New Sim Card Kaise Chalu Kare | How to Activate New Sim 2024

दोस्तों यदि अपने भी अपने New sim card लिया है और आप अपना New sim card चालू नहीं कर पा रहे है या New सिम लेने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बहोत ही helpful साबित होंगी इसलिए क्योंकि आज के हमारे इस Article में हम जानने वाले है की online New sim Card kaise खरीदें और लिया हुआ New Sim Card Kaise Chalu Kare के बारे मे ।

New Sim Card Kaise Chalu Kare

New Sim Card Kaise Chalu Kare पूरी जानकारी

दोस्तो यदि आप किसी भी company का New sim Buy करते है तो आपको sim chalu करने का process भी पता होना जरूरी है नहीं तो आपका खरीदा खरीदा हुआ सिम बेकार हो जाता है इसीलिए अपना नया सिम कार्ड खरीदने के बाद जल्द से जल्द उसे एक्टिवेट कर ले या करा ले |

इसे भी पढ़े :-

Airtel New Sim Card Kaise Chalu Kare

अब हम जानेंगे कि एयरटेल सिम कार्ड कैसे चालू करें एयरटेल सिम कार्ड चालू करने के लिए नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को आपको Follow करना होगा तो चलिये सुरु करते है-

  • सबसे पहले तो एक बार हमें अपना मोबाइल बंद करके दोबारा सिम कार्ड चालू कर देना होगा |
  • फोन ऑन होने के बाद आपके नेटवर्क आने तक का इंतजार करना होगा |
  • नेटवर्क आने के बाद आपको 59059 पर का कॉल करना होगा |
  • 59059 पर कॉल करने के बाद आपको अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा |

लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपको ओटीपी इंटर करने का ऑप्शन आएगा वह ओटीपी जो आपके दूसरे नंबर पर भेजा जाएगा जब आप नई सिम कार्ड लेते है |

उसे ओटीपी को एंटर करें और ओटीपी इंटर करने के बाद कुछ ही मिनट में आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा और सभी सेवा काम करना शुरू हो जाएगा जैसे की calling , Sms , Internet Access Etc.

Jio New Sim Card Kaise Chalu Kare

अब हम जानेंगे कि जिओ सिम चालू कैसे करें जिओ सिम चालू करने के लिए नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को आपको Follow करना होगा तो चलिये सुरु करते है-

  • सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा |
  • मोबाइल को 5 मिनट बंद करने के बाद दोबारा अपने मोबाइल का स्विच ऑन करें |
  • और जब आपके फोन में नेटवर्क आ जाए तो आपको 1977 पर कॉल करना होगा |
  • 1977 पर कॉल करने के बाद आपको अपना भाषा सिलेक्ट करना होगा ।
  • अब आपसे एक ओटीपी Enter करने को बोला जाएगा । 

ओटीपी आपके उस नंम्बर पर आया होगा  जब आप सिम लेते समय दिया होगा ये 5 अंको का ओटीपी होगा ओटीपी डालने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें प्रेस करते ही आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा ।

VI New Sim Card Kaise Chalu Kare

अब हम जानेगे की VI sim card कैसे चालू करें VI sim card चालू करने के नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित स्टेप को आपको Follow करना होगा तो चलिये सुरु करते है-

  • सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा ।
  • मोबाइल को 5 मिनट बंद करने के बाद दोबारा अपने मोबाइल का स्विच ऑन करें ।
  • जब आपका फोन में नेटवर्क आ जाए तो आपको 59059 पर कॉल करना होगा ।
  • 59059 पर कॉल करने के बाद आपको अपना भाषा सिलेक्ट करना होगा ।

लास्ट में आपको एक ओटीपी इंटर करने को बोलेगा जो आपके दूसरा नंबर पर आया होगा जो आपने सिम खरीदते समय दिया होगा । Otp दर्ज करते ही आपका सिम 10 से 15 मिनट में Activate कर दिया जाएगा । 

ओटीपी इंटर करने के बाद कुछ ही मिनट में आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा और सभी सेवा काम करना शुरू हो जाएगा जैसे की calling , Sms , internet access Etc.

Bsnl New Sim Card Kaise Chalu Kare

अब हम जानेंगे कि New Bsnl sim Card चालू कैसे करे जिओ सिम चालू करने के लिए नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को आपको Follow करना होगा तो चलिये सुरु करते है-

  • सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा |
  • मोबाइल को 5 मिनट बंद करने के बाद दोबारा अपने मोबाइल का स्विच ऑन करें |
  • जब आपका फोन में नेटवर्क आ जाए तो आपको 1507 पर कॉल करना होगा |
  • अब आपसे आपका नाम पूछा जाएगा जो आपको बताना है ।
  • आपसे आपके पूरी Address पूछा जाएगा जो आपको सही बताना है ।

Address और नाम मैच होने के बाद 4 से 5 घण्टे के अंदर सिम चालू हो जाएगा । 

कभी- कभी सिचुएशन में आपसे OTP भी दर्ज करने को बोला जाएगा । ओटीपी आपके उस नम्बर पर आया होगा जब आप सिम लेते समय जिस mobile number दिया होगा । 

Conclusion – New Sim Card Kaise Chalu Kare

इस तरह से आप Airtel , Jio , VI , Bsnl Sim card को Activate कर सकतें है आशा करता हूं आज ये पोस्ट आपको पंसद आया होगा कि New Sim Card Kaise Chalu Kare के बारे में इसी तरह का पोस्ट रोजाना पढ़ने के लिए हमारा Notification को subscribe करें ताकि मैं जब अपने Website पर post upload करू तो आपको notification मिलता रहे ।

आशा है कि आपको New Sim Card Kaise Chalu Kare के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply