Jio 5g Kaise Activate Kare – Jio 5G को कैसे एक्टिवेट करे 

  • Post author:
  • Post published:26/10/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:26/10/2023

स्वागत है आपका आज के ह्मारे नये Post मे आज के इस Post मे हम बात कर्ने वाले है कि Jio 5g Kaise Activate Kare अगर आप भी अपने फोन में जियो 5G एक्टिवेट करना चाहते हैं तो हम आपको इसके लिए कुछ स्टेप्स के बारे में बताएंगे ।

आपको इन स्टेप को फॉलो करने होंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज के हमारे इस ब्लॉक को Jio 5g Kaise Activate Kare

  • इसके लिए सबसे पहले आपके पास 5G फोन होना अनिवार्य है तभी आप Fast डाटा का आनंद ले सकते हैं |
  • 5G एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सिस्टम में यह जरूर देख लेना है कि आपका सिस्टम पूरी तरीके से अपडेट है या नहीं अगर अपडेट नहीं है तो आपको जो भी लेटेस्ट वर्जन का अपडेट आया होता है आपको अपने फोन को अपडेट कर लेना है ।
  • अगर आप अपने फोन को अपडेट कर लेते हैं तो आपको उसमें 5G का सपोर्ट मिल जाएगा |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले जो आपके जिओ का सिम कार्ड है उसको अपने सिम के पहले स्लॉट में डालना होगा |
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल का सेटिंग को ओपन कर लेना है |
  • मोबाइल सेटिंग में जाने के बाद आपको उसमें मोबाइल नेटवर्क को खोजना है और मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको उसमें प्रेफर्ड नेटवर्क को जाकर 5G ,4G ,3G ,2G ऑटो पर क्लिक कर देना है |

जिओ 5G वेलकम ऑफर कैसे एक्टिवेट करें

अब इस Post मे हम आपको बताने वाले है कि जिओ 5G वेलकम ऑफर कैसे एक्टिवेट करें और आपको कुछ ऐसे Plans के बारे मे बताने वाले है जिन Plans का प्रयोग कर्के आप Unlimited 5G और जिओ 5G वेलकम ऑफर को Activate कर सक्ते है तो चलिये सुरु कर्ते है Jio 5g Kaise Activate Kare के बारे मे ।

Jio 5g Kaise Activate Kare 1 1
Jio 5g Kaise Activate Kare

Jio 239 Plan

अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में 5G का आनंद लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में काम से कम 239 वाला रिचार्ज होना अनिवार्य है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन होती है जिसमें आपको 42 जीबी टोटल डाटा मिल जाता है ।

आप इसका रोजाना हाई स्पीड पर 1.5 जीबी पर दे प्रयोग कर सकते हैं और साथ ही में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल तथा 100 एसएमएस प्रतिदिन मिल जाता है तथा जब भी आप अगर 5G नेटवर्क में जाते हैं तो अगर आपके फोन में 5G कनेक्ट हो जाता है तो आपका जितना मन उतना डाटा प्रयोग कर सकते हैं ।

Pack validity28 days
Total data42 GB
Data at high speed*1.5 GB/day
VoiceUnlimited
SMS100 SMS/day
Jio 5g Kaise Activate Kare

जिओ 61 Plan

जिओ ने हाल ही में 61 रुपए का एक और प्लान लॉन्च किया है तो आईए देखते हैं इस प्लान के बारे में । इसमें अगर आपने 119, 149 , 179 , 199 या फिर 200 रुपए वाला प्लान रिचार्ज कर रखा है तो तो आपके साथ में यह 61 वाला प्लान का रिचार्ज भी कर लेना है ।

इसमें आपको 6GB का डाटा मिल जाएगा तथा अनलिमिटेड 5G मिल जाएगा अगर अपने 239 के ऊपर का कोई भी रिचार्ज कर रखा है या 239 का ही रिचार्ज कर रखा है तो आपको यह 61 वाले प्लान के रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं है |

Pack validityActive Plan
Total data6 GB
Data at high speed*6 GB
Jio 5g Kaise Activate Kare

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|

जिओ 5G वेलकम ऑफर एक्टिवेट करने के तरिके

अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में जिओ वेलकम ऑफर एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स के बारे में बताएंगे जिसको फॉलो करके आप जिओ 5G एक्टिवेट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको जिओ का ऑफिशियल वेबसाइट Jio.com पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आप स्क्रोल करते हुए नीचे आएंगे तो आपको जिओ True 5G या जिओ वेलकम ऑफर लिखा हुआ आएगा उसके नीचे आपको एक्सप्लोर Now पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको डिवाइस 5G रेडी पर क्लिक करना है और वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है ।
  • इसके बाद आपको जनरेटर ओटीपी पर क्लिक करना होगा ।
  • जेनरेट ओटी पर क्लिक करते ही आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिस ओटीपी को आपके यहां Fill कर देना है |
  • ओटीपी डालने के बाद आपको वेरीफाई पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको यह बतायेगा कि आपका डिवाइस 5G रेडी है कि नहीं अगर आपका डिवाइस 5G रेडी होता है तो आपके सामने कंग्रॅजुलेशन योर डिवाइस इज जिओ ट्रू 5G रेडी करके नोटिफिकेशन आ जाएगा ।
  • अगर आप 5G नेटवर्क के अच्छे एरिया में होते हैं तो आप 5G नेटवर्क के फास्ट नेटवर्क का आनंद दे सकते हैं ।

Conclusion –Jio 5g Kaise Activate Kare

आज के इस Post मे हमने Jio 5g Kaise Activate Kare के बारे मे पुरी जानकारी दी है हमने आपको उपर Jio 5g Kaise Activate कर्ने के Best तरिको के बारे मे बताया है ।

आशा है कि आपको Jio 5g Kaise Activate Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply