स्वागत है आपका आज हमारे नए पोस्ट में आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Jio me Port Kaise Kare के बारे में |मोबाइल नंबर पोर्ट (MNP ) करने के लिए पहले काफी परेशानी उठानी पढ़ती थी लेकिन अभी आप काम आप अपने घर बैठे आसानी से कर सकते हैं ।
पहले देखा जाता था कि अगर आपको मोबाइल नंबर पोर्ट करना है तो उसके लिए आपको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था वही हाल में ही ट्राई द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार जब आप बिना बैलेंस के भी अपने फोन में मोबाइल नंबर पोर्ट करने वाला मैसेज भेज सकते हैं यानी अगर आपके मोबाइल में एक भी रुपए बैलेंस नहीं है फिर भी आप मोबाइल नंबर पोर्ट का एसएमएस आसानी से भेज सकते हैं ।
मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए पहले आपके मोबाइल नंबर में बैलेंस या एसएमएस पैक बैलेंस होना अनिवार्य था अगर आप भी इंडियन टेलीकॉम जगत पर राज करने वाली रिलायंस जिओ में अपना नंबर पोर्ट करने का विचार करना है तो हम आपको आगे इस पोस्ट में कुछ आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अपना नंबर आसानी से रिलायंस जिओ में पोर्ट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं Jio me Port Kaise Kare
Jio me Port Kaise Kare
आपको बता दे की नंबर पोर्ट कराने की प्रक्रिया में ग्राहक अपना नंबर बदले बिना ही आसानी से जियो के सर्विस हासिल कर सकते हैं यानी ग्राहक को अपना नंबर बदलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह जिओ सर्विस को भी हासिल कर सकते हैं ।
वहीं अब नई प्रक्रिया में डिजिटल मोड में केवाईसी अपडेट किया जा सकेगा इसके लिए किसी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती अब हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी का नंबर को जिओ में पोर्ट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं|
इसे भी पढ़े:-
- Sim Port Cancel Kaise Kare 2024
- आसानी से Sim Port Kaise Kare
- घर बैठे Online Sim Port Kaise Kare
- बिलकुल FREE में Jio Sim Ko Airtel me Port Kaise Kare 2024
SMS के जरिए Jio me Port Kare
यह हमारा जिओ में नंबर पोर्ट करने का पहला तरीका है इस तरीके में हम एसएमएस के जरिए पोर्ट कैसे करें इस बारे में बताएंगे अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप एसएमएस के जरिए जिओ नंबर में कैसे पोर्ट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-
Step 1: जिओ में पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से 1900 पर एक एसएमएस भेजना होगा ।
Step 2: इस मैसेज में पोर्ट के बाद स्पेस देकर अपना फोन नंबर इंटर करना होगा।
Step 3: जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे एसएमएस भेजने के कुछ समय बाद ही आपके फोन पर एक यूनिक पोर्टिंग कोड आ जाएगा ।
Step 4: इस कोड को लेकर आपको अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर जाना होगा ।
Step 5: स्टोर पर आपसे आपका आधार कार्ड और यूनिक कोड मांगा जाएगा इसके बाद स्टोर ऑपरेटर आपको एक नया सिम कार्ड देगा ।
Step 6: पोर्ट फीस पे करने के कुछ दिनों में आपका नंबर जिओ मे पोर्ट हो जाएगा ।
ऑनलाइन जिओ मे पोर्ट कराये ?
अब हम दूसरे तरीके में यह बताने वाले हैं कि आप जियो नंबर में ऑनलाइन कैसे पोर्ट करा सकते हैं अब हम इसमें बताने वाले हैं कि आप ऑनलाइन जिओ में कैसे पोर्ट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं नीचे हम आपको कुछ स्टेप बता रहे हैं उनस्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन जिओ में पोर्ट कर सकते हैं –
Step 1: सबसे पहले आपको जिओ की आधिकारिक वेबसाइट ( jio.com) पर जाना पड़ेगा |
Step 1: इसके बाद आपको Get JIO sim पर क्लिक करना होगा और अपना नाम और नंबर दर्ज करना होगा |
Step 1: यहां पर आपको अपना फोन नंबर इंटर करके जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा उसके आपके मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट फॉर्म में एक ओटीपी भेजेगा ।
Step 1: अब आपके फोन पर जो भी ओटीपी आया होगा आपको उसे ओटीपी को इंटर करना होगा ।
Step 1: जैसे ही आप ओटीपी इंटर करेंगे उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप पोस्टपेड सिम में पोर्ट करना चाहते हैं या फिर प्रीपेड सिम मे ।
Step 1: इसके बाद एक नई स्क्रीन में आपसे आपके घर का पता पूछा जाएगा यहां आपको अपने घर का पता , पिन नंबर, फ्लैट , हाउस नंबर और लैंडमार्क जैसी डिटेल देनी होगी ।
Step 1: इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद एक और ओटीपी आपके फोन पर आएगा जिसे जिओ एग्जीक्यूटिव के आने पर उससे शेयर करना होगा ।
FAQs – Jio me Port Kaise Kare
घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें ?
आपको अपने मोबाइल नंबर से 1900 नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा जिसके बाद आपको पोर्टिंग कोड प्राप्त होगा ।
सिम पोर्ट करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
सिम पोर्ट करने के लिए आपको अपने किसी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ती है ।
पोर्ट करने में कितना पैसा लगता है ?
ट्राई के मुताबिक सिम पोर्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते हैं लेकिन अगर फिर भी चार्ज लगता है तो ₹6 तक लगा सकते हैं ।
जिओ नंबर पोर्ट करने में कितना खर्चा आता है ?
अगर आप जानना चाहते हैं कि जिओ नंबर पोर्ट करने में कितना खर्चा आता है तो अगर आप अपना नंबर जिओ पोर्ट करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल मुफ्त है इसमें आपका ₹1 भी नहीं लगेंगे।
एक सिम को कितनी बार पोर्ट किया जा सकता है ?
अगर आप जानना चाहते हैं कि एक सिम को कितनी बार पोर्ट किया जा सकता है तो एक सिम को हम कितने बार पोर्ट कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क में जाने से पहले आपको एक विशेष नेटवर्क के साथ काम से कम 3 महीने रहना होगा उसके बाद आप उसको other नेटवर्क में पोर्ट कर सकते हैं |
Conclusion- Jio me Port Kaise Kare
आशा है कि आपको यह पोस्ट अक्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप जियो में सिम कैसे पोर्ट कर सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सांझा जरूर करें
आशा है कि आपको Jio me Port Kaise Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!