30 Days Recharge Plan

  • Post author:
  • Post published:09/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:09/11/2022

30 days recharge plan हम सभी के मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा की हमारे हिसाब से महीना 30 या 31 दिनों का होता है लेकिन हमें रिचार्ज प्लान 28 दिनों का ही क्यों मिलता है इस सवाल का जवाब हम आगे जानेंगे लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें की काफी लोगों ने TRAI से यही सवाल किया था उसके बाद ट्राई ने एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया इस पर और सभी टेलीकॉम कंपनी को आदेश दिया की आपका जो भी रिचार्ज प्लान आता है सभी Category में उसमें एक ऐसा प्लान होना चाहिए जो पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आए |

फिर उसी को देखते हुए सबसे पहले जिओ ने अपना 30 और 31 दिनों वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है फिर vodafone-idea Vi में और Airtel ने भी लॉन्च कर दिया है और इन्हीं को देखते हुए Bsnl ने भी अपने 2-3 नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जो पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं |

Why 28 Days Recharge Plans

देखिए हम आपको बता दें की 28 दिनों का रिचार्ज प्लान इसलिए 1 महीने के नाम पर मिलता है क्योंकि यह सभी Telecom Companies हम सभी से एक साल में 12 महीने के जगह 13 महीने का रिचार्ज करवाते हैं इससे इनको काफी ज्यादा फायदा होता है 28 दिनों का प्लान निकालने का सिर्फ एक ही मकसद था ज्यादा पैसा कमाना तो इसको लेकर काफी ज्यादा सवाल उठे हैं |

लेकिन कभी भी इस पर सुनवाई नहीं होती थी तो बहुत ज्यादा ऐसे सवाल जब ट्राई से लोगों ने पूछा तो उन्होंने एक नियम बनाया सभी टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए जो यह कहता है की आपको 28 दिनों का प्लान बनाना है तो बनाओ लेकिन आपको सभी कैटेगरी में एक ऐसा प्लान देना पड़ेगा जिसमें पूरे 1 महीने की वैलिडिटी मिले यानी कि अगर कोई महीने की 5 तारीख को रिचार्ज करता है तो उसका रिचार्ज अगले महीने के 5 तारीख को खत्म हो |

वैसे इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं बाकी हमने इसके काफी डिटेल में वीडियो बना रखा है जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस तरह से 28 दिनों का रिचार्ज प्लान देकर यह कंपनी इतना ज्यादा पैसा कमाते हैं |

30 days recharge plan

ट्राई के आदेश के बाद सभी ऑपरेटर ने अपने पूरे 1 महीने वाले नए रिचार्ज को लॉन्च किया है सबसे पहले जिओ के तरफ से प्लान को लॉन्च किया गया है फिर एयरटेल और अब वी के तरफ से तमाम रिचार्ज प्लांस को लॉन्च किया गया है तो चलिये सबसे पहले जानते है जिओ के रिचार्ज प्लान के बारे मे

Jio 30 Days Recharge Plans

जिस तरह से जियो हर काम में सबसे आगे रहता है उसी तरह जिओ ने सबसे पहले 1 महीने वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च किया जो ₹259 का है जिसमें हमें 1.5 GB का Daily Data मिलता है पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ इसी के साथ यहां पर आपको Unlimited calling और 100 s.m.s. भी रोज मिलता है |

259 के अलावा जिओ की तरफ से और कोई पूरे 1 महीने वाले रिचार्ज प्लान लॉन्च नहीं किया गया है जैसे ही कुछ अपडेट होता है तो आपको इस आर्टिकल में अपडेट मिल जाएगा |

Jio 296 Plan Details

जिओ के ₹296 वाले रिचार्ज में आपको मिलेगा 25gb का डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. प्रतिदिन लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में आपको सिर्फ 25 जीबी डाटा ही मिलेगा इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 30 दिनों की होगी |

Airtel 30 Days Recharge Plans

टेलीकॉम इंडस्ट्री में कोई काम अगर जिओ पहले कर देता है तो उसके बाद एयरटेल की बारी आती है और ठीक उसी तरह एयरटेल ने जिओ के बाद अपना 30 दिन वाला रिचार्ज प्लान लांच किया लेकिन जिओ की तरह एयरटेल में सिर्फ एक ही रिचार्ज कर लॉन्च नहीं किया इन्होंने दो रिचार्ज को लॉन्च किया |

Airtel 319 plan details

एयरटेल ₹319 वाले रिचार्ज में आपको 2GB डाटा हर रोज मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और सो एस एम एस प्रतिदिन मिलेगा पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के साथ यानी कि अगर आप इस महीने की 5 तारीख को रिचार्ज करते हैं तो अगले महीने के 5 तारीख को आप का रिचार्ज खत्म हो जाएगा और 6 तारीख को आपको रिचार्ज करवाना पड़ेगा |

Airtel 296 Plan Details

जिओ की तरह एयरटेल ने भी अपने ₹296 का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग 100 s.m.s. रोजाना और 25 जीबी डाटा पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा |

Vi 1 Month Recharge Plans

एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया जिसे हम वी के नाम से भी जानते हैं उसने भी अपने 1 महीने वाले रिचार्ज प्लान को लॉन्च तो यहां पर आपको पूरे 30 दिनों वाले 4 नए प्लान देखने के लिए मिलते हैं |

Vi 107 Plan Details

वी की तरफ से सबसे पहला 30 दिनों वाला रिचार्ज ₹107 का है जिसमें आपको इससे ₹ 107 का टॉकटाइम मिलेगा पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ और ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर आपको कोई भी s.m.s. की सुविधाएं देखने के लिए नहीं मिलेंगे |

Vi 111 Plan Details

₹107 वाले रिचार्ज प्लान की तरह वी ने एक से ₹ 111 का भी एक रिचार्ज लॉन्च किया है जिसमें आपको रुपए 111 का टॉकटाइम मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 31 दिनों की होगी यहां भी आपको कोई भी s.m.s. की सुविधाएं देखने के लिए नहीं मिलेगी |

हाल ही में वी के तरफ से दो नए रिचार्ज को लांच किया गया है जिसकी जरूरत हम में से किसी को नहीं है ऐसा इसलिए है क्योंकि 137 रुपए वाले रिचार्ज में आपको मिलेगा 10 नाइट मिनट जो 11 pm से 6 am के बीच में काम करेगा और इसी के साथ इसमें आपको एक टैरिफ प्लान भी मिलेगा 2.5 पैसे हर सेकंड के हिसाब से होगा और इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 30 दिनों की होगी लेकिन यहां पर आपको कोई भी अनलिमिटेड कॉल या फिर डाटा नहीं मिलेगा |

Vi 141 Plan Details

वी ने 30 दिनों की तरह एक 31 दिनों का भी रिचार्ज बनाया है जो किसी को जरूरत नहीं है जो है ₹141 का यहां पर भी आपको 10 नाइट मिनट मिलेगा जो 11 बजे रात से सुबह 6 बजे तक काम करेगा और यहां भी टैरिफ 2.5 पैसे हर सेकंड के हिसाब से होगा बस ₹137 और 141 रुपए वाले प्लान में सिर्फ 1 दिनों का अंतर है यानी कि 141 वाला रिचार्ज आपको पूरे 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा |

Bsnl 1 Month Recharge Plans

देखिए जिओ एयरटेल और वी की तरफ से 1 महीने वाले रिचार्ज को लांच किया गया लेकिन अभी तक बीएसएनएल की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं आया पूरे 1 महीने के रिचार्ज प्लान के बारे में लेकिन बीएसएनएल के अंदर पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी वाले कुछ रिचार्ज आते हैं जिनके बारे में हम आपको बता देते हैं |

Bsnl 147 Plan Details

बीएसएनएल के ₹147 वाले रिचार्ज में आपको मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग 10GB का डाटा पूरे 30 दिनों के लिए और यहां पर आपको कोई भी s.m.s. की सुविधाएं नहीं मिलेगी लेकिन अगर आप ₹10 का टॉकटाइम रिचार्ज कर लेते हैं तो आप उस टॉकटाइम की मदद से s.m.s. भेज सकेंगे इस रिचार्ज प्लांस

Bsnl 199 Plan Details

बीएसएनएल के 199 वाले रिचार्ज मे आपको मिलेगा unlimited  calling और अनलिमिटेड डाटा पूरे 30 दिनों के लिए और इसी के साथ 100 Sms भी हर रोज मिलेगा |

Bsnl 247 Plan Details

बीएसएनएल का यह रिचार्ज उन लोगों के लिए जो डाटा ज्यादा नहीं चलाते है क्यूंकी ₹247 वाले रिचार्ज में आपको मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग 100 s.m.s. रोजाना और 50GB डाटा पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ

Bsnl 299 Plan Details

यह रिचार्ज बीएसएनएल के उन कस्टमर के लिए है जो ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि बीएसएनल 299 वाले रिचार्ज में आपको मिलेगा 3GB डाटा हर दिन साथ ही में अनलिमिटेड कॉलिंग और जो एस एम एस हर रोज मिलेगा पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ |

Conclusion – 30 days recharge plan

उम्मीद है आपको 30 days recharge plan के बारे में जानने को मिला होगा लेख के माध्यम से तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारे blog और यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें वैसे आपको भविष्य में इसी तरह की और भी जानकारियां समय पर मिलती रहे |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply