दोस्तों आप मे से काफी लोग Samsung Keypad Mobiles के शौकीन होंगे क्योंकि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो इस Smartphone चलाना पसंद नहीं करते तो उनके लिए Feature Phone एक बढ़िया Option है तो हमने कुछ टाइम पहले आपको बताया था 4G Feature Phone के बारे में लेकिन आज हम यहां पर सिर्फ Samsung Keypad Phone के बारे में बात करने वाले हैं जो Samsung की तरफ से आने वाले सैमसंग कीपैड मोबाइल है उसके बारे मे सब कुछ तो चलिये शुरू करते है|
Samsung Keypad Mobile Phones Below 3000
देखिए Samsung एक जाना माना Brand है जो Smartphone के साथ-साथ Keypad Phone भी बनाता है और लोगों के द्वारा काफी ज्यादा प्यार भी मिलता है इनके Keypad mobile की Categories में देखें तो बहुत सारे Samsung Keypad Mobile आते है जिनके बारे मे हम एक एक करके देखने वाले है|

यहां पर हम सभी Samsung Keypad Phone के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि यहां पर जितने भी फीचर फोन मे बताने वाला हूं आपको इसमें 4G नहीं चलेगा यह जो फीचर फोन है इसमें आप सिर्फ 2G और 3G का Sim Card इस्तेमाल कर सकते हैं |
1. Samsung Guru 1200
सैमसंग का सबसे सस्ता फीचर फोन Samsung Guru 1200 है जिसमें यहां पर आपको Single Sim का Support मिलता है Battery 800 mAh की मिलेगी इस Keypad Phone के अंदर आपको Torch भी मिल जाएगा और Samsung Guru 1200 4 Color में आता है Gold, Black, Blue, White इसकी कीमत 1300 से लेकर 1400 की Range में है |
2. Samsung Guru FM Plus
Samsung का अगला जो फीचर फोन है वह है Samsung Guru FM Plus यहां पर आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि सैमसंग के इस फोन मैं आपको FM Radio का भी Support मिलेगा जी हां ऐसा ही है इस Feature Phone में आपको Micro SD Slot नहीं मिलेगा यानी कि आपकी Keypad mobile के अंदर आप Memory Card नहीं लगा सकते हैं यहां पर आपको 800 mAh की बैटरी मिलेगी Torch भी मिलेगा Dual Sim का Support रहेगा और बॉक्स के अंदर 1 Earphone मिलेगा और Samsung का यह जो फोन है 4 कलर में उपलब्ध है Gold, Black, Blue और White इसकी कीमत 1650 से लेकर 1800 रुपए के बीच में है |
3. Samsung Guru Music 2
Samsung Guru Music 2 सबसे ज्यादा बिकने वाला Samsung Keypad Phone है जिसमें आपको Music Player का भी Support मिलता है 800 mAh की बैटरी मिलेगी और Torch भी मिलेगा Samsung Guru Music 2 में आपको Dual Sim Support और Micro SD Slot भी मिलेगा यानी कि आप इस फीचर फोन के अंदर मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं और यह पूरे 4 कलर में उपलब्ध है और यहां पर भी आपको Earphone मिलेगा इसकी कीमत आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं |
4. Samsung Guru Metro 313
Samsung का Advance Feature Phone है Samsung Guru Metro 313 जिसमें यहां पर आपको Bluetooth, FM RADIO, Torch, Camera जैसे फीचर्स मिलते हैं इस फोन में आपको 1000 mAh की Battery मिलेगी और dual-sim और Micro SD Card भी मिलेगा जिसमें आप मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं इस फोन में आप Internet का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस फोन के बॉक्स में आपको ईयर फोन भी मिल जाएगा इस फोन की कीमत ₹2300 से लेकर ₹2500 के अंदर है |
Samnsung Keypad Mobile Battery
हम मे से बहुत से लोग सैमसंग कीपैड मोबाइल चलाते है लेकिन काफी उपयोग के बाद प्रॉब्लेम यह है की हमारे फोन की बैटरी बिल्कुल भी नहीं चलती है तो ऐसे मे मार्केट मे samsung की original Battery नहीं मिलती है अगर आप मार्केट मे बैटरी लेने जाते है तो आपको किसी दूसरी कंपनी के बैटरी मिलते है लेकिन Amazon पे आपको Samsung Original Battery मिल जाएगी जो Samsung Guru X200, GT-E1200Y, C512 X208 1258 1250 S3030 E3100 S5150 X210 X160 S208 F519 इन सभी मोडेल मे आसानी से काम करेगा |
Conclusion – 4 Cheap Samsung Keypad Mobiles in 2023
उम्मीद है आपको पता चल पाया होगा कि Samsung की तरफ से कौन-कौन से Samsung Keypad Mobiles आते हैं आप हमें कमेंट करके यह बताइए कि आपको इन सभी फीचर फोन में से कौन सा samsung keypad phone पसंद है और मुझे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी इन सभी फीचर फोन के बारे में जान सकें धन्यवाद|