दोस्तों आज हम आपको बताएंगे Top 6 Samsung Keypad Mobile Phone in 2023 क्यूंकी आप मे से काफी लोग Samsung Keypad Mobile के शौकीन होंगे क्योंकि कुछ ऐसे लोग होते हैं जो इस Smartphone चलाना पसंद नहीं करते तो उनके लिए Feature Phone एक बढ़िया Option है तो हमने कुछ टाइम पहले आपको बताया था 4G Feature Phone के बारे में लेकिन आज हम यहां पर सिर्फ Samsung Fans के लिए Samsung Keypad Phone के बारे में बात करने वाले हैं जो Samsung की तरफ से आने वाले सैमसंग कीपैड मोबाइल है तो चलिये शुरू करते है|
6 बेहतरीन Samsung Keypad Mobile Phone
देखिए Feature Phone मे काफी समय से मार्केट मे Nokia और Samsung एक जाना माना Brand है जो Smartphone के साथ-साथ Keypad Phone भी बनाता है और लोगों के द्वारा काफी ज्यादा प्यार भी मिलता है Samsung Keypad की Categories में देखें तो बहुत सारे Samsung Keypad Phone आते है जिनके बारे मे हम आपको काफी details मे बताएंगे|
अब आपको Samsung Keypad Mobile के बारे मे कुछ जरूरी बाते हम आपको बता दे जो आपको इन सभी phones के बारे मे जानने से पहले पता होना चाहिए देखिए आज का युग 5g का है लेकिन सैमसंग के सभी कीपैड मोबाईल मे सिर्फ हम 2G Sim Support करता है यानि की हम इन सभी मोबाईल मे Jio का सिम नहीं चला सकते बाकी Airtel, Vodafone Idea Vi और Bsnl का सिम चला सकते है लेकिन वो भी सिर्फ 2g नेटवर्क का ही सपोर्ट मिलेगा|
बाकी सैमसंग के जो भी 5 कीपैड मोबाईल है इन सभी मे अलग अलग फीचर है जैसे की Guru 1200 और Guru E1215 एक एंट्री लेवल कीपैड फोन है इसी के साथ Guru FM Plus मे FM Radio का सपोर्ट मिलता है बाकी Guru Music 2 मे Music Player मिलता है और Samsung का Flagship Keypad Mobile Samsung Guru Metro 313 जिसमे आप विडिओ देखने के साथ कैमरा से फोटो भी खिच सकते है|
इसी के File Transfer से फ़ोटोज़ और वीडियोज़ को एक फोन से दूसरे फोन मे भेज सकते है तो चलिये इन सभी फोन के बारे मे पूरा डिटेल्स मे जानते है|
Samsung Guru 1200
सबसे सस्ता Samsung Keypad Mobile Samsung Guru 1200 है जिसमे Single Sim Support करता है इसमे 800 mAh Battery मिलेगा जो use करने पर 7 घंटे आराम से चल जाएगा और Standby Mode पर 720 Hours तक चलता है और इस Keypad Phone के अंदर आपको Torch भी मिल जाएगा और Samsung Guru 1200 Phone 4 Color में आता है Gold, Black, Blue और White Colour मे बाकी इसमे आपको 1.5 इंच की TFT Screen Display मिलता है बाकी इसमे 1000 Contact Phonebook Storage भी देखने को मिलता है|
OS | Samsung Proprietary |
RAM | 153 MB |
GPS | GLONASS |
Battery Power Rating | 800 |
Phone Talk Time | 520 Minutes |
Item Weight | 65g |
Whats in the box | Handset, Battery, Charger, and User Guide |
Special features | Alphanumeric Keypad|1.5-inch TFT Screen|2G Network Support|Single SIM|1 Year Limited Manufacturer Warranty, music player |
Samsung Guru E1215
सैमसंग का यह कीपैड फोन भी Guru 1200 का Upgraded Version है बाकी दोनों कुछ भी अंतर नहीं है बस guru 1200 January 2017 मे आया था और Guru E1215 December 2021 मे इसमे भी आपको 1.5 Inch का tft डिस्प्ले और 800 mah की बैटरी मिलती है और Single Sim का Support मिलता है लेकिन इस फोन मे Micro Sim लगता है क्यूंकी यह फोन 2021 मे लॉन्च हुआ था तो उस हिसाब से सही है बाकी इसके इसमे भी Torch लाइट मिल जाएगा|
बाकी गुरु 1200 आपको सस्ते मे मिल जाएगा लेकिन इस समय यह हर जगह Available नहीं होगा एक बार फिर आपको बता दे की इन दोनों मे कोई ज्यादा अंतर नहीं है बाकी नीचे लिंक से इसके बारे मे पूरा डिटेल्स मे आपको पता चल जाएगा|
Samsung Guru FM Plus
Samsung का यह फीचर फोन है Samsung Guru FM Plus यहां पर आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि सैमसंग के इस फोन मैं आपको FM Radio Support मिलेगा जी हां ऐसा ही है इस Feature Phone में आपको Micro SD Slot नहीं मिलेगा यानी कि आपकी Keypad mobile के अंदर आप Memory Card नहीं लगा सकते हैं यहां पर आपको 800 mAh की बैटरी मिलेगी Torch भी रहेगा|
बाकी Dual Sim का Support मिलेगा और यह 3 रंग मे उपलब्द है Black, Blue और White बाकी इसमे भी आपको 1.5 इंच का TFT Display है और 3.5 mm Audio Jack के साथ आता है यानि की आप इसमे Earphone भी Use कर सकते है इसलिए बॉक्स के अंदर 1 Earphone भी मिलेगा|
Samsung Guru Music 2
Samsung Guru Music 2 इसका डिजाइन काफी प्यार है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाला Samsung Keypad Mobile है जिसमें आपको Music Player का भी Support मिलता है 800 mAh की बैटरी मिलेगी और Torch भी है Samsung Guru Music 2 में आपको Dual Sim Support और Micro SD Slot भी मिलेगा यानी कि आप इस फीचर फोन के अंदर मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं और यह पूरे 4 कलर में उपलब्ध है और यहां पर भी आपको 3.5 mm Audio Jack का सपोर्ट मिलता है और फोन के बॉक्स मे Earphone भी मिलेगा|
बाकी इस फोन मे आपको 2 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलता है और Dual Sim Support के साथ यह फोन आता है इसमे सैमसंग 208 MHz Processor है और यह 4 कलर मे आता है Black, Blue, Gold, और White मे उपलब्द है|
Samsung Guru Metro 313
Samsung का Flagship Feature Phone है Samsung Guru Metro 313 जिसमें यहां पर आपको Bluetooth, FM RADIO, Torch, Camera जैसे फीचर्स मिलते हैं इस फोन में आपको 1000 mAh की Battery मिलेगी और Dual Sim और Micro SD Card भी मिलेगा जिसमें आप मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं इस फोन में आप Internet का इस्तेमाल भी कर सकते हैं बाकी फोन के बॉक्स में आपको ईयर फोन भी मिल जाएगा|
Samsung Guru Metro 313 Specifications
- Memory Card Support Upto 16GB
- 2 Inch QVGA Display
- 0.3 MP Rear Camera
- MP3 Player
- Video Player
- File Transfer
Samsung Metro XL
सैमसंग का Samsung Metro XL फोन एक टाइम मे मार्केट मे सबसे solid फोन था लेकिन फिलहाल के समय मे यह उपलब्द नहीं है यह भी यह भी Dual sim सपोर्ट के आता था और इसमे 2.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले और इसमे 3.1 MP rear camera with LED flash और 2 MP Selfie front camera भी था और बाकी specifications आप देख सकते है|
- 208MHz single core processor
- 64MB RAM
- 128 MB of ROM and up to 16 GB Micro SD
- Bluetooth v2.1 + EDR
अब आप सोच रहे होंगे की इन सभी Samsung Button Mobile में से Samsung Keypad Best Mobile कोनसा है तो देखिये सभी अपने हिसाब से बेस्ट है बस आप देखिये आपको Samsung keypad mobile single sim चाहिए या फिर डबल सिम और यही नही अगर म्यूजिक प्लेयर वाला सैमसंग कीपैड फोन चाहिए या फिर आप अपने जरुरत के हिसाब ले सकते है|
Samsung Keypad Mobile Price
अब आपके मन बस एक ही सवाल उठ रहा होगा की Samsung Keypad Mobile Price हम आपको बता दे की ऊपर बताए गए फोन 3000 रुपए के अंदर आपको मिल जाएंगे बाकी Samsung के बहुत सारे फीचर फोन आते थे लेकिन आज के समय मे ज्यादातर लोग स्मार्टफोनए खरीदते है जिसकी वजह से वो सभी कीपैड मोबाईल बंद हो गए|
लेकिन अगर price की बात करे तो Samsung Guru 1200 आपको ऐमज़ान पर 2000 मे मिलेगा लेकिन यह ऑफलाइन मार्केट मे सस्ते मे मिल जाएगा और Samsung Guru E1215 भी ₹2049 मे मिलेगा साथ मे Samsung Guru FM Plus आपको 1599 मे फ्लिपकर्त पर मिल जाएगा|
बाकी Samsung Guru Music 2 आपको 2200 रुपए मे मिल जाएगा और Samsung Guru Metro 313 आपको 2900 रुपए मे मिल जाएगा तो यह सब 3000 रुपए के अंदर आने वाले कुछ Samsung Keypad Mobile है लेकिन Samsung Metro XL काफी पहले आता था लेकिन फिलहाल यह बंद हो चुका है|
Samsung Keypad Mobile Battery
हम मे से बहुत से लोग सैमसंग कीपैड मोबाइल चलाते है लेकिन काफी उपयोग के बाद प्रॉब्लेम यह है की हमारे फोन की बैटरी बिल्कुल भी नहीं चलती है तो ऐसे मे मार्केट मे samsung की original Battery नहीं मिलती है अगर आप मार्केट मे बैटरी लेने जाते है तो आपको किसी दूसरी कंपनी के बैटरी मिलते है लेकिन Amazon पे आपको Samsung Original Battery मिल जाएगी जो Samsung Guru X200, GT-E1200Y, C512 X208 1258 1250 S3030 E3100 S5150 X210 X160 S208 F519 इन सभी मोडेल मे आसानी से काम करेगा|
Conclusion
उम्मीद है आपको पता चल पाया होगा कि Samsung की तरफ से कौन-कौन से Samsung Keypad Mobile आते हैं और Samsung Keypad Phone Price के बारे में आपको जानकारी मिल गयी होगी आप हमें कमेंट करके यह बताइए कि आपको इन सभी Samsung Feature Phone में से कौन सा Samsung Keypad Phone आपको पसंद है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी इन सभी फीचर फोन के बारे में जान सकें धन्यवाद|
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!