2023 में Facebook Se Paise Kaise Kamaye -(11+ पैसे कमाने के तरीके)

दोस्तों आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि फेसबुक को 500 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर रहे है और बहुत सारे लोग फेसबुक से लाखों रूपये भी कमा रहे है। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है Facebook Se Paise Kaise Kamaye

बहुत सारे लोग इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे है, परन्तु हम आपको बता दे कि फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- Facebook Page, Facebook Ads, FB Marketplace, FB Reels, FB Group, Sponsorship, Affiliate Marketing, Freelancing आदि। आप इन सभी तरीकों से फेसबुक से लाखों रूपये कमा सकते हैं।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye -(11+ पैसे कमाने के तरीके)

दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स है अर्थात फेसबुक के 32.9 करोड़ यूजर्स केवल भारत से है। परन्तु अधिकतर लोग फेसबुक का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए हि करते है। बहुत कम लोग ही जानते है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye

  • Facebook से पैसे कमाने का सबसे Genuine तरीका Facebook Monetization है। मतलब आपको फेसबुक का एक Criteria पूरा करना होगा
  • जिसके बाद आप अपनी वीडियो पर Facebook Ads लगा सकते है। और इसके लिए फेसबुक आपको हजारों डॉलर का भुगतान भी करता है।
  • आपको अपनी फेसबुक वीडियो पर विज्ञापन (Ads) दिखाने के लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट या फेसबुक पेज मोनेटाइज करना होगा।
  • मोनेटाइज करने के लिए आपके पेज या अकाउंट पर 5000 फॉलोअर्स और 60,000 Minutes Views होना अवश्यक हैं |
  • पहले यह Criteria अलग था, मतलब मोनेटाइजेशन के लिए 10,000 Followers और 6,00,000 Minutes Views की जरुरत होती थी। आप इस चीज़ का फायदा उठा सकते है और यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
www.technicohimanshu.com 5 1 1
Facebook Se Paise Kaise Kamaye

इसमें आप Facebook Monetization के अलावा भी अनेक ऐसे बहोत सारे तरिके है जिसकी मदत से घर बैठे पैसे कमा सकते है। जैसे की निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित हैं( Facebook Se Paise Kaise Kamaye )

  • Facebook Page
  • Facebook Reels
  • Facebook Marketplace
  • Facebook Group
  • Affiliate marketing
  • Facebook Ads
  • Freelancing
  • Sponsorship
  • PPD & PPC Websites
  • URL Shortener आदि।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजे क्या है

यदि आप भी जानना चाहते है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज़े होनी आवश्यक हैं जो नीचे दिए गए निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले तो आपका खुद का एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट होना चाहिए।
  • फेसबुक चलाने के लिए आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना अवश्यक हैं ।
  • इसके बाद आपके पास ज्यादा से ज्यादा Targeted Audience होनी चाहिए आपके पास जितने ऑडियंस होंगे उतना ही आपका पैसा ज्यादा बनेगा|
  • एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
  • इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ आपके पास एक बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और UPI App भी होना चाहिए।
  • आपके अंदर काम करने की Creativity होनी चाहिए। यदि आपके अंदर काम करने की क्रिएटिविटी ना रहे तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे|

Facebook से पैसे कमाने के तरीके

अब हम जानेगे Facebook से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे तो चलिये सुरु करते है -Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Page बनाकर पैसे कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों आप फेसबुक पेज बनाकर आसानी से आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है इसलिए क्योंकि फेसबुक पेज के लिए User Reach बहोत ज्यादा है अर्थात आप फेसबुक पेज पर अपना कोई वीडियो जल्दी वायरल कर सकते है।

इसलिए आपको सबसे पहले फेसबुक पेज बनाना होगा, जो काफी आसान है। अगर आप नही जानते कि फेसबुक पेज कैसे बनाए, तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें और अपना फेसबुक पेज आसानी से बनाएं-

  • सबसे पहले आप अपना Facebook open करें।
  • इसके बाद एक प्रोफाइल का ऑप्शन आएगा उस प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद Pages वाले ऑप्शन को चुन ले।
  • ऑप्शन को चुनने के बाद,इसमें आपको सबसे ऊपर “Create” बटन का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें।
  • अब आप Get Started पर क्लिक करें और अपने पेज का नाम दे।
  • अगले स्टेप में कैटेगरी चुनकर “Create” पर क्लिक करना होगा |
  • इसके आपको अपना Goal सेलेक्ट करना होगा और फिर फोटो अपलोड करना होगा ।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको अपने दोस्तो को इंवाइट करना है और फिर अंत में आपका पेज बनकर तैयार हो जाएगा।

Facebook Reels से Bonus Cash कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

  • दोस्तों आजकल के बहुत सारे लोग Facebook Reels देखना काफी पसंद कर रहे है, और फेसबुक रिल्स काफी जल्दी ज्यादा वायरल भी हो रहे है। तो आप भी Facebook Reels की मदद से अपने फेसबुक अकाउंट या पेज पर फॉलोअर्स और Views को बढ़ा सकते हैं।
  • लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट Professional Account में बदलना होगा। इसके बाद आप फेसबुक रिल्स अपलोड करके अपने अकाउंट को मोनेटाइज करना होगा और फिर आप पैसे कमा सकते है।
  • यदि आप Facebook Criteria अच्छी तरीके से पूरा कर लेते है तो उसके बाद आप फेसबुक रिल्स से पैसे कमा सकते है। फेसबुक ने 22 फरवरी 2022 को Facebook Reels Play Bonus का फीचर्स शुरू किया था, जिसके अंदर आप सभी प्रकार Quality Reels Video बनाने वाले क्रिएटर को फेसबुक हर महीने कुछ डॉलर भुगतान करेगा।

Facebook Criteria क्या हैं (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

  • आपके फेसबुक पेज या अकाउंट पर 5,000 फॉलोअर्स होना ।
  • 60 दिनों में अपने वीडियो पर 60,000 Minutes का Views Time लाना ।
  • और इतना हि नई आपके अकाउंट पर कम से कम 5 Reels Videos होने अवश्यक हैं ।

Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों यदि आप कोई भी बिज़नेस या व्यापार करते है तो आप अपने बिज़नेस को Facebook Marketplace की मदद से ऑनलाइन ला सकते है अर्थात आप Facebook Marketplace फीचर की मदद से अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन Facebook Audience को आसानी से बेच सकते है।

यदि आपको नही पता कि Facebook Marketplace पर प्रोडक्ट कैसे बेचते हैं तो नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारी को अवश्य पढ़े और सभी जानकारी को प्राप्त करें|

  • सबसे पहले अपना फेसबुक ओपन करें और उसमें अपना फेसबुक अकाउंट open करें।
  • अब प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और फिर Marketplace वाले विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर एक “Sell” का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें, और Items, Vehicles या Homes for sale or Rent में किसी एक को चुने।
  • उसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की कुछ डिटेल्स और फोटो डालने है। और फिर Publish पर क्लिक करना है।

Facebook Group बनाकर पैसे कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों आप भी फेसबुक पर Whatsapp की तरह ग्रुप बना सकते है और फिर उनके साथ अपने विचारों, भावनाओं और Interest को साझा कर सकते है।

अगर आपके फेसबुक ग्रुप में 10,000 से ज्यादा मेंबर बन जाते है तो आप इससे अच्छी खासी कमाई आसानी से कर सकते है।

फेसबुक ग्रुप बनाने के बाद इससे पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं –

  • Paid Post Publish करके
  • अपना ग्रुप उधार देकर
  • Event Create करके
  • Sponsorship की मदद से
  • URL Shortener की मदद से
  • Cross Promotion करके
  • Premium Group बनाकर चार्ज लेना
  • अपने व्यवसाय के लिए Leads को Generate करके|

Facebook Ads लगाकर पैसे कैसे कमाए (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

  • दोस्तों फेसबुक एक बहुत हि बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके सबसे ज्यादा यूजर्स यानी लगभग 32 करोड़ यूजर्स केवल भारतीय है। अर्थात यह हैं कि आपको फेसबकु पर अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए बहुत हि ज्यादा Customers मिल जाएंगे।
  • और आप फेसबुक पर अपना विज्ञापन या Ads दे सकते है, जिसके हेल्प से आपके प्रोडक्ट की Sales कई गुना अधिक बढ़ जाएगी।
  • पहले फेसबुक पर बड़ी-बड़ी कंपनियां ही विज्ञापन दे सकती थी परन्तु अब वो समय नही है। भले ही आप अपना छोटा बिज़नेस कर रहे हो , परन्तु आप भी Ads दे सकते है।
  • फेसबुक पर Ads देने के लिए आपको कुछ पैसे भी देने होते हैं और फिर एक यूनिक और ओरिजनल Ad बनानी होगी, जो फेसबुक पर दिखाई जाती हैं । दोस्तों बहुत सारे Digital Marketers दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट इसी तरह बेचते है और कमीशन भी लेते हैं ।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

Conclusion –Facebook Se Paise Kaise Kamaye

आशा है कि आपको Facebook Se Paise Kaise Kamaye  के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply