दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं Jio Airtel Vodafone Idea Vi के Demo Plan के बारे में तो इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़िए हम इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं |
अगर आप एक Retailer हैं तो आपको पता होगा की डेमो प्लान क्या होता है लेकिन अभी काफी लोगों को नहीं पता डेमो प्लान क्या होता है तो इसलिए मैं इस लेख में आपको Demo Plan क्या है ? Jio Airtel Vi Demo Plan कैसे मिलेगा से जुड़ी सारी बातें बताऊंगा |
Demo Plan Kya Hai – What is Demo Plan
अगर आप कोई भी Sim Card चलाते हैं तो उस सिम कार्ड को चलाने के लिए आपको हर महीने या फिर हर 3 महीने पर तो रिचार्ज करना पड़ता है लेकिन अगर आपके पास Lapu Sim Card है तो आपको रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि कंपनी लापू सिम कार्ड में डेमो प्लान देती है जो कि बिल्कुल फ्री होता है |
डेमो Plan में हमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, कुछ s.m.s. और लगभग 1 महीने की वैलिडिटी के साथ प्लान मिलता है |
आपको यह चीजें जानकर बहुत खुशी हुई होगी की डेमो प्लान में सब कुछ फ्री मिलता है लेकिन क्या आप ने यह जानने की कोशिश की आखिर यह डेमो प्लान कैसे मिलता है |
Demo Plan कैसे मिलता है ?
आइए बात करते हैं कि हमें डेमो प्लान कैसे मिलता है देखिए जितने भी Telecom Operator हैं वह अपने Services को Directly कस्टमर के पास पहुंचा नहीं पाते हैं उसके लिए उन्हें Distributor और Retailer बनाने पड़ते हैं जो उनके सर्विसेस को उनके कस्टमर तक पहुंचाएं तो जो भी डिस्ट्रीब्यूटर या फिर रिटेलर इन टेलीकॉम कंपनी के Services को पहुंचाते है मतलब Sim Activation करना या फिर Lapu Balance बेचना जैसा काम करते हैं उन्हें डेमो प्लान दिया जाता है लेकिन इनमें भी सभी डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर को डेमो प्लान नहीं मिलता है ऐसा क्यों यह हम आगे जानेंगे |
क्यों Demo Plan सभी को नही मिलता ?
Demo Plan सभी को इसलिए नहीं मिलता है क्योंकि सबसे पहली बात डेमो प्लान की Service सिर्फ डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर या फिर Lapu Sim Card Holder को ही दिया जाता है और उनमें से भी जो लोग कंपनी के Target को पूरा करते हैं बस उन्हीं को डेमो प्लान की सर्विस दी जाती है ऐसे बहुत से रिटेलर है जो महीने के अंदर टारगेट को पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें डेमो प्लान नहीं मिलता है |
मुझे पता है अब आप यह सोच रहे होंगे कि भाई Jio Airtel और vodafone-idea Vi के अंदर क्या Target होते हैं डेमो प्लान लेने के लिए चलिए आगे के लेख में मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूं |
Jio Demo Plan
सबसे पहले हम शुरुआत करते हैं Jio Demo Plan से अगर आपके पास जिओ का Lapu Sim Card है और आप अपने लापू सिम कार्ड में डेमो प्लान पाना चाहते हैं तो आपको क्या करना पड़ेगा देखिए जिओ के अंदर क्या है की डेमो प्लान लेने के लिए आपको 1 महीने के अंदर 5 Sim Activation करने होते हैं अगर आप 1 महीने के अंदर 5 mnp activation भी कर लेते हैं तब भी आपको डेमो प्लान मिल जाएगा |
Jio Demo Plan Details
जिओ के डेमो प्लान में आपको मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB डाटा रोज और Daily 100 मैसेज भी मिलेगा पूरे 1 महीने की Validity के साथ जिओ का डेमो प्लान Target पूरा करने के बाद आपके नंबर में अगले महीने 15 तारीख के अंदर डेमो प्लान दे दिया जाता है Company के तरफ से और यह पूरे 1 महीने तक चलता है मतलब जब आपके नंबर पर डेमो प्लान आएगा तब से लेकर पूरे 30 दिनों तक डेमो प्लान आपके नंबर में रहेगा |
Airtel Demo Plan
अब काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि हमारे पास एयरटेल का लापू नंबर है और हमें अपने Airtel Lapu Number में कितना Target पूरा करना होगा तब हमें जाकर डेमो प्लान मिलेगा तो मैं आपको बता दूं आप को Minimum 10 हजार रुपए Airtel Mitra App से रिचार्ज करना है तब जाकर आपको डेमो प्लान मिलेगा इसमें Sim Activation का कोई टारगेट नहीं है आपको सिर्फ और सिर्फ 10 हज़ार रुपये 1 महीने के अंदर Airtel Mitra App के माध्यम से रिचार्ज करना है |
Airtel Demo Plan Details
एयरटेल डेमो प्लान में आपको मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 gb का डाटा रोज लेकिन यहां पर आपको कोई भी s.m.s. नहीं मिलता है यह चीजें अभी हाल ही में अपडेट किया गया है पहले ऐसा नहीं था जब से यहां पर 49 79 और भी जितने छोटे Plans थे उससे एयरटेल ने अपने s.m.s. को हटा दिया है तब से एयरटेल अपने डेमो प्लान से भी s.m.s. को हटा दिया है और एयरटेल के डेमो प्लान की जो Validity होती है वह भी बहुत अजीब है मतलब हमेशा हमें 1 महीने से ज्यादा वैलिडिटी हमें एयरटेल के डेमो प्लान में मिलती है कभी 51 दिनों का सभी 46 दिनों का ऐसे वैलिडिटी हमें हर बार देखने के लिए मिलता है और एयरटेल डेमो प्लान हर महीने 15 तारीख के अंदर आ जाता है |
Vi Demo Plan
अब बात आती है Vodafone idea जो कि अब Vi बन चुका है उसकी तो यहां पर अगर आपके पास भी का Lapu Sim Card है तो आपको 1 महीने के अंदर ₹5000 का Transaction अपने Smart Connect App के माध्यम से करना है तब आपको डेमो प्लान मिलेगा |
Vi Demo Plan Details
वी डेमो प्लान में हमें अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB डाटा Daily 100 s.m.s. रोज मिलता है पूरे 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ और वी का डेमो प्लान हमें हर महीने 5 तारीख को मिल जाता है |
दोस्तों क्या आपके पास लापू सिम कार्ड है अगर हां तो क्या आपको डेमो प्लान हर महीने मिलते हैं आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और दी गई जानकारी वीडियो के जरिए आसानी से समझना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें |
Conclusion
आज हमने आपको Demo Plan क्या है ? Jio Airtel Vi Demo Plan कैसे मिलेगा से जुड़ी सारी जानकारियां इस लेख के अंदर दी उम्मीद है आपको पसंद आया होगा अगर हां तो तुरंत इस Article को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा और हमारे blog को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिए ऐसे लेख पढ़ने के लिए अगर आप टेलीकॉम से जुड़ी ऐसी जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!
Sir hame demo plan ki jarurat please
Sir hame demo plan ko karyrat hai isliye demo plan ke anusar aap se anurodh hai