Sim apne naam kaise kare

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:1 Comment
  • Post last modified:06/11/2022

Sim apne naam kaise kare – आजकल सिम कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज हो गई है जिसकी वजह से हम आपस में बातचीत कर पाते हैं लेकिन सिम कार्ड ही नहीं हमें स्मार्टफोन की भी जरूरत होगी ताकि हम उस सिम कार्ड को स्मार्टफोन में लगाकर किसी से बातचीत कर पाए या फिर इंटरनेट चला पाए |

जिस तरह से सिम कार्ड का उपयोग हो रहा है उसी तरह से इससे जुड़ी बहुत सारी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही है जैसे कि आप जो Sim Card इस्तेमाल करते हैं अगर वह सिम कार्ड किसी दूसरे के नाम पर है और वह आप अपने नाम पर करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको बहुत सारी दिक्कतें हो सकती हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कैसे आप अपने सिम कार्ड को अपने नाम से करवा सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से चलिए जानते हैं सिम में नाम कैसे बदलें |

Sim apne naam kaise kare

हमारे देश भारत में ऐसा नियम है की अगर कोई व्यक्ति अपने नाम पर सिम कार्ड लेना चाहता है तो उसकी उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए नहीं तो उसे सिम कार्ड नहीं मिलेगा ऐसे बहुत से गवर्नमेंट कार्ड है जो कि 18 साल के बाद ही बनता है जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि गवर्नमेंट कार्ड है जिसकी मदद से हम सिम अपने नाम कर सकते हैं।

Sim Card अपने नाम transfer करने के लिए क्या जरूरी बाते है

सिम कार्ड का मालिकाना हक दूसरे के नाम ट्रांसफर करने के लिए सबसे जरूरी है कि वास्तविक मालिक सिम का होना या सिम कार्ड जिस के नाम पर है उस समय मौजूद होना चाहिए जब सिम कार्ड को दूसरे के नाम ट्रांसफर किया जाता है।

सबसे जरूरी जरूरी बाता है यह है कि जिस व्यक्ति का सिम कार्ड होता है उसका no objection Application form लिखा होना चाहिए इस फॉर्म में यह लिखा होता है कि यह सिम कार्ड हम इस व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर रहे हैं और साथ ही सिग्नेचर भी उस पत्र या फॉर्म पर होना चाहिए जो बहुत जरूरी होता है।

उदाहरण के तौर पर

हम समझ सकते हैं कि अगर सिम कार्ड हमारे पापा के नाम पर है तोवह सिम कार्ड को हमारे नाम ट्रांसफर करने के लिए एक अनुमति आवेदन पत्र लिखना होगा और उसमें साथ में अपना उन्हें सिग्नेचर करना होगा जब सिम कार्ड को हम अपने नाम करते हैं अगर वह वहां पर मौजूद रहते हैं तो सिम कार्ड हमें आसानी से और जल्दी ही मिल जाता है।

अगर हम सिम कार्ड अपने नाम ट्रांसफर करते हैं तो हमें यह निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है

  1. हमें हमारी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ सिम ट्रांसफर करते समय ले जानी है.
  2. एड्रेस प्रूफ के लिए हमें एक फोटो कॉपी करा लेनी है चाहे वह Aadhar Card, Voter ID, Driving License हो. जिससे सरकार के द्वारा प्रमाणित किया गया कोई भी address proof documents ले जा सकते हैं वैसे तो आज के समय आधार कार्ड ही सबसे बड़ा address proof है.
  3. साथ में हमें एक ग्राहक आवेदन फॉर्म यानी CAF ( Consumer Application Form ) भरकर जमा करना है.

यह सारी चीजे करने के बाद ही सिम कार्ड हम अपने नाम transfer कर सकते है.

Problems सिम अपने नाम करते समय

ऐसी परिस्थिति में अगर कोई व्यक्ति अपने घर से दूर जाकर पढ़ाई करता है तो उसे अपने घर वालों के पास  कॉल करना होता है या फिर इंटरनेट की मदद से पढ़ाई करना होता है तो उसे एक सिम कार्ड की जरूरत पड़ेगी तो वह अपने पिताजी या फिर माताजी के नाम पर या फिर घर में उससे बड़े जो 18 साल के हो उनके नाम पर वह सिम कार्ड ले लेते है तो इस तरह से हमें सिम कार्ड तो मिल जाता है,

लेकिन आने वाले समय में कहीं हमें उस नंबर को लिंक करना होता है तो वहां पर यह भी चेक किया जाता है कि हमारा सिम कार्ड हमारे आधार कार्ड से लिंक है या फिर नहीं तो ऐसी Situation में हम परेशान हो जाता है और इसी वजह से हमें अपने नंबर को अपने नाम पर करवाना पड़ता है |

तो अब सवाल आता है की कैसे हम अपने नंबर को अपने नाम पर करवा सकते हैं तो मैं आपको बता दूं ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से हम अपने सिम कार्ड को अपने नाम से करवा सकते हैं |

सिम कार्ड अपने नाम करने के कई तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं

सिम अपने नाम करने का तरीका

वैसे तो आप सभी को आप पता लग गया होगा कि सिम अपने नाम कराने के लिए हमें क्या जरूरी होता है तो चलिए अब हम जानते हैं की sim card Owernship अपने नाम कैसे करें हम निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके सिम कार्ड अपने नाम कर सकते हैं |

  1. सबसे जरूरी बात जिस भी व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड है उसको हमें साथ में कंपनी के रिटेलर शॉप पर ले जाना है जिस भी कंपनी का हम सिम कार्ड अपने नाम कराना चाहते हैं जैसे कि Vi, BSNL, Jio, Airtel.
  2. उसके बाद हमें वहां पर कस्टमर केयर अधिकारी को यह बताना है कि हमें दूसरे का सिम कार्ड अपने नाम करना है.
  3. जिसके बाद मौजूदा अधिकारी द्वारा सिम कार्ड के मालिक से no objection Application Form को भरने को कहगे और यह आवेदन पत्र  हमें रिटेल स्टोर में ही दिया जाएगा. और साथ ही उस एप्लीकेशन फॉर्म पर सिम कार्ड के मालिक का सिग्नेचर और उसका पासपोर्ट साइज फोटो देना है जो बहुत जरूरी है तभी जाकर हम सिम कार्ड अपने नाम कर सकते हैं.
  4. हमें एक Customer Application Form ( CAF ) भरना होगा और इस फॉर्म में हमें उसका नाम भरना होता है जो सिम कार्ड हम अपने नाम पर कराना चाहता है.
  5. फिर no objection आवेदन फॉर्म, CAF और जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ हमें जमा करना है.
  6. उसके बाद हमें एक नया सिम कार्ड दिया जाएगा जो 3 से 4 दिन के बीच के अंदर ही activate हो जाएगा और वह सिम कार्ड हमारे नाम हो जाएगा.

आप अपने सर्विस प्रोवाइडर यानी कि आप जिस कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं उसके नजदीकी स्टोर को खोज कर वहां पर जाकर अपने सिम को अपने नाम से करवा सकते हैं लेकिन इस Process  में बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है |

तो मैं अब आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा  जिसमें मात्र 3 – 4 दिनों में आपका सिम आपके नाम पर हो जाएगा अगर आपका सिम कार्ड 90 दिन पुराना है तो आप अपने नंबर को किसी दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करवा सकते हैं जिसमें आपसे एक डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा वह इसलिए क्योंकि अब आपका जो सिम कार्ड है वह किसी भी नाम से अब करवाना चाहते है वहां पर वही डॉक्यूमेंट लगाना होगा तो इस बार अगर आप अपने नाम से सिम कार्ड करवाना चाहते हैं तो आप अपना आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस देकर सिम कार्ड को अपने नाम पर करवा सकते हैं |

मोबाइल नंबर को PORT करके सिम अपने नाम कैसे करें

यह प्रक्रिया काफी आसान है क्योंकि इसमें हमें सिम कार्ड के मालिक को अपने साथ ले जाने की कोई जरूरत नहीं है यदि आपका सिम कार्ड ऐसे व्यक्ति के नाम से है जो चल नहीं सकता है या उसको साथ में जाने का समय नहीं है तो यह तरीका हमारे लिए काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि इसमें सिर्फ हमें UPC की जरूरत पड़ेगी जो कि मोबाइल नंबर से ही जनरेट हो जाता है |

सिम कार्ड को PORT करते समय सिम कार्ड जिस भी व्यक्ति के नाम हमें करना है उस व्यक्ति का डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ता तभी जाकर हम सिम कार्ड अपने नाम कर सकते हैं

  • इसमें हमें सबसे पहले जिस भी मोबाइल नंबर को अपने नाम पर ट्रांसफर करना चाहते हैं या लेना चाहते हैं उस पर हमें मैसेज भेज कर UPC ( Unique Porting Code ) प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं
  • इसमें हमें मैसेज बॉक्स में जाकर PORT लिखकर और कुछ जगह छोड़कर यानी Space देकर मोबाइल नंबर लिखना है और फिर इसे 1900 पर मैसेज भेज देना है और सबसे जरूरी यह है कि हमें मैसेज उसी मोबाइल नंबर से भेजना है जिसको हम अपने नाम पर लेना चाहते हैं.
  • कुछ समय बाद हमारे मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें हमें हमारा UPC Code लिखा होगा जिसको हमें सुरक्षित कहीं लिख लेना है, उसके बाद हमें जिस भी कंपनी का सिम कार्ड लेना है उसके स्टोर पर जाना है.
  • फिर हमें एक ग्राहक आवेदन फॉर्म CAF भरना है और साथ में हमें जिसके नाम पर सिम कार्ड लेना है उसका डॉक्यूमेंट लगाकर जमा कर देना है.
  • उसके बाद हमें एक नया सिम कार्ड दिया जाएगा जो 3 से 4 दिन के अंदर चालू हो जाएगा.

DIGITAL KYC

चलिए मैं आपको आसान शब्दों में समझा देता हूं मान लीजिए आपके पास Jio का सिम कार्ड है और वह आपके पिताजी के नाम पर है आप उस नंबर को अपने नाम से करवाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने नंबर को किसी दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट करवाना पड़ेगा जैसे Airtel, vodafone-idea Vi या फिर BSNL में तो जब आप अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवाने जाएंगे तो वहां पर आपसे एक डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा |

जिसमें आपको अपना डॉक्यूमेंट दे देना है क्योंकि आप अपने ही नाम से सिम कार्ड को करवाना चाहते हैं तो उसके बाद जो भी रिटेलर शॉप पर आप जाएंगे वह आपका DIGITAL KYC करेंगे और आपके नंबर को दूसरे ऑपरेटर में PORT कर देंगे फिर आपका नया सिम कार्ड आने वाले 3 या 4 दिनों में चालू हो जाएगा तब तक आपका पुराना सिम चलेगा जब पुराना वाला सिम बंद होगा तुरंत नया सिम चालू हो जायेगे लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक पुराना होना चाहिए तभी जाकर पोर्ट वाला प्रक्रिया होगा |

Retailer Shop पर जाकर हम सिम अपने नाम कर सकते है

काफी लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि आखिर हम क्यों अपने ऑपरेटर को बदलें हमें उसी ऑपरेटर में ही अपने नाम से अपना सिम कार्ड करवाना है तो क्या ऐसा Possible है जी हां बिल्कुल Possible है इसके लिए आपको अपने नजदीकी ऑपरेटर के स्टोर पर जाना पड़ेगा और वहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट को देखकर अपने नंबर को अपने नाम से करवा सकते हैं |

या फिर एक तरीका और है जो कि यह है की पहले आप अपने नंबर को पोर्ट करवा लीजिए किसी दूसरे ऑपरेटर में फिर उसको 90 दिनों तक इस्तेमाल करिए और 90 दिनों के बाद अब फिर से Port करके अपने पुराने वाले ऑपरेटर में चले आइए तो इस तरह से आपके नाम से आपका सिम कार्ड हो जाएगा और आपका ऑपरेटर भी Same रहेगा बस आपको इसमें एक छोटी सी तकलीफ होगी कि 3 महीने तक आप किसी दूसरे ऑपरेटर में रहेंगे क्योंकि यह Trai का Rule है कि कोई भी व्यक्ति अपने नंबर को 90 दिनों तक यूज़ करने के बाद ही अपना ऑपरेटर चेंज कर सकता है |

अगर आप सिम पोर्ट से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमने इस पर एक लेख लिख रखा है जो कि आपको नीचे मिल जाएगा तो अगर आप सिम पोर्ट से जुड़ी जानकारियां लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें |

Sim Card Owernship से पूछे गए जरूरी सवाल

मैं JIO Number को अपने नाम कैसे कर सकता हूं ?

जिओ मोबाइल नंबर को अपने नाम करने के लिए काफी आसान तरीके हैं पहला तरीका यह है कि हम उस मोबाइल नंबर से UPC Code प्राप्त करके मोबाइल नंबर अपने नाम कर सकते हैं या सिम कार्ड के मालिक से नो ऑब्जेक्शन लेटर लिखा कर sim का मालिक हम बदल सकते हैं.

Airtel सिम कार्ड को अपने नाम कैसे करें ?

अगर हम Airtel के ग्राहक बनना चाहते हैं और एयरटेल का सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें हमें दो सरल और आसान तरीके देखने को मिलते हैं अगर पहले तरीके की बात की जाए तो हम यूपीसी कोड की मदद से सिम अपने नाम कर सकते हैं या सिम कार्ड के मालिक से नो ऑब्जेक्शन लेटर लेकर हम सिम कार्ड का मालिक यानी Sim Card Owernship Change कर सकते हैं।

Vi sim को अपने नाम कैसे करें ?

Vi Sim को अपने नाम करने के लिए हमारे लिए सबसे easy तरीका UPC code  जो काफी आसान भी है इसमें हमें सिम कार्ड के मालिक को साथ में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है और हम Vi का Sim अपने नाम काफी आसान तरीके से अपने नाम कर सकते हैं।

BSNL सिम को अपने नाम कैसे कराएं ?

BSNL SIM को अपने नाम करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके और BSNL Store पर जाकर हम सिम कार्ड अपने नाम आसानी से कर सकते हैं इसमें से सबसे आसान तरीका UPC code ही है.

आज आप सभी ने सिखा –  Sim apne naam kaise kare

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Section में जरूर से बताइएगा जिससे हम आपकी पूरी मदद कर सकें और अगर आपको यह लेख Sim apne naam kaise kare अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा इसी तरह की आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे Blog को फ्री में सब्सक्राइब कर लीजिएगा और ऐसी जानकारियां हम अपने यूट्यूब चैनल पर भी देते हैं तो वहां भी आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

This Post Has One Comment

Leave a Reply