फ्लिपकार्ट सभी मेंबर के लिए बिग बिलियन डे फेस्टिवल सेल की शुरूआत 24 घंटे पहले यानी 7 अक्टूबर की मध्यरात्रि को हो जाएगी तो इस Post मे हम आपको बताने वाले है कि Flipkart Big Billion Days Sale Offers के बारे मे ।
Flipkart Big Billion Days Sale Offers
दोस्तों फ्लिपकार्ट पर बहोत जल्द ही मेगा सेल शुरू होने वाली है इस बीते दिनों एलान कर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने बताया हैं कि बिग बिलियन डे सेल की शुरूआत 8 अक्टूबर से होगी |
फ्लिपकार्ट अपने प्लस मेंबर के लिए 24 घंटे पहले यानी 7 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही इस फेस्टिवल सेल की शुरूआत कर देगा और हर साल की तरह इस साल भी ग्राहकों को मेगा सेल में भारी डिस्काउंट और ऑफर के साथ स्मार्टफोन, गैजेट्स जैसे कई सामान खरीदने का मौका होगा |
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर बेहतरीन ऑफर के साथ स्मार्टफोन डिटेल भी नजर आने लगे हैं फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान Realme 11x 5G, Infinix Zero 30 5G, Moto G84 5G जैसे तमाम स्मार्टफोन पर छूट मिलने वाली है |
उम्मीद है कि iPhone 14, iPhone 13 और Galaxy S23 Ultra भी भारी छूट के साथ खरीदने का मौका होगा यदि आप भी इसका आनंद उठाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को नीचे तक अवश्य पढ़े-
Flipkart Big Billion Days Sale Bank Offers
दोस्तों मेगा सेल के दौरान ICICI बैंक, एक्सिस , कोटक बैंक जैसे कुछ चुनिंदा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट से खरीदारी पर 10 फीसदी की इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी मिलेगा और खरीदारी के वक्त पेटीएम यूजर के पास यूपीआई और वॉलेट की सुविधा की मदद से ट्रांजेक्शन करके पैसे बचाने का मौका भी होगा |
इसके अलावा, वे फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) या नो-कॉस्ट ईएमआई (no-cost EMI options) विकल्प भी चुन सकते हैं |
फेस्टिव सीजन में Moto Edge 40 Neo पर पैसे बचाने का है मौका
- फेस्टिव सीज़न में मोटोरोला अपने स्मार्टफोन पर बेहद छूट दे रहा है और सबसे खास बात तो यह हैं की कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Moto Edge 40 Neo के दो वेरिएंट क्रमशः 23,000 रुपये और 25,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किए थे |
- फेस्टिव सीजन में सीमित समय के लिए अब मोटोरोला का ये लेटेस्ट फोन क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये के कीमत पर उपलब्ध है इसके अलावा फोन पर इस समय में दिए जा रहे बैंक ऑफर के इस्तेमाल से और भी कम कीमत में Moto Edge 40 Neo को खरीदा जा सकता है |
- बजट रेंज में मोटोरोला के स्मार्टफोन की तलाश कर रहे ग्राहक Moto G54 5G और Moto G84 पर विचार कर सकते हैं Moto G54 5G के बेस वेरिएंट की ओरिजिनल कीमत 15,999 रुपये है लेकिन फेस्टिव सीजन में यह 12,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है |
- इस सीजन में 19,000 रुपये की कीमत वाले Moto G84 फोन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है |
फ्लिपकार्ट पर कब से कब तक रहेगी मेगा सेल
दोस्तों आपको बता दे की 2023 फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरूआत 8 अक्टूबर से होगी और यह फेस्टिव सेल 8 दिनों तक यानी 15 अक्टूबर तक चलेगी उसके बाद बंद हो जाएगी |
सेल के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ मिलेगा आईफोन
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल 2023 के लिए पहले जारी पोस्टर पर ऐपल के प्रीमियम फोन iPhones को दिखाया गया और पोस्टर पर लिखा था कि “आईफोन पर अब तक की सबसे शानदार कीमत” दोस्तों आईफोन लवर्स के लिए फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल बहोत बेहतर है इसलिए क्योंकि इस दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से भारी छूट के साथ आईफोन खरीदने का मौका होता है और यह हर साल दिया जाता है |
पिछले साल की फ्लिपकार्ट के इस मेगा सेल के दौरान iPhone 13 की कीमत 49,900 रुपये की गई थी हालांकि, स्टॉक उपलब्ध होने तक ही पहल करने वाले ख़रीदारों को इस डील का फ़ायदा हुआ और बाकियों को नहीं |
Flipkart Big Billion Days Sale Offers: सेल में इन फोन पर मिलेंगे ऑफर
फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज़ सेल( Flipkart Big Billion Days Sale Offers ) के दौरान सस्ते दाम पर स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का एलान किया है सैमसंग, इनफिनिक्स, रियलमी, रेडमी, मोटो, ओप्पो, वीवो जैसे ब्रांडेड फोन के लिए बेहतर डील का खुलासा हो चुका है |
हालांकि अभी तक फ्लिपकार्ट की ओर से iPhone पर दिए जाने वाले ऑफर का खुलासा नहीं किया गया है अब तक जिन स्मार्टफोन के लिए ऑफल डील्स का एलान हो चुका है आइए उन पर एक नजर डालते हैं
स्मार्टफोन मॉडल | मौजूदा कीमत (रुपये) | पुरानी कीमत (रुपये) |
Samsung Galaxy F13 | 9,199 | 14,199 |
Samsung Galaxy F04 | 6,499 | 11,499 |
Infinix Smart 7 | 5,939 | 9,999 |
Infinix Hot 30i | 9,499 | 11,999 |
Realme 11x 5G | 14,999 | 16,999 |
Redmi Note 12 | 10,799 | 18,999 |
Redmi Note 12 5G | 13,999 | 19,999 |
Moto G32 | 8,999 | 18,999 |
Moto G14 | 8,099 | 12,999 |
Oppo A17K | 7,999 | 10,999 |
Oppo A38 | 12,999 | 16,999 |
POCO M5 | 6,999 | 15,999 |
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है –
- Instagram Se Paise Kaise Kamaye(महीना 50 हजार से ज्यादा) 8 आसान तरीके
- 2023 में Facebook Se Paise Kaise Kamaye -(11+ पैसे कमाने के तरीके)
- [₹1 लाख / महिना] Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023
Conclusion –Flipkart Big Billion Days Sale Offers
आशा है कि आपको Flipkart Big Billion Days Sale Offers के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!