Jio Bharat B1 4g Mobile-JioPay (UPI), 2.4 इंच बड़ा डिस्प्ले, शक्तिशाली 2000mAh बैटरी, डिजिटल कैमरा

  • Post author:
  • Post published:15/10/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:15/10/2023

आज के इस Post मे हम आप्को बताने वाले है कि Jio Bharat B1 4g Mobile के बारे मे तो चलिये इस post को बिना देर किये सुरु करते है ।

Jio Bharat B1 4g Mobile

जियो Users के लिए खुशखबरी जियो ने अपनी भारत सीरीज के तहत एक नया 4G फोन लॉन्च किया है जिसका नाम जिओ Bharat B1 है इस फोन की कीमत 1299 है आप इससे आसानी से यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं ।

technicohimanshu.com 8 1 1

जिओ ने यह जो नया वर्जन लॉन्च किया जिसका नाम जिओ Bharat B1 है नया फोन बाजार में पहले से मौजूद जिओ भारत B2 और K1 कार्बन मॉडल का थोड़ा एडवांस वर्जन है फोन को कंपनी की वेबसाइट पर जिओ भारत जीवन सीरीज के नाम से लिस्ट किया गया है |

टेलीकॉम सर्विसेज के अलावा जिओ बाजार में सस्ते फोन पेश करने के लिए पॉपुलर है बता दे की है थोड़ी बड़ी स्क्रीन वाला एक बेसिक 4G फोन है चलिए अब जिओ के नए फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं ।

Jio Bharat B1 4g Mobile की कीमत और खासियत

जिओ के ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक जिओ Bharat B1 4g Mobile सीरीज की कीमत 1299 है यह जिओ का सस्ता 4G फोन है जिसमें 2.4 इंच की स्क्रीन और 2000 एम की बैटरी है जो इसे थोड़ा बेहतर सेगमेंट में रखती है ।

नया जिओ Bharat B1 4g Mobile अपने पिछले वेरिएंट की तुलना में अपनी स्क्रीन और बैट्री कैपेसिटी में केवल इंप्रूवमेंट पेश करता है और कोई बड़ा बदलाव नहीं करता है प्रोडक्ट इमेज से पता चलता है कि फोन में एक कैमरा भी है लेकिन फिलहाल कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।

Jio Bharat B1 4g Mobile में प्रीइंस्टॉल मिलेंगे जिओ एप्स

फोन अन्य मॉडलों की तरह जियो ऐप्स के साथ आता है क्योंकि जिओ का दावा है कि यूजर्स मूवी ,वीडियो और स्पोर्त्स हाईलाइट का आनंद ले सकते हैं नया फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है इसेमे यूपीआई पेमेंट के लिए जिओ प्रोग्राम भी दिया गया है ।

वेबसाइट के मुताबिक जिओ के प्रीइंस्टॉल्ड एप के साथ फोन शामिल है और जिओ भारत फोन में नॉन जिओ सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है फिलहाल जिओ Bharat B1 4g Mobile ब्लैक कलर में उपलब्ध है ।

कुल मिलाकर जिओ Bharat B1 4g Mobile सीरीज एक बेसिक 4G फोन है जिसमें पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी बड़ी स्क्रीन और बैटरी है ।

Jio Bharat B1 4g Mobile Buy ऑनलाइन

अगर आप इस फोन को Amazon से खरीदना चाहते हैं तो यहां नीचे लिंक आपको दिया गया है और कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है |

ब्रांड:Jio
मॉडल का नाम:जिओ Bharat B1
मॉडल का नाम:Unlocked
ऑपरेटिंग सिस्टम:थ्रेडएक्स आरटीओएस
सेलुलर तकनीक: 4G
price1,299
Buy LinkLink Here
Untitled design 24

Jio Bharat B1 4g Mobile Specifications

  • 4G डिजिटल लाइफ -क्रिस्टल क्लियर वॉयस, अनलिमिटेड कॉल का आनंद लें ।
  • 2.4 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ JioCinema पर ब्लॉकबस्टर मूवीज़, वीडियो और स्पोर्ट हाइलाइट्स देखें ।
  • JioSaavn पर कई भाषाओं में 8 करोड़ से अधिक गाने सुनें ।
  • JioPay पर UPI भुगतान भेजें और प्राप्त करें ।
  • सर्वश्रेष्ठ यादों को पकड़ने के लिए डिजिटल कैमरा ।
  • डिवाइस केवल Jio सिम कार्ड के साथ काम करेगा ।

Jio Bharat B1 4g Mobile रिचार्ज प्लान

अब हम इस फोन के कुछ रिचार्ज प्लान के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं जिओ Bharat B1 4g Mobile रिचार्ज प्लान के बारे मे ।

Jio Bharat B1 4g Mobile रुपीस 123 रिचार्ज

जिओ भारत 123 रुपए के जियो भारत प्लान के तहत 14gb डाटा ( प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा ) के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है यह प्लान 28 दिनों के लिए valid होता है ।

Jio Bharat B1 4g Mobile रुपीस 1234 रिचार्ज प्लान

यह एक वार्षिक योजना है और अन्य ऑपरेटर की तुलना में उपयोगकर्ता को 70% तक बचत करने का दावा करती है 1234 में आपको एक साल के लिए कुल 168 जीबी डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिल जाती है ।

Jio Bharat B1 4g Mobile launch Date

Jio भारत B1 को भारत में गुरुवार, 12 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था | कीपैड वाला फीचर फोन देश में आधिकारिक Jio वेबसाइट और Amazon के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

फोन को सिंगल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले, 2,000mAh की बैटरी और 128GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी है। इसमें JioCinema जैसे ऐप्स भी पहले से इंस्टॉल आते हैं |

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|

Conclusion –जिओ Bharat B1 4g Mobile

आशा है कि आपको जिओ Bharat B1 4g Mobile और जिओ Bharat B1 4g Mobile Buy ऑनलाइन , जिओ Bharat B1 4g Mobile रिचार्ज प्लान के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply