Jio Recharge Par Cashback Kaise Paye 2023

  • Post author:
  • Post published:23/09/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:01/11/2023

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका  technicohimanshu.com में। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Jio recharge Par Cashback Kaise Paye के बारे मे ।

इस पोस्ट में आपको आसान भाषा में बताया गया है की Jio Recharge Par Cashback Kaise Paye, फोनपे के जरिए जिओ रिचार्ज करें और कैशबैक रिवॉर्ड पाए, फ्रीचार्ज से जिओ रिचार्ज करें और कमाई कैशबैक , जिओ कस्टमर केयर से संपर्क करें और पाये आकर्षक कैशबैक तो चलिए इस blog post को जल्दी से शुरू करते हैं।

Jio Recharge Par Cashback Kaise Paye

आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि Jio recharge Par Cashback Kaise Paye दोस्तों रिलायंस जियो अपने रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल एसएमएस और असीमित इंटरनेट दे रहा है इतना ही नहीं जिओ रिचार्ज प्लान में जिओ टीवी ,जिओ क्लाउड, जिओ सिनेमा और डिजनी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है|

मैं आपको नीचे कुछ एप्स के बारे में बताने वाला हूं जिनका प्रयोग करके आप कैशबैक पा सकते हैं |

फोनपे के जरिए जिओ रिचार्ज करें और कैशबैक रिवॉर्ड पाए

यदि आप जियो यूजर है तो जिओ कैशबैक के ऑफर का भरपूर लाभ उठा सकते हैं जैसे कि यदि आप जियो के नए यूजर है तो फोनपे के माध्यम से अपने जिओ नंबर को 199 रुपया इससे अधिक रिचार्ज करते हैं तो पहले तीन रिचार्ज करने पर हर एक रिचार्ज पर 500 रुपए के फोन पर रिवॉर्ड भी पा सकते हैं|

और यदि आप पुराने यूजर है तो आप अपने रिचार्ज पर ₹400 के फोन पर रिवॉर्ड भी पा सकते हैं परंतु वहां शर्त यह रहेगी कि उनको भी अपना जिओ नंबर फोन पे से रिचार्ज करना होगा| तो यह कुछ बातें थी जिसकी मदद से जिओ रिचार्ज कर सकते हैं और कैशबैक रिवॉर्ड पा सकते हैं|

अमेजॉन पे के जरिए जिओ रिचार्ज करें और कैशबैक पाए

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि अमेजॉन के जरिए कैसे रिचार्ज करें और इसकी मदद से कैशबैक कैसे पाएं| दोस्तों यदि कोई नया व्यक्ति होगा तो अमेजॉन पे के माध्यम से अपना या किसी और का रिचार्ज भी करेगा तो हर एक रिचार्ज पर ₹25 कैशबैक पा सकता है बस इतना ही नहीं अमेजॉन पे लेटर की मदद से सुबह ₹200 के रीवार्ड प्वाइंट्स हासिल भी कर सकता है|

और यदि आप पुराने यूजर भी है तो आप अपने नंबर को रिचार्ज करके ₹150 तक के कैशबैक ले सकते हैं इतना ही नहीं बल्कि आप अमेजॉन रिवॉर्ड पॉइंट की मदद से आप मनी ट्रांसफर, फूड, ट्रैवल फूड शॉपिंग और मेडिसिन आदि की खरीदारी के लिए भी उपयोग कर सकते हैं|

पेटीएम के जरिए जिओ रिचार्ज करें और कैशबैक पाए

अब हम जानेंगे कि पेटीएम के जरिए जिओ रिचार्ज करें और Jio recharge Par Cashback Kaise Paye दोस्तों आपको मैं बता दूं कि जिओ के जरिए पेटीएम कैशबैक ऑफर्स के तहत जिओ के नए यूजर्स अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर को रिचार्ज और बिल पेमेंट पेटीएम के माध्यम से जिओ कूपन कोड को का यूज़ करके पेमेंट करते हैं|

Read More: Best landline phone for Jio fiber-2023

पेमेंट करने के बाद उनका ₹15 का कैशबैक मिलता है|इसी तरह आप यदि पुराने यूजर भी हैं तो यदि आप भी पेटीएम जिओ कूपन कोड का उपयोग करके पेटीएम रिचार्ज कर करते हैं तो आप भी ₹15 का कैशबैक पा सकते हैं|

फ्रीचार्ज से जिओ रिचार्ज करें और कमाई कैशबैक

दोस्तों आजकल के समय में हर सभी के पास इंटरनेट और कॉल बैलेंस का रिचार्ज करवाते हैं| लेकिन कुछ लोगों के पास इंटरनेट और कॉलिंग के लिए पैसे नहीं होते हैं | तो फ्री रिचार्ज करने के लिए ऐप और ट्रिक लेकर आए हैं|

दोस्तों आपको बता दे की बहुत से कंपनियां रिचार्ज ऑफर और कैशबैक ऑफर करती हैं परंतु फ्री ऑफर नहीं मिलता है| इसीलिए हम कुछ फ्री बैलेंस और इंटरनेट का बैलेंस डाल सकते हैं उसके लिए आप नीचे दिए गए जानकारी को अवश्य पढ़ें Jio recharge Par Cashback Kaise Paye

Read More: Jio AirFiber vs Airtel AirFiber

दोस्तों यदि आप जियो यूजर है तो फ्रीचार्ज मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से अपने जिओ नंबर का रिचार्ज करते समय jio का उपयोग कर रहे हैं तो फ्री रिचार्ज की तरफ से आपको ₹30 का कैशबैक प्राप्त होता है|

इसी प्रकार जिओ के पुराने यूजर भी फ्रीचार्ज मोबाइल ऐप से जिओ नंबर को jio30 code का उपयोग करके अपने फ्री चार्ज वाले में ₹20 तक का कैशबैक पा सकते हैं |

जिओ कस्टमर केयर से संपर्क करें और पाये आकर्षक कैशबैक

दोस्तों अब हम जानेंगे कि जिओ कस्टमर केयर से संपर्क करके हम कैशबैक कैसे पा सकते हैं जियो अपने नये और पुराने यूजर्स के लिए नए अलग-अलग रिचार्ज पर अलग-अलग कैशबैक लाता है और जिओ नंबर पर कौन से ऑफर चल रहे हैं कौन से ऑफर नहीं चल रहे हैं इसका पता जिओ कस्टमर केयर 198 पर कॉल करके पता लगाया जाता है |

क्या रिचार्ज पर कैशबैक मिलता है

मोबाइल रिचार्ज करते समय कई तरीका अपना कर अपने पैसे बचा सकते हैं क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज करा कर आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं पेटीएम पेमेंट करने पर भी आपको ऑफ मिल जाता है तथा साथी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल कर सकते हैं|

कौन सा ऐप रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कैशबैक देता है

आज आपको इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि कौन सा ऐप रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कैशबैक देता है अगर आप जानना चाहते हैं की सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप कौन सा है तो सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप फ्री चार्ज है यहां आप मोबाइल रिचार्ज के अलावा सभी प्रकार के बिल पे कर सकते हैं आपको यह पोस्ट पढ़कर कैसा लगा कि Jio recharge Par Cashback Kaise Paye

Read More: Jio offer Kaise check Kare-2023

Conclusion – Jio Recharge Par Cashback Kaise Paye

दोस्तों, आशा है कि आपको Jio Recharge Par Cashback Kaise Paye के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें|

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply