स्वागत है आपका आज हमारे इस नये Post मे आज इस Post मे हम आपको Sim Card Unlock Kaise Kare के बारे मे पुरि जांनकारी देगे क्या आप भी जानना चाहते हैं की Sim Card Unlock Kaise Kare तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम सिम कार्ड लॉक फीचर के बारे में डिटेल में बात करने वाले हैं ।
सिम कार्ड किसी भी मोबाइल का एक बहुत इंपॉर्टेंट चीज होता है यह एक ऐसा चीज है जिसके बिना हम अपने फोन से ना कोई कॉल कर सकते हैं और ना ही इंटरनेट चला सकते हैं |
यह छोटा सा दिखने वाला सिम कार्ड हमारे फोन में बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है लेकिन कई सारे लोग सिम कार्ड की सिक्योरिटी को लेकर लापरवाही में रहते हैं
जितनी सिक्योरिटी आप अपने मोबाइल फोन का रखते हैं मोबाइल और ऐप्स में अलग-अलग पासवर्ड लगते हैं जबकि वह शायद यह इतना इंपोर्टेंट नहीं है जितनी सिक्योरिटी आपको अपने सिम कार्ड की रखनी चाहिए ।
Sim Card Unlock Kaise Kare ( मोबाइल सिम कार्ड लॉक क्या है )
यह सभी मोबाइल में दिया गया एक सिम कार्ड सिक्योरिटी फीचर है जिसकी सहायता से मोबाइल यूजर अपने मोबाइल का सिम कार्ड लॉक और अनलॉक कर सकता है
यह फीचर सिम कार्ड को पासवर्ड लगाने की अनुमति देता है । जिस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन को पासवर्ड लगते हैं ठीक उसी प्रकार सिम कार्ड लॉक फीचर की मदद से आप अपने सिम कार्ड पर पासवर्ड लगा सकते हैं
अगर आप चाहते हैं कि कोई यूजर आपके फोन का दुरुपयोग ना करें तो आप सिम लॉक फीचर से अपने सिम कार्ड को लॉक कर सकते हैं |
सिम कार्ड लॉक कैसे प्रयोग करें ?
आपको सिम कार्ड सिक्योरिटी के बारे में अच्छे से पता चल ही क्या होगा की सिम कार्ड की सिक्योरिटी कितनी जरूरी है अब हम जानेंगे की सिम कार्ड लॉक फीचर को कैसे प्रयोग किया जाता है और कैसे हम इस फीचर को अपने फोन में एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं तो चलिये सुरु कर्ते है ।
इस फीचर को प्रयोग करना बहुत आसान होता है नीचे वाली स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन में सिम कार्ड लॉक फीचर की मदद से सिम कार्ड में पासवर्ड लगा सकते हैं|
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है|
Step 2 : इसके बाद आपको एडिशनल सेटिंग में जाना है|
Step 3 : एडिशनल सेटिंग में जाने के बाद आपको वहां पर प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step 4 : प्राइवेसी ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां पर एक सिम लॉक का ऑप्शन मिलता है अगर आपके फोन में दो सिम कार्ड है तो आपको वहां पर दोनों सिम कार्ड देखने को मिल जाएंगे जिस सिम कार्ड को आप लॉक करना चाहते हैं उसे आपके यहां सेलेक्ट कर लेना है|
Step 5 : सिम कार्ड चूज करने के बाद सिम लॉक सेटिंग ओपन हो जाएगी यहां पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे Lock SIM card और Change SIM pin
Step 6 : सिम कार्ड लॉक करने के लिए आपको पहले वाले ऑप्शन लॉक सिम कार्ड पर जाना है|
Step 7 : Lock SIM card ऑप्शन पर जाने के बाद आपको सिम पिन मांगा जाएगा यहां पर आपको अपने सिम का डिफॉल्ट पीन डालना है|
Step 8 : अगर आपको अपने सिम कार्ड का डिफॉल्ट पीन नहीं पता है तो नीचे वाले टेबल में हमने अलग-अलग सिम कार्ड कंपनी के डिफॉल्ट पीन दिए हुए हैं वहां से आप अपने सिम कार्ड का पिन देख सकते हैं|
Mobile Network | Default SIM PIN |
Airtel code | 1234 |
Idea code | 1234 |
Vodafone code | 0000 |
Reliance jio | 0000/1234 |
BSNL code | 0000 |
Reliance code | 0000 |
Step 9 : पीन इंटर करने के बाद ओके पर क्लिक करें ।
Step 10 : आपको यह बात याद रखना है कि आपको तीन से ज्यादा बार गलत पीन नहीं डालना है तीन से ज्यादा बार गलत पीन डालने से आपका सिम कार्ड परमानेंट लोक हो सकता है ।
Step 11 : पीन इंटर करने के बाद आपका सिम कार्ड लॉक फीचर इनेबल हो जाएगा जब भी आप अपना फोन स्विच ऑफ करके ऑन करेंगे तब आपको सिम पीन इंटर करने के लिए पूछा जाएगा ।
Step 12 : इस प्रकार से आप अपने फोन का सिम कार्ड लॉक फीचर इनेबल कर सकते हैं और इसे डिसएबल करने के लिए आपको वापस इसी प्रक्रिया फॉलो करनी है ।
Step 13 : आपकी सिम कार्ड का जो डिफॉल्ट पीन है उसे भी आप चेंज कर सकते हैं उसके लिए आपको सिम लॉक सेटिंग में लॉक सिम कार्ड के ऑप्शन के नीचे Change SIM pin का ऑप्शन दिया गया है ।
Sim Card Kaise Khole
अगर आपको अपने फोन में सिम लॉक फीचर को ऑन रखने की इच्छा नहीं है तो आपको इन Steps को Follow करके Sim card unlock कर सकते है ।
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है|
Step 2 : इसके बाद आपको एडिशनल सेटिंग में जाना है|
Step 3 : एडिशनल सेटिंग में जाने के बाद आपको वहां पर प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना है|
Step 4 : प्राइवेसी ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां पर एक सिम लॉक का ऑप्शन मिलता है|
Step 5 : वहां जाने के बाद अपने सिम लॉक के लिए जीस बटन को इनेबल किया था उसे वापस से पहले जैसा कर दीजिए ऐसा करने से आपका सिम लॉक रिमूव हो जाएगा ।
इसे भी पढ़े :-
- New Sim Card Kaise Chalu Kare | How to Activate New Sim 2024
- PUK Lock Kaise Khole | PUK CODE कैसे पता करे ?
- puk code kaise nikale
Conclusion – Sim Card Unlock Kaise Kare
आशा है कि आपको Sim Card Unlock Kaise Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये।
इस आर्टिकल में हमने आपको Sim Card Unlock Kaise Kare इस बारे में पूरी जानकारी बहुत ही आसान शब्दों में देने की कोशिश की है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको सिम लॉक करने में या फिर सिम लॉक तोड़ने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी |
अगर आपको आर्टिकल में बताई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप सिम के इस खास फीचर के बारे में अपने दोस्तों को ही बता सकते हैं ताकि वह भी अपने सिम को सुरक्षित कर सकें और रख सकें ।
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!