Vi Emergency Data 1GB Kaise Le ? पूरी जानकारी

स्वागत है आपका आज के हमारे नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Vi emergency data 1gb kaise le अगर आप भी वोडाफोन आइडिया के सिम का प्रयोग करते हैं तथा अगर आप भी अपने सिम में 1GB डाटा इमरजेंसी लोन लेना चाहते है ।

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप वोडाफोन आइडिया के सिम में 1GB डाटा इमरजेंसी में कैसे ले सकते हैं साथ में हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि आप जियो में 1GB डाटा कैसे पा सकते हैं तथा एयरटेल में 1GB डाटा कैसे पा सकते हैं |

Vi Emergency Data 1GB Kaise Le

Vi Emergency Data 1GB Kaise Le ?

अगर आप भी वोडाफोन आइडिया के सिम का प्रयोग करते है तो आपके लिए बड़ी खबर है आपको भी फ्री में 1GB डाटा मिल सकता है वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को फिर से 1GB डाटा फ्री देने की शुरुआत की है

अगर आप वोडाफोन आइडिया के सिम में 1GB फ्री डाटा लेना चाहते हैं तो आपको 121249 पर कॉल करना होगा
इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको एक दबाना होगा और उसके बाद आपके अकाउंट में 1GB डाटा फ्री मिल जाएगा इस तरीके से आप महीने में दो बार 1GB डाटा फ्री में ले सकते हैं |

वोडाफोन आइडिया मे Super Hour और Super Day डाटा पैक क्या है ?

वोडाफोन आइडिया ने कुछ दिन पहले ही दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें से एक की कीमत ₹24 है और दूसरे की कीमत ₹49 है । इन दोनों प्लान को कंपनी ने क्रमशः Super Hour और Super Day डाटा पैक नाम दिया है |

सबसे पहले वोडाफोन आइडिया के ₹24 वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है यानी आप पूरे 1 घंटे तक अनलिमिटेड 4G डाटा का आनंद ले सकते हैं यह प्लान आपका Super Hour अंतर्गत आता है ।

यही अगर दूसरी Super Day प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान के साथ 24 घंटे की वैधता मिलती है इस प्लान में कुल 6 जीबी हाई स्पीड 4G डाटा मिलता है इन दोनों प्लान में से किसी के भी साथ कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती है ।

जिओ में 1GB फ्री डाटा कैसे पाएं ?

अगर आप भी जिओ के सिम का प्रयोग करते हैं तथा आप भी जिओ में 1GB फ्री डाटा कैसे पाएं यह जानना चाहते हैं तो इसमें हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे इन स्टेप्स को फॉलो करके आप जियो में 1GB डाटा पा सकते हैं तथा इस 1GB डाटा का फ्री में आनंद ले सकते हैं तो चलिये सुरु करते है

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से जाकर माइजियो ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसे इंस्टॉल करना होगा |
  • इसके बाद आपको माइजियो ऐप एप्लीकेशन को ओपन करना होगा ।
  • माय जिओ एप के सर्च बॉक्स में आपको इमरजेंसी शब्दकोष को सर्च करना होगा ।
  • अब आपको सर्च रिजल्ट में डाटा लोन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको एक्टिवेट पर क्लिक कर देना होगा ।

एक्टिवेट करने के बाद आपका डाटा अकाउंट में 1GB से लेकर 4 जीबी तक डाटा आ जाएगा इस इमरजेंसी डाटा की स्पीड भी काफी तेज होती है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आप जियो में 1GB डाटा पा सकते हैं ।

Vi Emergency Data 1GB Kaise Le

मोबाइल डाटा लोन क्या होता है ?

मोबाइल डाटा लोन एक अकल्पनिक लोन है जिसे आप डेटा उपयोग की लागत को कवर करने के लिए ले सकते हैं जब आप किसी मोबाइल नेटवर्क को लंबे समय तक उपयोग करते हैं तो उस नेटवर्क कंपनी के पास आपका कुछ ना कुछ क्रेडिट बिल्ड अप हो जाता है |

इसी क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको मोबाइल नेटवर्क कंपनी इमरजेंसी में मोबाइल डाटा लोन के रूप में देती है ।

इसे भी पढ़े :-

डाटा लोन कैसे लेते हैं ?

यदि आप भुगतान की चिंता किए बिना कुछ मोबाइल डाटा प्राप्त करने का तरीका ढूंढ रहे है तो डाटा लोन आपके लिए सही समाधान हो सकता है यहां हमने आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएं इन तरीकों का उपयोग करके आप मोबाइल डाटा लोन ले सकते हैं ।

चाहे जिओ हो या एयरटेल या वोडाफोन हर किसी ने अपना मोबाइल एप्लीकेशन बनाया हुआ है ।

  • सबसे पहले आपके पास जो भी नेटवर्क है उसके मोबाइल एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करना होगा तथा रजिस्टर करना होगा ।
  • फिर इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में इमरजेंसी डाटा या फिर लोन डाटा को सर्च करना होगा ।
  • विकल्पों को फॉलो करके उसे एक्टिवेट कर दें ।

इन Steps को Follow करके आप 1 GB Data फ्री मे पा सकते है ।

Vi Emergency Data 1GB Kaise Le

Some FAQ About Vi Emergency Data 1GB Kaise Le

वोडाफोन आइडिया में 1GB डाटा फ्री में कैसे पाएं ?

आप वोडाफोन आइडिया के सिम में 1GB फ्री डाटा लेना चाहते हैं तो आपको 121249 पर कॉल करना होगा इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपको एक दबाना होगा और उसके बाद आपके अकाउंट में 1GB डाटा फ्री मिल जाएगा ।

JIO मे 1GB डाटा फ्री में कैसे पाये?

अगर आप भी जिओ में 1GB डाटा फ्री में पाना चाहते हैं तो आपको माइजियो ऐप में जाना होगा तथा वहां जाकर आपको सर्च बॉक्स में इमरजेंसी डाटा लोन सर्च करना होगा तथा उसे एक्टिवेट करना होगा |

क्या VI रात में फ्री डाटा दे रहा है?

अनलिमिटेड नाइट डेटा एक Vi Exclusive ऑफर है, जहां आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी अतिरिक्त कीमत के Free data मिलता है। तो आप Vi के Super plan को Recharge करके इस Plan का आनंद ले सकते है ।

Conclusion – Vi Emergency Data 1GB Kaise Le

आज के इस पोस्ट में हमने बताने की कोशिश की है कि Vi Emergency Data 1GB Kaise Le अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करें |

आशा है कि आपको Vi Emergency Data 1GB Kaise Le के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Leave a Reply