Statement – अगर आप उसे अपनेमेल id पर मगवाना चाहते है |
  • Download Statement – अगर आप कॉल हिस्ट्री को डाउनलोड करना चाहते है |

तो आपको इन options पर क्लिक करना है चलिये हम आपको View Statement पर क्लिक करके आपको Submitपर क्लिक करना है |

my jio app view statement

6)  फिर उसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको Usage Charges पर क्लिक करना है |

my jio app details

7) उसके बाद आपको Data Voice और Sms  का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको Voice पर और फिर Click Here पर क्लिक करना है |

my jio app view more

8) उसके बाद आपके नंबर से जुड़ी सारी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी की आपने किस दिन किस नंबर पर कितने समय के बीच आपने बात किया था |

my jio app usage details

और एक important बात यह है की जिओ ने अपने incoming call details देना बंद कर दिया है जैसा ही हमने आपको बताया की सारी टेलीकॉम कंपनी ने कॉल डिटेल्स की सर्विस को बंद कर दिया है |

किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

दोस्तों अब बात आती है है की कैसे हम किसी दूसरे के नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले तो ऐसा करने के लिए आपको जैसा मैंने ऊपर के तरफ बताया उसी तरह से करना पड़ेगा आप अपने My Jio App मे जिस किसी का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है आपको उनके नंबर से OTP लेना पड़ेगा तब जाकर आप उनके नंबर से जुड़ी कॉल डिटेल्स देख पाएंगे |

आपने क्या कुछ सीखा – Jio call details kaise nikale

आज हमने Jio call details kaise nikale ( how to get jio call details in hindi ) के बारे मे जाना और बहुत सी Important बातों को भी जानना और यह भी जाना की किसी तरह हम दूसरों के जिओ नंबर के कॉल डिटेल्स को देख सकते है मुझे उम्मीद है आपको पसंद आया होगा तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे सभी facebook और whatsapp groups मे ताकि उन्हे भी इसके बारे मे पता चले और आप हमारे ब्लॉग को Subscribe कर लीजिएगा बगल मे दिए गए bell icon से जिससे जब भी हम कोई नया लेख लिखे तो आपको notification मिल जाए |

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply