Vi Sim Upgrade कैसे करे | Vodafone Idea Vi 2g 3g Sim को 4g मे कैसे होगा ?

Vi Sim Upgrade कैसे करे क्या आप अभी भी Vodafone Idea का 3G सिम चलाते है ? अगर हा तो आज मे आपको बताऊँगा की कैसे आप अपने  Vodafone Idea Vi 2g 3g Sim को 4g मे कैसे होगा ? जैसा की सभी को पता ही होगा की वोडाफ़ोन आइडीअ ने आपस मे Merger कर लिया है और अब Vi 4G Sim card बन चुका है | और अभी हाल ही मे एक Update आया है की Vodafone Idea Vi ने अपने 3G सर्विसेज़ को बंद करने वाला है तो ऐसे मे जो भी हमारे 3G Sim Card होंगे वह बंद हो जायेगे और अब बस 2G और 4G और आने वाले समय मे 5G होगा |

Vi ने अपने कुछ circle मे 4G services को बंद करना चालू कर दिया है तो ऐसे मे यह पूरे सर्कल मे बंद हो उससे पहले आप अपने Vodafone idea 2G 3G Sim Card को 4G मे Convert कर लीजिए जिससे आपका सिम कार्ड बंद न हो या फिर अगर आप अपने 2g 3g sim card को 4G मे बदलना चाहते है तो भी इस लेख को आप पढ़ते रहिए |

अगर आप एक 4G सिम चलाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक 4G Compatible Mobile Phone होना चाहिए साथ की 4g Network और 4G Plan का होना भी जरूरी है |

Vi Sim Upgrade कैसे करे | Vodafone Idea Vi 2g 3g Sim को 4g मे कैसे होगा ?

अगर आप अपने वोडाफ़ोन आइडीअ सिम को 4G मे बदलना चाहते है तो आपको एक नए Vi Sim Card की जरूरत पड़ेगी जो की आप मार्केट से ले सकते है किसी भी टेलीकॉम शॉप पर मिल जाएगा या फिर आपके नजदीकी Vi Store पर मिल जाएगा |

उसके बाद जो आपका 3g या फिर 2g वाला सिम कार्ड है उससे आपको एक संस भेजना है जिसमे आपको लिखा है SIMEX फिर स्पेस देने के बाद आपको वी सिम कार्ड का Sim Number लिखना है जो आपने मार्केट से लाया है सिम नंबर सावधानी से टाइप करे क्यूंकी अगर आप गलत डाल देंगे तो हो सकता है आपका नंबर कही और ऐक्टिव हो जाए तो बिल्कुल भी जल्दी बाजी न करे उसके बाद आपको इस मैसेज को 55199 पर भेज देने है |

SIMEX<space>Vi Sim Number को 55199 पर भेजना है

फिर आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे लिखा होगा की अगर आप अपने नंबर को वी 4g मे बदलना चाहते है तो अपने वी सिम के आखिरी 6 अंकों को Reply करे या फिर 55199 पर भेजे तो आपको Vi Sim card के सिम नंबर के Last 6 Digit को लिखकर रिप्लाइ करना है |

फिर आपके पास कस्टमर करे का कॉल आएगा जिसमे सबसे पहले आपसे language select करना है फिर आपको vi 4g sim का last 6 Digit नंबर डालना है उसके बाद आपको कन्फर्म करने के 1 दबाना है फिर आपका सिम 4g upgrade के लिए approve कर दिया जाएगा |

उसके कुछ समय तक आपको बहुत सारे मैसेज मिलेंगे जिसमे बताया जाएगा की आप अपने सिम के सारे Contact को कॉपी कर ले नए सिम मे साथ ही मे एक मैसेज मे आपको बताया जाएगा की आपका नया वाला सिम यानि की 4g vi sim अगले 24 घंटे के अंदर ऐक्टवैट हो जाएगा |

वैसे 24 घंटे बताए जाते है लेकिन आपका सिम 3 – 4 घटों मे ही ऐक्टवैट कर दिया जाएगा |

Vi Sim Upgrade करने से पहले जाने जरूरी बाते

  1. क्या सिम को 4g करवाने के लिए पैसे लगेंगे अगर हा तो कितना लगेगा ?

सिम को 2g 3g से 4g मे convert करने के लिए पैसे भी लगते है और नहीं भी लगते है अब आप यह सोच रहे होंगे की bhai क्या बोल रहे हो तो मै ऐसा इसलिए कह रहा हु क्यूंकी अगर आप अपने नजदीकी किसी दुकान पर जाकर अपने नंबर को 4g करवाएंगे तो पैसे लगेंगे और अगर आप Vi Store पर जाएंगे तो आपको बिल्कुल पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

वैसे तो कंपनी आपको मैसेज भेजती है और बताती है की आपका सिम अगले 24 घटों मे ऐक्टवैट हो जाएगा लेकिन मै आपण पर्सनल इक्स्पीरीअन्स से अगर बताऊ तो करीब 1- 2 घंटों मे हो जाता है लेकिन आपका सिम अपग्रेड अगर 1 – 2 घटे मे न हो तो आपको 24 घंटे तक wait करना है उसके अंदर ही आपका सिम 4g मे बदल जाएगा |

  • हमारे नंबर मे जो भी Recharge Plans या फिर Unlimited Pack है क्या वह उड़ जाएगा या फिर Transfer हो जाएगा ?

जो भी प्लान आपके नंबर मे होगा वह आपके 4g sim मे transfer हो जाएगा |

  • जो भी Contact Number हमारे पुराने सिम मे था उसका क्या होगा ?

वह आपको अपने नए सिम मे कॉपी करना पड़ेगा आपने अपने फोन मे दोनों सिम लगाकर कान्टैक्ट को आसानी से कॉपी कर सकते है पूरा प्रोसेस देखने के लिए आप नीचे दिए गए विडिओ को जरूर देखे |

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों इस लेख मे हमने आपको बताया की कैसे आप अपने Vodafone Idea सिम को Vi 4G मे Upgrade करेंगे इसके बारे मे हमने आपको पूरी जानकारी दी साथ मे हमने आपको कुछ सवालों के जवाब भी दिए अगर और कोई आपका सवाल है तो कमेन्ट मे लिखना न भूले और इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे साथ ही हमारे ब्लॉग को फ्री मे सबस्क्राइब कर लीजिएगा और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब कर लीजिए ऐसे ही टेलीकॉम से जुड़ी जानकारियों के लिए तो धन्यवाद दोस्तों फिर मिलते है किसी नए पोस्ट के साथ |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply