Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare 2023

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो Prepaid Sim सिम का इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं लेकिन इनमें से कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Postpaid Sim इस्तेमाल करना काफी अच्छा लगता है|

चलिए अब हम जानते हैं कि कैसे हम prepaid सिम को postpaid में बदले, पोस्टपेड सिम लेते समय क्या-क्या जरूरी बातें हैं आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देना पड़ता है जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो कहने का मतलब यह है कि इनमें से आप किसी एक document का इस्तेमाल करके अपने Prepaid Sim को Postpaid मे Convert कर सकते है| तो चलिए अब बारी बारी से जानते हैं कि Jio, Airtel और Vi के बारे मे

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare

अगर आप भी Jio prepaid to postpaid sim में कराना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी Jio, Airtel, Vi, BSNL के स्टोर पर जाकर आसानी से postpaid sim card ले सकते हैं यानी prepaid to postpaid आसानी से करा सकते हैं| इसके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है उसके बाद Jio, Airtel, Vi, BSNL के agent द्वारा prepaid to postpaid हमारे सिम कार्ड हो कर दिया जाता है और कुछ समय के बाद आपका सिम कार्ड postpaid sim में हो जाता है|

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare पूरी जानकारी

अगर आप भी अपना जिओ सिम कार्ड पोस्टपेड में कराना चाहते हैं तो हम ऑनलाइन तरीके से अपने Jio Sim Prepaid to Postpaid में आसानी से बदल सकते हैं आइए जानते हैं कि ऑनलाइन से पोस्टपेड सिम कार्ड लेने का तरीका क्या है|

  • सबसे पहले हमें Jio Official Website पर जाना होगा or आप My JIO App और Get a Jio SIM के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare
How To Convert Jio Prepaid To Postpaid
  • अब हमारे सामने दो विकल्प देखने को मिलेंगे पहला New number और दूसरा Port to Jio  इन दोनों में से किसी एक पर क्लिक करना है.
How To Convert Jio Prepaid To Postpaid
How To Convert Jio Prepaid To Postpaid

जिसके बाद हमारे सामने दो विकल्प आयगे Prepaid SIM और Postpaid SIM जिसमे हमें Postpaid SIM पर क्लिक कर देना है.

How To Convert Jio Prepaid To Postpaid
How To Convert Jio Prepaid To Postpaid
  • सिम कार्ड की home delivery लेने के लिए हमें अपना पूरा Address या पता भरना है जिसके बाद Submit Port to Jio Request पर क्लिक करना है.
  • jio landline address 2
  • jio postpaid sim home delivery 1

यह सारी प्रक्रिया होने के बाद 1 से 2 दिन के बाद Jio executive हमारे घर आएंगे और हमारे डॉक्यूमेंट देखेंगे जो पोस्टपेड सिम में दिया गया था जिसके बाद हमारा सिम कार्ड 24 hours के अंदर activate हो जाएगा।

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare

Jio Mobile Postpaid Plans

Reliance Jio Mobile Postpaid Plans की बात की जाए तो इसमें हमें कई सारे प्लान देखने को मिल जाते हैं जिसे रिलायंस जियो ने दो भागों में बाटा है पहला JioPostPaid Plus Plans और दूसरा Regular plans.

इन सभी Plans की validity bill cycle तक रहती है और इन plans के साथ हमें ₹99 का Jio Prime भी लेना पड़ता है जो सिर्फ एक बार देना पड़ता है सभी Plans में हमें OTT Platform का subscription भी मिलता है Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Jio TV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud.

How To Convert Jio Prepaid To Postpaid

Jio Postpaid ₹399 Plan

इस प्लान में हमें 75 GB Data मिलता है अगर हमारा 75 GB का Data खत्म हो जाता है तो 1GB पर हमें ₹10 देना पड़ता है साथ में इस प्लान में हमें डाटा Data RollOver की सुविधा भी मिलती है उसके साथ-साथ unlimited voice call की सुविधा और 100 SMS/day मिलता है|

Jio Postpaid ₹599 Plan

इस प्लान के अंदर 100 GB Data और 100 GB Data खत्म होने के बाद 1 GB Data के लिए ₹10 देना पड़ता है इसमें भी हमें Data RollOver की सुविधा देखने को मिलती है साथ में हम अपने परिवार के किसी 1 सदस्य को इस plan के अंदर Add सकते हैं इस प्लान के अंदर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/day मिलता है|

Jio Postpaid ₹799 Plan

इसमें हमें 150 GB Data मिलता है और 150 GB Data खत्म होने के बाद 1GB के लिए हमें ₹10 देना है Data rollover की सुविधा इसमें भी हमें देखने को मिलती है इस प्लान के अंदर हम अपने परिवार के किसी भी 2 सदस्य को Add सकते है Unlimited voice call के साथ इसमें भी हमें 100 SMS/day देखने को मिलता है|

Jio Postpaid ₹999 Plan

इसमें हमें 200 GB मिलता है और 200 GB खत्म होने के बाद 1GB के लिए ₹10 देना पड़ता है इस प्लान के अंदर हम अपने परिवार के किसी भी 3 सदस्य या करीबियों को Add सकते हैं इसमें भी हमें 100 SMS/day और unlimited voice call की सुविधा मिलती है|

Jio Postpaid ₹1499 Plan

300 GB data और 300 GB data खत्म होने के बाद 1GB के लिए ₹10 देना पड़ता है इसमें भी हमें Data RollOver की सुविधा मिलती है इसमें हम अपने परिवार कि किसी भी सदस्य को नहीं Add कर सकते हैं Unlimited voice call के साथ इसमें भी हमें 100 SMS/day मिलते हैं|

Jio Postpaid ₹199 Plan

यह जिओ का regular प्लान है इस प्लान की Validity Bill Cycle तक रहती है इस प्लान के अंदर 25 GB Data और 25 GB Data खत्म होने के बाद 1GB के लिए ₹20 देना पड़ता है साथ में इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100s.m.s./day मिलते हैं ₹199 के साथ में₹99 जिओ प्राइम के लिए देना जरूरी है इसमें हमें OTT Subscription के तौर पर Jio TV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud मिलता है|

How To Convert Airtel Prepaid To Postpaid

Online Sim Delivery आज के आधुनिक समय का एक हिस्सा है जिसकी मदद से हम अपना airtel prepaid sim to postpaid sim में Convert करा कर घर मंगवा सकते हैं इसके लिए हमें कुछ steps को follow करके बड़े ही आसानी से पोस्टपेड सिम कार्ड ले सकते हैं|

  • सबसे पहले हमें Airtel की वेबसाइट www.airtel.in पर जाना होगा और पोस्टपेड पर click करना होगा. जिसके बाद में जो भी plans चाहिए उस पर क्लिक करना होगा.
How To Convert Airtel Prepaid To Postpaid
How To Convert Jio Prepaid To Postpaid
  • फिर इसके बाद हमें कुछ details fill करनी होंगी जैसे कि मोबाइल नंबर जिसके बाद हमारे मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. उसके बाद हमें GMail id और घर का Address भरना होगा|
  • जहां पर हमें अपना सिम कार्ड मंगवाना है जैसे कि किस शहर में रहते हैं, कौन सा मकान नंबर या flat no.  है और अपना pin code number नंबर डालना होगा|

जिसके बाद हमारी ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद Airtel के agent द्वारा हमारे पास एक फोन कॉल आएगा और 1 से 2 दिन के बाद हमारा सिम कार्ड airtel agent द्वारा हमारे घर पर दे दिया जाएगा और हमारी पूरी KYC कर दी जाएगी 
जिसके 48 घंटे के अंदर हमारा पोस्टपेड सिम कार्ड चालू हो जाएगा|

Airtel Postpaid Plans

अगर आप भी अपना Airtel  Prepaid SIM से Airtel Postpaid Sim में कराना चाहते हैं तो एयरटेल की तरफ से ऐसे कई सारे plans है जिसकी मदद से आप एयरटेल पोस्टपेड सिम का मजा उठा सकते हैं सभी Airtel Postpaid plans में 100 SMS per day और साथ में Local/STD & Roaming Calls अनलिमिटेड देखने को मिलता है |

इन सभी प्लांस का पेमेंट हम Monthly Rental पर करना पड़ता है और इन सभी प्लांस में हमें Airtel Thanks Rewards भी देखने को मिलता है|

How To Convert Jio Prepaid To Postpaid

Airtel Postpaid ₹399 Plan

इस प्लान में हमें Data Rollover के साथ 40 GB data मिलता है और साथ में एयरटेल थैंक्स रिवॉर्डज भी मिलता है|

Airtel Postpaid ₹499 Plan

इसमें हमें 75 GB Mobile Data वह भी Data RollOver के साथ मिलता है और साथ में इसने हमें Amazon prime और Disney+ Hotstar का subscription भी देखने को मिलता है|

Airtel Postpaid ₹999 Plan

इसमें हमें 100 GB data Data RollOver के साथ मिलता है इस plan के अंदर हम अपने परिवार के किसी भी 2 सदस्य को Add कर सकते हैं और इस plan का लाभ उन्हें भी दे सकते हैं साथ में हमें Amazon prime, Disney+ Hotstar और Airtel Xsteam का subscription भी देखने को मिलता है|

Airtel Postpaid ₹1199 Plan

Data Rollover के साथ में हमें 150 जीबी डाटा मिलता है. इस प्लान के अंदर हम अपने परिवार के किसी भी 2 सदस्य को add कर सकते हैं OTT subscription के तौर पर Netflix, Amazon prime, Disney+ Hotstar और Airtel Xsteam मिलता है|

Airtel Postpaid ₹1599 Plan

250 GB Data RollOver के साथ इस plan का हम लाभ उठा सकते हैं इसके अंदर हम अपने परिवार के किसी भी 3 सदस्य को जोड़कर इस plan का लाभ उन्हें भी दे सकते हैं

इसके अंदर भी हमें OTT Subscription के तौर पर Netflix, Amazon prime, Disney+ Hotstar और Airtel Xsteam मिलता है|

Online Vi Prepaid SIM to Postpaid मे Convert करें ?

अगर आप भी अपना Vi Prepaid Sim to Postpaid SIM मे कराना चाहते हैं तो आपके लिए Vi एक आसान और सरल तरीका लेकर आया है जिसकी मदद से आप अपने prepaid SIM को postpaid में करा सकते हैं|

Online Vi Prepaid SIM to Postpaid कैसे Convert करें ?
How To Convert Jio Prepaid To Postpaid

इन तीन आसान स्टेप से Vi Prepaid SIM to Postpaid मे Convert करें और सिम की डिलीवरी पाएं सबसे पहले आपको Plan सिलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको अपना डिटेल्स भर देना है फिर आपके अड्रेस पर आपका पॉस्टपेड सिम मिल जाएगा | 

Plan select करने के बाद हमें एक form fill करना होगा जिसने हमें जिसमें हमें सबसे पहले जिस भी Address या पता पर online SIM delivery अपने घर पर करवानी है|

तो वह पिन कोड डालना होगा और check करना होगा कि अभी हमारे pincode पर sim delivery होगा कि नहीं उसके बार हमें एक मोबाइल नंबर डालना होगा जिससे भी Vi partners / Agent  हम से contact कर पाए सिम डिलीवरी देते समय

पहला विकल्प में हमें अपने अनुसार new mobile number select करने का विकल्प मिलता है और दूसरे विकल्प में हम अपने Prepaid SIM mobile number भरना होता है. इन दोनों विकल्प में से हमें किसी एक का चयन करना होता है|

सबसे पहले हमें अपना नाम भरना है उसके बाद गलि या मकान का नाम और फिर हमें अपना flat या house number भरना है और अंत में हमें get otp पर क्लिक करना है जिसके बाद हमारे मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसको भरने के बाद submit पर click कर देना है और फिर हमारा form submit हो जाएगा|

Postpaid sim card मिल जाने के बाद उसको activate करने के लिए हमें 59059 पर कॉल करना होगा जिसके बाद हमारा सिम कार्ड चालू हो जाएगा|

Vi Individual Postpaid Plans

Vodafone-Idea (Vi ) ने अपने Postpaid SIM ग्राहकों के लिए कई सारे Max Postpaid Plans दिए हैं और उस को आसान बनाने के लिए किया Vi ने इसे दो भागों में बांटा है पहला postpaid plan to start और दूसरा family postpaid plan प्लान है आइए अब बारी बारी से इन plans के बारे में जानते हैं|

इन सभी प्लांस में हमें unlimited calls और साथ में Vi Movies & TV, Hungama Music in Vi App, ZEE5 OTT Subscription की सुविधा देखने को मिलती है और साथ में सभी plans का रिचार्ज हमें हर महीने के अंत में करना होगा|

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare

Vi Postpaid ₹399 Plan

सबसे जरूरी अगर आप online postpaid sim सिम कार्ड मंगवाते हैं तो हमें extra 150 GB data  मिलती है साथ में 40GB DATA वह भी data roll over के साथ|

Vi Postpaid ₹499 Plan

इस प्लान के अंदर 75 GB data Data Roll Over के साथ OTT सब्सक्रिप्शन में हमें Amazon prime और Diney+ Hotstar मिलता है|

Vi Postpaid ₹699 Plan

इस प्लान में हमें unlimited data देखने को मिलता है और साथ में Amazon prime और Diney+ Hotstar का OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है|

Vi Postpaid ₹1099 Plan

इस प्लान के अंदर भी हमें अनलिमिटेड डाटा मिलता है और साथ में OTT सब्सक्रिप्शन के तौर पर Netflix, Amazon prime और Diney+ Hotstar मिलता है|

Vi Family Postpaid plans

इन सभी प्लांट के अंदर हमें unlimited calls करने की सुविधा मिलती है और साथ में  Vi Movies & TV, Hungama Music in Vi App, ZEE5 OTT Subscription यह सारी चीजें देखने को मिलती है|.

Vi Family Postpaid ₹699 Plan

80 GB data के साथ data Roll over की सुविधा भी इस plans के अंदर हमें देखने को मिलती है हम अपने परिवार के किसी भी 2 सदस्य को इस प्लान के अंदर जोड़ सकते हैं|

Vi Family Postpaid ₹999 Plan

इस प्लान के अंदर 220 GB Data Roll Over के साथ और साथ में Amazon prime और Disney+ Hotstar भी मिलता है
इस प्लान के अंदर हम 3 परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं|

Vi Family Postpaid ₹1299 Plan

Data rollover के साथ इस प्लान में हमें 300 GB data मिलता है और OTT Subscription Amazon prime और Disney+ Hotstar मिलता है इसमें हम परिवार के किसी भी 5 सदस्य को जोड़कर इस प्लान का लाभ उन्हें भी दे सकते हैं|

Vi Family Postpaid ₹1699 Plan

Unlimited Data इस प्लान के अंदर हमें मिलता है और साथ में Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon prime इन तीनों OTT का subscription इस प्लान के अंदर हमें मिलता है हम परिवार के किसी भी 3 सदस्य को जोड़कर इस प्लान का लाभ उन्हें भी दे सकते हैं|

Vi Family Postpaid ₹2299 Plan

इस प्लान के अंदर हमें unlimited data मिलता है और इसमें हम अपने परिवार के किसी भी 5 सदस्यों को add कर सकते हैं साथ में Disney+ Hotstar, Amazon prime और Netflix ott subscription इसमें मिलता है|

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare – FAQs

क्या मैं अपने जिओ प्रीपेड को पोस्टपेड में बदल सकता हूं?

जी हां बिलकुल बस आपका प्रीपेड सिम ९० दिन पुराना होना चाहिए|


जिओ प्रीपेड को पोस्टपेड में बदलने में कितना खर्च आता है?

बिलकुल फ्री में आप जिओ प्रीपेड को पोस्टपेड में बदल सकते है|

Conclusion – Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare आप सभी को जरूर समझ में आया होगा आशा करता हूं इससे जुड़ी सारी जानकारी आप सभी को मिल गई होगी आप सभी Readers से एक request है कि इसे अपने दोस्त, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों में शेयर करें अगर आपको इस लेख हमें कोई भी गलती या कमी दिखाई दे तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और इससे जुड़े सारे doubts हमें comment करके जरूर पूछें धन्यवाद|

Jio Prepaid se Postpaid Kaise Kare
Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply