You are currently viewing VIP Mobile Number कैसे ले 2023
vip mobile number kaise le

VIP Mobile Number कैसे ले 2023

आज के समय में जिस तरह Technology आगे बढ़ रही है उसी हिसाब से लोगों के शौक भी बढ़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से लोग हर क्षेत्र में Cool दिखना चाहते हैं आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा जो अपने गाड़ी का नंबर काफी VIP लेते हैं उसी के साथ साथ अपने Mobile Number को भी अपने मनपसंद नंबर के हिसाब से चुनते हैं तो आज हम आपको बताएंगे VIP Mobile Number कैसे ले आसानी से तो आपको क्या-क्या करना होगा और Vip Number कैसे मिलता है हर एक चीज आपको इस लेख में पता चलेगा |

VIP Mobile Number कैसे ले?

पहले के समय में VIP Number का कोई Value नहीं होता था लेकिन आज Vip Number को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है जिसकी वजह से इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है वीआईपी नंबर लेने का फायदा यही है की आपके नंबर को सामने वाला एक नजर में याद कर लेता है|

Vip Number एक खास किस्म का नंबर होता है जो दूर से देख कर ही पता लग जाता है कि यह नंबर किसी खास शख्स का है आजकल कंपनी भी ऐसे ही नंबर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं जिसकी वजह से लोग उनके कॉल को Receive करें और जो भी कंपनी अपने ऑफर के बारे में कुछ भी बताना चाहती हैतो वह अपने कस्टमर को बता सके Vip Number देखते ही काफी लोग बहुत ज्यादा Excited हो जाते हैं उन्हें लगता है कि बहुत ही बड़े आदमी ने उनके नंबर पर कॉल किया है vip number को हम Fancy Number के नाम से भी जानते है|

Vip Number का मतलब साफ है Very Important Person वाला Number वीआईपी नंबर दिखने में काफी ज्यादा Simple होते हैं जिनकी वजह से लोग इन्हें काफी आसानी से याद भी कर लेते हैं उदाहरण के तौर पर कुछ नंबर 9876543210 और 9898987498 जैसे नंबर वीआईपी नंबर की श्रेणी में आते हैं जिसे खरीदने के लिए एक अलग कीमत चुकानी पड़ती है|

देखिए मुझे पता है आपके मन में अब सवाल उठ रहा होगा कि भाई VIP Mobile Number कैसे ले जैसे हम कोई भी सिम कार्ड खरीदते हैं उसी तरह हम Vip Sim Card को भी खरीद सकते हैं यहां तक कि हम घर बैठे अभी Sim Order कर सकते हैं जो हमारे घर पर आसानी से Deliver हो जाएगा|

Vip Number लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

वीआईपी नंबर खरीदने के लिए आप तीन जगह से खरीद सकते हैं पहला है Telecom Service Provider ( TSP ) Store जैसे Jio Store, एयरटेल स्टोर यहां से हमें आसानी से Vip नंबर मिल जाएगा और साथ ही साथ आपके एरिया में अगर कोई भी Telecom Shop है|

जहां पर सिम कार्ड मिलता है वहां पर भी आपको वीआईपी नंबर मिल जाएगा और तीसरा तरीका है ऑनलाइन जिसमें सिर्फ और सिर्फ vodafone-idea Vi है जो Online Sim Provide कर सकते है वह भी घर बैठे बाकी कंपनियों के लिए आपको खुद स्टोर में जाकर सिम कार्ड लेना पड़ेगा|

Jio VIP Mobile Number

सबसे पहले जिओ की बात करते हैं देखिए जियो में वीआईपी नंबर का कोई भी अलग सिस्टम नहीं है हम जैसे आम तौर पर सिम कार्ड खरीदते हैं वैसे ही वीआईपी नंबर के लिए भी हमें खरीदना पड़ेगा क्योंकि जो दुकानदार और जिओ स्टोर वाले भैया होते हैं उनके पास जो Jio Pos Plus App होता है उसमें Qr Code Scanning का ऑप्शन होता है बार-बार Qr code Scan करके वह अलग-अलग Jio Vip Number List निकाल सकते हैं लेकिन फिर भी जिओ में वीआईपी नंबर पाना एक मुश्किल काम है फिर भी यह Jio Vip Number Free मे मिल सकता है|

Airtel VIP Mobile Number

लेकिन एयरटेल का सिस्टम पूरी तरह से अलग है यहां पर अगर आप Offline या फिर Online Sim Card Purchase करते हैं तो जब भी आप अपने नजदीकी Airtel Store यहां पर Retailer Telecom Shop पर जाएंगे तो वहां पर आपको चुनिंदा नंबर पाने का एक मौका मिलता है|

तो आप उन्हें बताएंगे कि हमें स्पेशल नंबर चाहिए तो वह आपके लिए CYN Sim Activation कर देंगे जिससे क्या हुआ कि आप अपने मनपसंद नंबर के अनुसार अपना Vip Mobile Number ले सकते हैं और पूरी तरह से यही सिस्टम एयरटेल पोस्टपेड वीआईपी नंबर के लिए लागू होता है|

Vi vip mobile number kaise le

Vodafone Idea Vi में यह नंबर लेना तो बहुत ही आसान है क्योंकि यहां पर आपको vi app के अंदर एक Online Vip Number खरीदने का ऑप्शन मिलता है जिसमें वहां पर आप जाकर अपना Name, Address और Mobile Number बता कर एक अलग तरह का Vip Number अपने लिए Order कर सकते हैं घर बैठे उसके बारे में ज्यादा कुछ जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें |

Vip Number कितने का मिलेगा है? – Vip Number Price

अभी तक आप सभी को पता चल चुका होगा कि Vip Number क्या है और वीआईपी नंबर कैसे मिलेगा और भी बहुत सारी बातें तो चलिए बात कर लेते हैं की आखिर Vip Mobile Number कितने का मिलता है देखिए अगर आप ज्यादा Fancy Number नहीं लेना चाहते हैं तो वीआईपी नंबर आपको फ्री में मिल जाएगा |

लेकिन अगर आप Vip Nimber अपने मनपसंद का लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे लगभग शुरुआती कीमत ₹500 से लेकर लाखों रुपए में आपको Vip Sim Card मिलता है और इसी के साथ VVIP Number लाखों-करोड़ों में भी मिलता है ऐसा इसलिए क्योंकि जितने भी बिजनेस owner है वह अपने Firm के लिए अलग तरह का नंबर लेते है जो उनके कस्टमर को आसानी से याद हो जाये जिसके लिए वह मुंह मांगी रकम दे सकते हैं |

Conclusion

उम्मीद है आपको इस लेख VIP Mobile Number कैसे ले में दी गई जानकारी पसंद आई होगी आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल पाए और ऐसे देख पढ़ने के लिए आप हमारे blog के साथ जुड़े रहिए और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए |

Himanshu

A Tech Enthusiastic Person Who Love to Read Book and Create Videos.

Leave a Reply