Mantra MFS 100 Fingerprint device Review

  • Post author:
  • Post published:22/10/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:22/10/2023

आज इस Post मे हम बात कर्ने वाले है कि Mantra MFS 100 Fingerprint device Review के बारे मे तो चलिये जानते है Mantra MFS 100 Fingerprint device Review के बारे मे पुरी जानकारी ।

Mantra MFS 100 Fingerprint device ऑप्टिकल सेंसिंग तकनीक पर आधारित है जो खराब गुणवत्ता वाले फिंगरप्रिंट को कुशलता से पहचानता है ।

Mantra MFS 100 Fingerprint device फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण पहचान और सत्यापन फ़ंक्शन के लिए एक High Quality वाला USB फिंगरप्रिंट सेंसर है ।

Mantra MFS 100 Fingerprint device क्या हैं

 Mantra MFS 100 Fingerprint device Review : Mantra MFS 100 एक फिंगर प्रिंट Device हैं| जोकि आपके बायोमेट्रिक को सत्यापित करती है |

जिसे आप किसी भी सिक्योरिटी फीचर्स के लिए प्रयोग कर सकते हैं Mantra Mfs100 फिंगरप्रिंट डिवाइस का प्रयोग आधार डेटाबेस के सत्यापन के लिए प्रयोग किया जाता है|

technicohimanshu.com 11 1 1 1
Mantra MFS 100 Fingerprint device Review

इसे हम सरल भाषा में EKYC के नाम से जानते हैं अगर आपका कहीं पर भी फिंगरप्रिंट की केवाईसी प्रक्रिया संपन्न होनी हो तो वहां पर आपकी फिंगरप्रिंट डिवाइस की आवश्यकता होती है और ऐसे में आप Mantra Mfs100 फिंगर प्रिंट डिवाइस को उस काम के लिए प्रयोग कर सकते हैं|

Mantra MFS 100 Fingerprint device Review

Mantra MFS 100 Fingerprint पहचान मॉड्यूल के माध्यम से प्रमाणीकरण और पहचान के लिए एक बायोमेट्रिक डिवाइस है जिसमें फिंगरप्रिंट रीडर के आधार पर बेहतर निष्पादन करता है ।

फ़िंगरप्रिंट रीडर या स्कैनर पासवर्ड को याद रखने की तुलना में सुरक्षा के लिए डिवाइस का उपयोग करने के लिए बहुत सुरक्षित और आसान है और इसे ध्यान में रखना मुश्किल है ।

Untitled design 26 1
Mantra MFS 100 Fingerprint device

Mantra MFS 100 Fingerprint के माध्यम से सत्यापन, पहचान और प्रमाणीकरण कार्यों के लिए हमारे बायोमेट्रिक सॉफ़्टवेयर के साथ यूएसबी फ़िंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग करना कम्प्यूटरीकृत पासवर्ड की तरह कार्य कर सकता है जिसे गलत, अनदेखा या चोरी नहीं किया जा सकता है ।

 Mantra MFS 100 Fingerprint device Review : Mantra MFS 100 Fingerprint हार्ड ऑप्टिकल सेंसर से बना है जो खरोंच, प्रभाव, कंपन और इलेक्ट्रोस्टैटिक सदमे के लिए प्रतिरोधी है ।

BrandMANTRA
Model NumberMFS 100 BIOMETRIC PORTABLE SCANNER
LCDYes
LCD Resolution500DPI
Scratch ProofYes
Multiple LanguagesNo
Identification MethodFingerprint
Fingerprint Capacity10000000
Power RequirementUSB
Model NameMantra MFS 100
Mantra MFS 100 Fingerprint device Review

Mantra MFS 100 Fingerprint device के Specifications

अब हम बात करने वाले है Mantra MFS 100 Fingerprint device के Specifications के बारे मे तो चलिये सुरु करते है –

  • प्लग और प्ले यूएसबी 2.0 उच्च गति इंटरफ़ेस कई उपकरणों को संभालने का समर्थन करता है।
  • 500 डीपीआई ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रैच फ्री सेंसर सतह मिल्ती है ।
  • विंडोज 7,8,10, विंडोज विस्टा, विंडोज 2000, विंडोज सर्वर 2003/2007/2008, लिनक्स, विंडोज एमई, विंडोज 98 एसई एसडीके, लाइब्रेरी ज़ और ड्राइवर्स उपरोक्त सभी प्लेटफार्मों पर समर्थन करता है।

Mantra MFS 100 Fingerprint device price

अब हम बात करने वाले है Mantra MFS 100 Fingerprint device के price के बारे मे तो Mantra MFS 100 Fingerprint device की price 1,999 रुपये है ।

Mantra MFS 100 Customer Care Number

अगर आप भी Mantra MFS 100 Customer Care Number के बारे मे जानना चाह्ते है तो Mantra MFS 100 Customer Care Number +91-79-49068000 इस Number पर आप फोन कर्के Mantra Support Team से बात कर सक्ते है

अगर आप Mantra MFS 100 Customer Care से mail की सहायता से बात करना चाह्ते है तो servico@mantratec.com पर मेल करके आप Mantra Support Team से बात कर सक्ते है ।

Mantra MFS 100 Rd service installation

Mantra MFS 100 Fingerprint device Review : Mantra MFS 100 Rd service इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको Mantra MFS100 Device के 2 Driver Mantra MFS100 RD Service और MFS100 Client Service को डाउनलोड करना होगा | हम आगे स्टेप वाइज जानेंगे कि हम इसको इंस्टॉल कैसे करेंगे-

  • फिंगरप्रिंट डिवाइस को चलाने के लिए तीन चीज की जरूरत पड़ती है हम उनकी पूरी जानकरी देंगे, ये आपका कंप्यूटर mantra rd service install windows 7/ windows 10 सभी मे वर्क करता है।
  • Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस में Mantra MFS 100 Rd service डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप Mantra के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे |
  • जहां आपको इसके सारे सॉफ्टवेयर ड्राइवर मिल जाएंगे हम आपके यहां पर सभी सॉफ्टवेयर ड्राइवर की लिंक भी दे रहे हैं
    जिससे आप आसानी से Mantra फिंगरप्रिंट डिवाइस का ड्राइवर डाउनलोड कर सकेंगे |
  • लिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी |
  • यहां से आपको अपने कंप्यूटर में Mantra डिवाइस इंस्टॉल कर लेना है |
  • अगर आपका कंप्यूटर विंडोज एक्सपी को सपोर्ट करता है तो आपको यहां से Xp,7,8,10 के ड्राइवर डाउनलोड कर लेने हैं|
  • जब यह दोनों ड्राइवर आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाए तो दोनों ड्राइवर को कॉपी करके एक सुरक्षित लोकेशन पर पेस्ट कर लें |
    इसके बाद सबसे पहले आप MFS100 Client Service  को ओपन करें |
  • इसके बाद उसे पर राइट क्लिक Run As Administrator पर क्लिक करें |
  • इसके बाद सेटअप को रन कर दें |
  • यह तीनों सॉफ्टवेयर जब सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाए |
  • इंस्टॉल होने के बाद आपको अपना सिस्टम को रीस्टार्ट कर देना है |
  • जैसे ही आपका कंप्यूटर स्टार्ट हो जाए उसे समय आपको अपने डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट कर देना है |
  • जैसे ही आपका कंप्यूटर ऑन होगा आपकी Mantra MFS100 Device  इंस्टॉल हो जाएगी इंस्टॉल होने के बाद RD Service Mantra पर भी अपने आप Registered हो जाएगी |
  • इस तरीके से आप आसानी से अपने डिवाइस की सेटिंग करके Mantra MFS100 Device install कर सकते हैं |
Artical Name Mantra MFS 100 Rd service installation
ServiceOnline / Offline
Mantra Mfs100 Device DriverLink Here
WebsiteLink Here
Mantra MFS 100 Fingerprint device Review

Mantra MFS 100 Rd service के Specifications

Fingerprint SensorOptical(scratch free sensor surface)
Resolution500 DPI/256 gray
Sensing Area15×17 mm
InterfaceUSB 2.0 High speed/Full speed, Plug & Play
Operation Temperature0-50°C
StandardsANSI-378, ISO19794-2

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|

Conclusion –Mantra MFS 100 Fingerprint device Review

आशा है कि आपको Mantra MFS 100 Fingerprint device Review के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply