स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Jio Satellite Internet के बारे में । जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्ष 2023 में इंडियन मोबाइल कांग्रेस इवेंट पर जियो ने अपनी एक नई एवं उम्मीद सर्विस को लांच किया जिसका नाम Jio Space Fiber है और उसके साथ ही जियो ने भारत के सबसे अंदरूनी इलाकों तक इंटरनेट की सेवा पहुंचने का संकल्प लिया हुआ है|
जो जियो इस Jio space fiber के माध्यम से पूरा करेगी जिस देश के जितने भी पिछड़े इलाके हैं वह भी Satellite-based Gigabit Fiber Technology के माध्यम से इंटरनेट की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Jio Satellite Internet के बारे में और लास्ट में बताएँगे Jio Satellite Internet Price के बारे में|
Jio Satellite Internet (Jio Space Fiber ) क्या है ?
जिओ स्पेस फाइबर एक प्रकार का Satellite-Based Broadband Internet Service है जिसकी सहायता से भारत के अंतर्गत जितने भी पिछड़े और अंदरूनी इलाके हैं जहां पर आज तक इंटरनेट पहुंच नहीं पाया है वहां पर इसे पहुंचाया जा सकेगा और इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्रदान कर सकेगा ।
ऐसे में उन पिछड़े इलाकों में Fiber Optic या Wireless Networks का Access प्रदान करके Satellites की Fleet के माध्यम से Users को Internet Connectivity Deliver किया जा सकेगा ।वर्तमान समय मे अभी यह टेस्टिंग के लिये कुछ जगह पर ही लॉन्च किया गया है लेकिन आने वाले वर्षो मे इसे पुरे भारत वर्ष मे संचालन किया जाएगा।
Jio Satellite Internet की स्पीड कितनी है ?
वर्तमान समय में यदि Jio Satellite Internet की स्पीड की बात करें तो यह 1GBPS तक की स्पीड प्रदान करने वाला इंटरनेट कनेक्शन है जो की काफी बेहतर और फास्टर है|
वर्तमान समय में जितने भी ट्रेडिशनल इंटरनेट सर्विसेज है उनकी तुलना में यह काफी तेजी से कार्य करता है और इसकी लेटेंसी भी काफी कम है|
इसके माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे कार्यों को रियल टाइम परफॉर्मेंस के साथ किया जा सकता है यदि जिओ स्पेस फाइबर की सर्विसेज को सभी जगह लॉन्च किया जा सकेगा तो यह रेजिडेंशियल और कमर्शियल यूजर्स के लिए काफी लाभदायक होगा क्योंकि इसकी जो कीमत है वह इंटरनेट सेवाओं की तुलना में काफी कम होने वाली है ।
इसे भी पढ़े :-
- 7 तरीके से Jio se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money from Jio
- Jio me Port Kaise Kare | How to Port in Jio
- Kya Jio Cinema App Free Hai ?
Jio Satellite Internet के key Feautures क्या-क्या है ?
जिओ स्पेस फाइबर काफी तेजी से कार्य करने वाले इंटरनेट कनेक्शन है और इसकी कीमत भी काफी कम होने वाली है जिससे भारत के पिछड़े इलाकों मे इंटरनेट की कनेक्टिविटी पहुंचाई जा सकेगी। ऐसे मे हम आपको इसके कुछ की फीचर्स के बारे मे बताने वाले है तो चलिए सुरु करते है-
High Speed Internet
जिओ स्पेस फाइबर के इंटरनेट कनेक्शन की बात करें तो इसकी स्पीड लगभग 1GBPS की होने वाली है जो कि वर्तमान समय में अन्य ट्रेडिशनल सैटलाइट इंटरनेट सर्विसेज को देखा जाए तो यह उससे काफी ज्यादा तेज है तो इंटरनेट की हाई स्पीड के मामले में जिओ स्पेस फाइबर काफी बेहतर है ।
Low Latency
किसी भी इंटरनेट कनेक्शन में लो लेटेंसी होना काफी ज्यादा जरूरी है तभी आप रियल टाइम परफॉर्मेंस कर सकेंगे ऐसे में जिओ स्पेस फाइबर में भी लो लेटेंसी मौजूद है इसके माध्यम से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑनलाइन गेमिंग और अन्य दूसरे एप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे ।
Wide Coverage
यदि जिओ स्पेस फाइबर की बात करें तो इसका कवरेज भारत के कोने तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा हालांकि वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो यह भारत के कुछ शहरों में संचालित हो रहा है लेकिन आने वाले समय में या भारत के जितने भी पिछड़े एवं निचले इलाके हैं वहां पर अपने Wide Coverage के द्वारा पहुंचाया जा सकेगा जिससे देश को एक ही इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा से जोड़ा जा सकेगा ।
Competitive Price
यदि जिओ स्पेस फाइबर की कीमत की बात करे तो यह वर्तमान समय मे जितने भी ऐसे Internet Connection है उनका competitive बनता जा रहा है क्योंकि इसका प्राइस इतना लो रखा गया है कि इसे खरीदने में किसी को कोई भी दिक्कत नहीं होगी इसके माध्यम से घर-घर तक इंटरनेट के कनेक्शन को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा ।
Jio Satellite Internet सर्विस वर्तमान समय में कहां पर उपलब्ध है ?
जिओ स्पेस फाइबर वर्तमान समय मे यदि देखा जाये तो भारत के कुछ ही जगह पर रिमोट लोकेशन मे बेटा टेस्टिंग के रूप में टेस्ट किया जा रहा है जिसमें चार इलाके महत्वपूर्ण है इसमें चार राज्यों का चयन किया गया था और यदि यह टेस्टिंग सफल रहती है तो इसे पूरे भारत में संचालित किया जा सकेगा इसमें मुख्य रूप से गुजरात का गिर जिला , छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला ,उड़ीसा का नवरंगपुर और असम का जोरहाट है ।
Jio Satellite Internet की संभावित प्राइस क्या होगी ?
जब से जिओ कंपनी ने Jio Satellite Internet की घोषणा की है तभी से लोग यह सोचना प्रारंभ कर दिए थे कि इसकी कीमत क्या रहेगी परंतु यह अभी टेस्टिंग मोड पर है जिसमें अभी भी यह साफ नहीं हो पाया है कि यूजर्स को यह कितने रुपए में उपलब्ध हो सकेगा लेकिन कहा यह जरूर जा रहा है की अन्य Internet Service provider की तुलना मे यह काफ़ी ज्यादा कम रहने वाला है और इसकी स्पीड की काफ़ी high होंगी और Internet Connectivity का हर कोई आसानी से लाभ उठा सकेगा।
FAQ About Jio Satellite Internet
जिओ स्पेस फाइबर का संचालन वर्तमान समय में कहां किया जा रहा है ?
जिओ स्पेशल सर्वर टेस्टिंग मोड पर है जो कि भारत के चार राज्यों में गुजरात , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा और असम में इसका संचालन किया जा रहा है ।
जिओ स्पेस फाइबर की इंटरनेट स्पीड कितनी होगी ?
Jio Satellite Internet की इंटरनेट स्पीड की बात करें तो यह 1gbps तक की स्पीड प्रदान करने वाले इंटरनेट कनेक्शन है जो की काफी बेहतर और फास्टर है ।
Conclusion – Jio Satellite Internet
आज इस post मे हमने आपको Jio Satellite Internet के बारे मे बताया है अगर ये लेख आपको सही लगा तो इसे अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ Share जरुर करे ।
आशा है कि आपको Jio Space Fiber के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!