Sim Port Cancel Kaise Kare 2024

  • Post author:
  • Post published:02/11/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:02/11/2023

क्या आपने भी सिम पोर्ट का रिक्वेस्ट भेज दिया है लेकिन अब आप उसको कैंसिल करना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है की Sim Port Cancel Kaise Kare तो आज मैं आपके सभी सवालों का सटीक जवाब आसान भाषा में देने वाला हूं ।

बहुत सारे लोग सिम पोर्ट के करने के लिए भेजने के बाद उनको लगता है कि वह जो सिम पहले इस्तेमाल कर रहे थे वहीं उनके लिए सही है या फिर उनको कंपनी के द्वारा कोई अच्छा सा ऑफर दिया जाता है लेकिन सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करें वह पता न होने की वजह से वह सिम पोर्ट कैंसिल नहीं कर पाते हैं ।

इसलिए आज इस पोस्ट में मैं यह बताने वाला हु कि Sim Port Cancel Kaise Kare ताकि उन सभी लोगों कि मदद हो जाएगी जो सिम पोर्ट कैंसिल करने का तरीका ढूंढ रहे है लेकिन उनको सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करें इसका कोई सटीक उपाय नहीं मिल रहा है ।

Sim Port cancel kaise kare

Sim Port Cancel Kaise Kare


अगर आपने आपके नंबर से पोर्ट रिक्वेस्ट भेज दिया है लेकिन अगर आप अब उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो आपको CANCEL ***** (* यानि आपका मोबाईल नंबर) लिखकर जिस नंबर की सिम पार्ट कैंसिल करनी है

उस नंबर से 1900 पर मैसेज भेज दें और आपकी सिम पोर्ट कैंसिल हो जाएगी । जैसे ही आप 1900 पर मैसेज भेजेंगे कुछ देर में आपके आप पास मैसेज आ जाएगा की आपकी पार्ट कैंसिल हो चुकी है ।

इसे भी पढ़े :-

Jio Sim Port Cancel Kaise Kare

अभी के समय में भारत में अगर कोई सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला कोई ऑपरेटर है तो वह जिओ ही है इसलिए सबसे पहले जिओ में सिम पोर्ट कैंसिल कैसे करें के बारे में हम बात करेंगे|

अगर आपके पास अभी जिओ का सिम है और आप जियो के सिम में सिम पोर्ट को कैंसिल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए आसान तरीकों की मदद से पोर्ट रिक्वेस्ट को 24 घंटे के अंदर कैंसिल कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में आपका जिओ सिम डालना है जिसका आप पोर्ट कैंसिल करना चाहते हैं ।
  • उसके बाद आपको अपने फोन में मैसेज वाला option खोलना है |
  • वहां पर आपको प्लस (+) का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपको To वाले विकल्प मे 1900 लिखना है और नीचे Enter Message वाले में CANCEL 7567****** (**** की जगह पे अपना जिओ का नंबर डाले) लिख के आपको Send पे Click कर देना है
  • अब आपको Allow पर क्लिक करना है क्योंकि यह एक स्पेशल नंबर है |

इसके बाद आपको 1901 नंबर से एक मैसेज आ जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी जिओ पोर्ट कैंसिल की रिक्वेस्ट रिसीव हो चुकी है और आपका पोर्ट जल्दी ही कैंसिल हो जाएगा |

जैसे ही आपका जिओ पोर्ट कैंसिल हो जाएगा आपको 1901 नंबर से ही एक और मैसेज आ जाएगा कि आपकी पोर्ट करने की रिक्वेस्ट कैंसिल कर दी गई है ।

Sim Port Cancel Kaise Kare

VI Sim Port Cancel Kaise Kare

अगर आपके पास VI का सिम है और आप भी VI में सिम पोर्ट कैंसिल करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके VI पोर्ट को कैंसिल कर सकते हैं-

आपके मोबाइल में वही सिम होना चाहिए जिस VI का आप पोर्ट कैंसिल करना चाहते हैं इसलिए सबसे पहले आपको अपने फोन में VI का सिम डाल लेना है ।

  • अब आपको फोन में मैसेज में जाना है ।
  • वहां पर आपके ऊपर दिख रहा है प्लस (+) पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको CANCEL 9712****** (9712******** की जगह अपना VI का नंबर डालें) लिख के 1900 पे भेज देना है ।
  • अब आपको Allow पर क्लिक करके परमिशन दे देना है |
  • इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपको 1901 की तरफ से मैसेज आ जाएगा कि आपकी रिक्वेस्ट हमें मिल गई है |

अब आपको कुछ ही मिनट के बाद मैसेज आ जाएगा कि आपका पार्ट कैंसिल कर दिया गया है |

Airtel Sim Port Cancel Kaise Kare

अभी के समय में भारत में बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिनके एरिया में एयरटेल की सबसे अच्छी सर्विस है इसलिए अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल की सर्विस अच्छी हो तो आप एयरटेल का पोर्ट रिक्वेस्ट करने के बाद भी कैंसिल कर सकते हैं ।


अगर आप भी एयरटेल में सिम पोर्ट कैंसिल करने का तरीका जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बहुत ही सिंपल तरीकों को फॉलो करके बस कुछ ही क्लिक में एयरटेल पोर्ट को कैंसिल कर सकते हैं ।

एयरटेल पोर्ट कैंसिल करने के लिए आपके फोन में वही एयरटेल सिम डाली हुई होनी चाहिए जिसका आप पोर्ट कैंसिल करना चाहते हैं ।

  • अब आपको फोन में मैसेज में जाना है ।
  • वहां पर आपके ऊपर दिख रहा है प्लस (+) पर क्लिक करना है ।
  • अभी आपको Message मे जाके CANCEL****** (** की जगह Airtel Number) लिख के 1900 पे भेजना है ।
  • अब आपको Allow पर क्लिक करके परमिशन दे देना है |

इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपको 1901 की तरफ से मैसेज आ जाएगा कि आपकी रिक्वेस्ट हमें मिल गई है | अब आपको कुछ ही मिनट के बाद मैसेज आ जाएगा कि आपका पार्ट कैंसिल कर दिया गया है |

Some FAQ About Sim Port Cancel Kaise Kare

मैं अपना जिओ पोर्ट Request कैसे Cancel करूं?

अगर आप अपना जिओ पोर्ट Request Cancel करना चाहते हो तो आपको आपके जिओ की सिम से 1900 पे CANCEL ***‌* (* की जगह अपना जिओ नंबर डालें) लिख के भेज देना है जिससे आप अपना जिओ पोर्ट Request Cancel कर सकते हो ।

मैं अपना एयरटेल पोर्ट नंबर Request कैसे Cancel कर सकता हूं?

आपको अपना एयरटेल पोर्ट नंबर Request Cancel करने के लिये CANCEL अपना एयरटेल नंबर लिखने के बाद 1900 नंबर पे मेसेज भेजना है, इससे आपका एयरटेल पोर्ट नंबर Cance हो जायेगा ।

Conclusion – Sim Port Cancel Kaise Kare

ऊपर हमने जो भी स्टेप बताए हैं आप उन स्टेप को फॉलो करके आप अपना सिम पोर्ट कैंसिल कर सकते हैं आशा है कि आप लोगों ने आसानी से अपना सिम पोर्ट कैंसिल कर लिया होगा अगर आपका भी कोई दोस्त या रिश्तेदार अगर अपना सिम पोर्ट कैंसिल करना चाहता है तो यह पोस्ट उन लोगों तक जरूर पहुंचाएं ।

आशा है कि आपको Sim Port Cancel Kaise Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply