Ola me Car Kaise Lagaye पूरी जानकारी 2023

  • Post author:
  • Post published:14/10/2023
  • Post category:How To
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:01/11/2023

आज हम जानेगे की Ola me Car Kaise Lagaye और Ola Me Car Lagane Ke फायदे ,ओला में गाड़ी लगाने के लिए क्या करना पड़ता है?, ओला प्रति किलोमीटर रेट इस आर्टिकल मे आपको यह बताएंगे कि हम अपनी गाड़ी को अच्छी जगह कहां पर लगा सकते हैं ।

दोस्तों आपको तो पता हि हैं की आज के वक़्त में Car एवं Taxi की बात की जाए तो Ola का नाम सबसे पहले आ रहा है इसलिए क्यूंकि यही एक ऐसा ola हैं जो सबसे Affordable रेंट Car सर्विस की सुविधाएं उपलब्ध कराते है ।

Ola me Car Kaise Lagaye

Ola me Car Kaise Lagaye : OLA मे Car लगाने के लिये आपको निम्न Steps को Follow करना होगा –

Ola me Car Kaise Lagaye
  • ओला में गाड़ी लगाने के लिए सबसे पहले आपको olacabs.com पर जाना होगा ।
  • olacabs.com पर जाने के बाद आपको इसके मिलने में जाकर ड्राइव भी ओला पर क्लिक करना होगा ।
  • ड्राइव की ओला पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा उसने पेज पर सबसे नीचे आपके सामने Attach my car का ऑप्शन आएगा, उसे Attach my Car पर क्लिक करें ।
  • Attach my car ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर अपनी सिटी चुने और समेत बटन पर क्लिक कर दें ।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद ओला की तरफ से आपको एक कॉल आएगा और आपकी गाड़ी लगाने के लिए जानकारी मिलेगी ।
  • यदि आप गाड़ी को खुद ओला में लगाकर चलते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है ।
  • और यदि गाड़ी आपका आपका ड्राइवर चलाएगा और आप नहीं तो आपकी गाड़ी का एक टैक्सी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है ।
  • और यदि आप सिर्फ अपनी गाड़ी ओला में लगाना चाहते हैं और ड्राइवर ओला की तरफ से चाहते हैं तो आपको ओला में गाड़ी लगाना चाहते हैं तो आपके पास एक टैक्सी नंबर प्लेट वाली गाड़ी होना आवश्यक है ।
  • एक बात ध्यान रहे की ओला में चलने वाली गाड़ी का इंश्योरेंस होना अनिवार्य है और यदि वह खत्म होने वाला है तो आपको ओला में गाड़ी लगाने से पहले नया इंश्योरेंस लेना और अपडेट करना होगा ।
  • यदि आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप कॉल पर ही ओला कंपनी को बता सकते हैं कि वे आपका एक अकाउंट बनाएं उसके बाद आपकी ओला में गाड़ी लग जाएगी ।

Ola Me Apni Car Kaise लगाए

Ola me Car Kaise Lagaye : यदि आपको भी अपनी कर ओला में लगानी है तो इस पोस्ट को लास्ट तक अवश्य पढ़े-

  • अपनी कार OlA में लगाने के लिए सबसे पहले आपको partners.com पर जाना होगा |
  • partners.com पर जाने के के बाद आपके सामने drive with ola का ऑप्शन आएगा drive with ola ऑप्शन पर क्लिक करें
  • drive with ola पर क्लिक करने के बाद आपको कैप्स ड्राइवर के फॉर्म को भरना होगा और उसने अपना फुल नाम लिखना होगा |
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना होगा और शहर चुनकर सबमिट पर क्लिक कर देना होगा सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके पास ओला का कस्टमर केयर आपको कॉल करेगा और वह आपकी कर को ओला में लगा देगा |
  • आपके पास कार का रजिस्ट्रेशन आपके नाम पर होना चाहिए कार का रजिस्ट्रेशन आपका नाम होना अनिवार्य है |
  • और आपकी कार का टैक्सी नंबर प्लेट पीले कलर वाला होना चाहिए ।
  • आपके पास एक चार पहिया लाइसेंस भी होना चाहिए ।
  • और कार का खुद का इंश्योरेंस होना चाहिए साथ ही POC सर्टिफिकेट भी होना चाहिए ।
  • इन सभी की मदद से आप अपनी कार ओला में लगा सकते हैं और चला कर पैसे भी कमा सकते हैं ।

Ola Me Car Lagane Ke फायदे

Ola me Car Kaise Lagaye : OLA मे Car लगाने के निम्न फायदे है-

Trip Commission

स्टेप कमीशन में ट्रिप कमीशन ओला अपने ऑन डिमांड अप के जरिए पूरी की गई ट्रिप से वसूलते हैं ।

Total time of travel

सवारी के समय की गणना ओला द्वारा किया जाता है और मिनटों के लिए भी शुल्क ली जाती है और इतना ही नहीं ओला कंपनी वाले अपने ग्राहकों के लिए कुछ मुफ्त मिनट भी प्रदान करते हैं ।

Cost per KM

Ola me Car Kaise Lagaye : यह charge शुरुआती दुरी की किराए के अलावा तय की गई दूरी के हिसाब से चार्ज होता है ।

Demand for Cabs

कैब की मांग की रेट पर बहुत खास असर पड़ता है जैसे कि ओला आमतौर पर प्रति किलोमीटर यात्री की लागत बढ़ा देती है यही Cabकी अधिक मांग होने पर ओला उच्च व्यावसायिक राज्य व्यवस्था उत्पन्न करता है ।

Fare for waiting time

Ola me Car Kaise Lagaye: यह चार्ज तब किया जाता है जब ड्राइवर को ग्राहकों के लिए इंतजार करना पड़ता है ।

Peak time fare

Peak time fare का मतलब यह है व्यस्त समय के दौरान शुल्क अलग-अलग होते हैं और यह आपके द्वारा चुनी गई वहां श्रेणी पर भी निर्भर करता है ।

Scheduled ride fare

बाद में उपयोग के लिए निर्धारित सभी सवारी के लिए अग्रिम शुल्क भी ली जाती है ।

Ola Service tax

Ola Service tax अंतिम किराए पर लगाई जाती है ।

Ola Access fees

Ola Access fees तब लगाया जाता है जब ऑटो की सवारी के लिए सवारियों को बैठ जाता है और उनसे शुल्क मांगी जाती है ।

ओला में गाड़ी लगाने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ola me Car Kaise Lagaye : ओला में गाड़ी लगाने के लिए आपके पास वैलिड कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस (येलो बैज), आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डिटेल्स (कैंसल्ड चेक/पासबुक), फोन नंबर, पर्मानेंट और करेंट एड्रेस प्रुफ होना जरूरी है ।

ओला प्रति किलोमीटर रेट

Ola me Car Kaise Lagaye : ओला में Mini Category में अब तक 18 KM तक प्रति KM 9.5 रुपये का रेट था। अब इसे बढ़ाकर 10.5 KM प्रति KM कर दिया गया है।

 18 KM के बाद रेट 11.80 पैसे प्रति KM था जिसे अब 12.60 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह प्राइम कैटगरी में पहले 15 KM तक रेट 12 रुपये प्रति KM था जो अब 13.1 रुपये कर दिया गया है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है|

Conclusion –Ola me Car Kaise Lagaye

आशा है कि आपको Ola me Car Kaise Lagaye और ओला में गाड़ी लगाने के लिए क्या करना पड़ता है?, ओला प्रति किलोमीटर रेट के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply