आसानी से Mobile Ka Lock Kaise Tode 2023

  • Post author:
  • Post published:26/03/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:26/03/2023

Mobile Ka Lock Kaise Tode – क्या आपका अपना vivo, oppo, samsung फ़ोन लॉक हो गया है और आप उसे खोलना चाहते हैं तो आप इस लेख की मदद से अपना एंड्राइड फोन लॉक खोल सकते हैं।

अगर आपके आप के मन में जो भी सवाल आ रहे हैं कि मोबाइल लॉक तोड़ने के लिये क्या करना पड़ता है, किन जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, क्या फोन लॉक खोलने पर हमारे phone का सारा डाटा delete हो जाएगा। ऐसे कई सारे सवाल फोन लॉक खोलते समय आप सभी के मन में आते हैं।

जब भी आप अपना फोन लॉक खोलने जाते हैं तो आप सभी के सामने factory reset का ऑप्शन आता है लेकिन कई बार हमें फ़ोन में रखा हुआ डाटा वापस चाहिए होता है जो हमारे लिए काफी जरूरी होता है। तो आपको इस लेख में आसान से आसान तरीके बताए जाएंगे जिससे आप अपना डाटा सुरक्षित वापिस पा सकते हैं।

Mobile Ka Lock Kaise Tode

किसी भी टाइप के मोबाइल का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका factory reset देखने को मिलता है एंड्राइड से लेकर आगे तक की वर्जन में फैक्ट्री रिसेट करके आप अपने फोन का डाटा सेव रख सकते हैं और फैक्ट्री रिसेट होने के बाद आप restore कर सकते हैं जिसका ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है।

Mobile Ka Lock Kaise Tode
Mobile Ka Lock Kaise Tode

वहीं अगर आपका एंड्राइड फ़ोन अनलॉक नहीं हो रहा है तो आपको अपने फोन डिवाइस में जाकर फैक्ट्री रिसेट करना होगा जिसके बाद आपके मोबाइल का लॉक टूट जाएगा और आपका मोबाइल बिल्कुल नए तरह की तरह काम करेगा।

और बाद में आप अपने मोबाइल का डाटा फ्री में recover कर सकते हैं बस आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले स्टेप में आपको यह करना है कि अपने एंड्राइड डिवाइस यानी अपने फोन को power off बंद कर देना है उसके बाद आपका फोन recovery mode मोड में हो जाएगा।
  • अगर आपको नहीं पता है कि recovery mode में कैसे किया जाता है ?
  • तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन का नाम और अपने मोबाइल के मॉडल नंबर के साथ रिकवर मोड लिखकर गूगल में सर्च करना है जिसके बाद आपको पता चल जाएगा।
  • Recovery mode होने के बाद आपको volume बटन की मदद से wipe data / factory reset करना है।
recovery mode phone
  • जिस ऑप्शन में yes-delete all user darat लिखा है उसमें जाकर आपको power button प्रेस कर देना है।
Yes Delete All User Data

जिसके बाद आपको phone restart होने का इंतजार करना है। जैसे ही आपका मोबाइल फोन restart होता है जिसके तुरंत बाद आपका lock टूट जाता है यानी खुल जाता है उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन को set up कर देना है जिसके बाद आप अपने फोन को यूज कर सकते हैं।

इस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन को 100% अनलॉक कर सकते हैं लेकिन अगर आपको इसमें कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताए गए और दूसरे तरीकों से भी अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं।

Backup Pin Se Mobile Ka Lock Kaise Tode

इसमें आपके मोबाइल का सारा डाटा safe होता है चाहे photo, document,video हो | जब आपके मोबाइल फोन का lock नहीं खुलता है तो उसी समय आपको कोई भी pin या password भर देना है।

  • जैसे ही आप गलत password भरते हैं फिर आपको 30 सेकंड का टाइमर देखने को मिलता है
  • आपको यह प्रक्रिया कम से कम 2 बार देखने को मिलती है
  • जिसके बाद आपको। right side में एक backup pin का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
Mobile Ka Lock Kaise Tode

उसमें आपको अपना बैकअप पिन भरना होता है, जिसके बाद आपका एंड्राइड फोन अनलॉक हो जाता है।

इस method को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बैकअप पिन होना बहुत जरूरी होता है जो आपने पैटर्न लॉक लगाते समय भरा होता है। कभी कबार आपको यह backup pin याद ना आ रहा हो तो इस स्थिति में आप phone lock अन्य तरीके से अपना लॉक खोल सकते हैं।

Oppo Mobile Ka Lock Kaise Tode

Oppo फोन का लॉक तोड़ना काफी आसान है। जिसमें आपको अपने oppo फोन में 3 बार गलत पासवर्ड डालना है जिसके बाद आपके ओप्पो मोबाइल स्क्रीन पर एक pop up होता जाता है अगर आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो आप गूगल अकाउंट का डिटेल भरकर अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं।

unlock by google account and recovery email

वही अगर आप आपने answer question पर क्लिक करते हैं तो आपको गूगल अकाउंट में डाला हुआ डेट ऑफ बर्थ (DOB) या आपने गूगल अकाउंट है कि details जो आप अपने oppo फ़ोन में इस्तेमाल करते हो उसकी जानकारी अगर आपको पूछे गए सवालों का जवाब पता है तो आप इस ऑप्शन से अपने Oppo mobile को unlock कर सकते हैं।

अगर आपको इन सवालों का जवाब नहीं पता है तो आप अपने Gmail ID Account और password का इस्तेमाल करके अपना Oppo Android Device unlock कर सकते हैं।

Vivo Mobile Ka Lock Kaise Tode

Vivo मोबाइल का lock कैसे तोडे यह काफी आसान है तरीको में से एक है जो सभी Vivo मोबाइल के मॉडल में काम करता है। चाहे वह विवो का कोई सा भी मॉडल हो ( Vivo Y12, Y15, Y17 आदि ) जैसे कि आज के समय हर चीज आधुनिक हो गई है और secure भी होती जा रही है ठीक उसी प्रकार अब आज vivo फोन में अब हम एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर यानी Find my device से विवो फोन को अनलॉक कर सकते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

फोन लॉक तोड़ने से पहले सबसे जरूरी किया है कि विवो फोन का लोकेशन ऑन होना चाहिए, internet खुला होना चाहिए और साथ में एक सिम भी होना चाहिए तभी जाकर आप विवो फोन का लॉक आसानी से खोल सकते हैं। इसके अलावा आपके पास एक दूसरा स्मार्टफोन या लैपटॉप की जरूरत भी पड़ती है विवो फोन का लॉक तोड़ने के दो तरीके हैं|

App की मदद से Vivo Mobile Ka Lock Kaise Tode

सबसे पहले आपको किसी दूसरे फोन में गूगल प्ले स्टोर से Find My Device ऐप को install कर लेना है।
इसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है और उसमें अपनी Gmail आईडी से login करना है जो जीमेल आईडी आप अपने वीवो फोन में इस्तेमाल करते हो।

  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल स्क्रीन में Vivo phone को सिलेक्ट करना है।
Vivo mobile ka lock kaise tode min
  • जिसमें आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं जैसे कि play sound, Secure Device और Erase
  • आपको इन तीनो में से Erase Device पर क्लिक कर देना है।
Vivo mobile ka lock kaise tode
  • अब आपको नए मे फिर से erase device पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दोबारा आपको erase device पर क्लिक करना है।
Vivo mobile ka lock kaise tode erase
  • क्लिक करते हैं आपका vivo phone का लॉक टूट जाएगा और आपका मोबाइल restart हो जाएगा।

Website की मदद से Vivo Mobile Ka Lock Kaise Tode

इस तरीके का इस्तेमाल ज्यादातर Vivo फोन खो जाने पर या चोरी हो जाने पर किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल आज हम विवो फोन को unlock करने के लिए किया जाएगा। वैसे तो यह सभी VIVO phone में Administrator “Find My Device” में ही रहता है। लेकिन वही आपने इसका इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया है तो आप नहीं जानते होंगे कि इसमें आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं Ring, Erase और Locate जिसमें आपको सिर्फ उस Gmail ID को Login करना होता है। जो आपने अपने मोबाइल फोन में जीमेल आईडी इस्तेमाल कर रहे हैं। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना विवो फोन अनलॉक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको किसी भी अन्य डिवाइस यानी मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से इस साइट www.google.com/android/findmydevice पर जाना है और उसमें अपने gmail id से login करना है।
  • जिसमें आपको अपना Vivo phone select करना है।
  • विवो फ़ोन सिलेक्ट करते हैं ही आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाते हैं जिसमें से आपको lock पर क्लिक करना है।
android find my device
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया pop up खुलकर आता है जिसमें आपको अपना New password भरना है, Recovery Message भरना है और साथ में इमरजेंसी के लिए किसी का भी phone number भर सकते हैं जिस पर आप कॉल करना चाहते हैं।
findmy device

नया पासवर्ड भरने के बाद अब आपको अपने फोन पर वापस आना है और आपको वह पासवर्ड भरना है जिसे आपने अभी सेट किया है और अब आपका एंड्राइड फोन उसके बाद तुरंत अनलॉक हो जाता है।

Samsung Mobile Ka Lock Kaise Tode

अगर आप सैमसंग फोन का यूज करते हैं और आप अपने फोन को अनलॉक करना चाहते हैं तो वह भी बिना कोई Data ( Photos, videos, document ) खोए और बिना कोई factory reset किए इसके लिए आपके पास सबसे जरूरी एक Samsung Account होना चाहिए अब आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

फोन अनलॉक करने के लिए आपको सबसे पहले इस साइट smartthingsfind.samsung.com/login पर जाना है और अपने samsung account से login करना है।

samsung find my mobile 1

इसके बाद आपको Lock My Screen के आइकन पर क्लिक करना है और कोई भी एक new password भर देना है।

samsung findmy mobile

फिर उसके बाद आपको Lock पर क्लिक कर देना है कुछ समय बाद आपके फोन का पासवर्ड बदल जाएगा और नया पासवर्ड भरते ही आपका सैमसंग फोन खुल जाएगा। अगर आपका फोन इस तरीके से नहीं खुलता है तो दूसरे तरीकों से कोशिश करके देख सकते हैं।

ADB की मदद से Mobile Ka Lock Kaise Tode

अगर आप अपने फोन को ADB (Android Debug Bridge) की मदद से बिना factory reset किए अनलॉक करने जा रहे हैं तो आपको सबसे जरूरी बाते जान लेनी चाहिए कि यह एक जटिल विधि है या long process method है अन्य तरीकों से यह थोड़ा ज्यादा समय लेता है फोन लॉक होने के लिए इस तरीके में आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत पड़ती है।

  • सबसे पहले आपको अपने laptop में ADB को download कर लेना है। developer.android.com
  • जिसके बाद आपको install/run करना है और जरूरी packeges को अपने laptop पर डाउनलोड कर लेना है।
adb method 1 min
  • अब आपको अपने Android phone को USB से connect करना है
  • कनेक्ट करने के लिए आपको phone settings में जाना है और फ़िर सेटिंग्स > About Phone > Build Number पर 7 बार क्लिक करना है।
abd method 2 min
  • अब इसके बाद आपको Settings > Developer options में जाना है और USB Debugging को Enable कर देना है।
adb method 3 min
  • जब आपका एंड्राइड फोन laptop से कनेक्ट हो जाएगा लैपटॉप में ADB जहां पर packeges को रखा है वहां पर Command Promt को लांच कर देना है
  • जिसके बाद इस command पर टाइप करना है।
  • adb shell rm /data/system/gesture.key टाइप करने के बाद एंटर पर प्रेस कर देना है।
adb method 4

और आखरी में Android Device को restart करना है और उसके बाद आप अपने फोन को use कर सकते हैं।

FAQs – Mobile Ka Lock Kaise Tode

Android mobile में पासवर्ड भूल जाने पर उसे कैसे हटाए?

इसके लिए आपको एक professional tool की जरूरत पड़ेगी जब आप अपने फोन का पासवर्ड भूल जाते हैं और आप से हटाना चाहते हैं इसके लिए आपको एक टूल Android अनलॉक है जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन का lock without losing data अपने पासवर्ड को हटा सकते हैं। वैसे यह टूल काफी फायदेमंद है इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का लॉक खोल सकते हैं चाहे वह pattern, pin, face lock, password lock हो सभी प्रकार के लॉक को अनलॉक कर सकते हैं।

Android mobile lock को Google Account से कैसे तोड़े?

इस के लिए आपको स्टेप्स फॉलो करना होगा
सबसे पहले आपको किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर या लैपटॉप से com/android/devicemanager पर जाना होगा।
फिर उसमें आपको अपने Google Account से login करना है जो lock device phone में भी gmail ID हैं।
अब आपको ADM (एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर) में आपको डिवाइस सिलेक्ट कर लेना है जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।
अब lock पर क्लिक करके New password भरना है।
अब आप अपना एंड्रॉयड डिवाइस phone उसी new पासवर्ड से अनलॉक कर सकते हैं।

LG mobile के password का lock कैसे तोड़े?

LG फ़ोन के लॉक खोलने के बहुत सारे सलूशन या methods हैं जैसे आप एंड्रॉयड अनलॉक करते है ठीक वैसे ही प्रोफेशनल टूल का इस्तेमाल करके एलजी फोन का लॉक या पासवर्ड खोल सकते हैं। आप Google Account से login करके बिना कोई photos, documents, videos खोए LG phone को अनलॉक कर सकते हैं।

Conclusion – Mobile Ka Lock Kaise Tode

आशा करता हूं आप सभी को Mobile Ka Lock Kaise Tode अच्छे से समझ आ गया होगा हमने आपको कई सारे मेथड और तरीके आपके सामने पेश की है जिनकी मदद से आप अपने फोन को 100% अनलॉक कर सकते है

अगर आपको किसी भी मेथड में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके भी अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई और सवाल हो तो हमें comment करके जरूर बताएं इसे अपने जान पहचान, दोस्त, रिश्तेदारों के साथ शेयर करें और साथ में social media पर शेयर करें ताकि उन्हें भी अपने फोन लॉक खोलने में आसानी हो। धन्यवाद

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply