स्वागत है आपका आज हमारे नये Post मे आज के इस Post में हम जानने वाले हैं कि Vi Sim ka Number Kaise Nikale दोस्तों हमारे साथ अक्सर ऐसा होता है कि कोइ अचानक से फोन नंबर पूछता है तो हमें अपना सबसे पहला वाला नंबर ही याद रहता है या फिर याद आता है |
यदि हाल ही में आपने अभी कोई Vi का सिम लिया है तो आज हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप अपना Vi Sim ka number पता कर सकते हैं |
Vi Sim ka Number Kaise Nikale – ये हैं आसान तरीके
दोस्तों यदि आप भी अपना वोडाफोन आइडिया का नंबर भूल गए हैं तो अपने वोडाफोन आइडिया नंबर को जानने के लिए तो नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करें आपको अपने वोडाफोन आइडिया नंबर का पता लगाए तो चलिये सुरु करते है –
Vodafone सिम कार्ड का नंबर कैसे निकालें (USSD से)
दोस्तों आपको तो पता ही है किटेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को USSD सर्विस प्रोवाइड करते हैं यह मोबाइल (जीएसएम) कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की ग्लोबल सिस्टम है अलग-अलग सेवाओं के लिए मोबाइल कंपनियां अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग USSD Code प्रदान करती हैं और सभी इन अलग-अलग कंपनियों का कोड भी अलग-अलग होता है
Step 1. सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में फोन डायल को ओपन करना होगा ।
Step 2. अपने फोन डायल को ओपन करने के बाद, अपने फोन में *199# USSD कोड डायल करना होगा ।
Step 3.*199# कोड को डायल करने के बाद आपके फोन में फ्लैश मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपके वोडाफोन का मोबाइल नंबर (MSISDN: XXXXXXXXXX) और प्लान की डिटेल आदि दिखाई देगा ।
हम मानते हैं की कुछ वेबसाइट पर 1112# यूएसएसडी कोड के जरिए मोबाइल नंबर चेक करने की बात बोली गई है। परन्तु जब हम सभी ने चेक किया तो यह यूएसएसडी कोड कार्य नहीं कर रहा था । इसके बजाय आप *199# डायल कर वोडाफोन आइडिया का नंबर पता कर सकते हैं।
Vi Sim ka Number Kaise Nikale Online ?
अब हम आपको बताने वाले हैं कि Vi ऐप या ऑनलाइन कैसे निकालें Vi नंबर के बारे मे तो चलिये सुरु करते है –
Step 1. सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से आपको vi ऐप डाउनलोड करना होगा, और vi ऐप को इंस्टॉल करना होगा ।
Step 2. एक बार इंस्टॉल हो जाने पर ऐप को ओपन करें और यहां आपको पहली बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। हालांकि आपको अपना मोबाइल नंबर पता नहीं है, तो फिर यूएसएसडी कोड (*199#) के जरिए पहले मोबाइल नंबर निकाल लें।
Step 3. और जब आप अपना नंबर दर्ज कर लेंगे तो आपको अपने मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा ।
Step 4. आपके नंबर पर गया हुआ ओटीपी दर्ज करने के बाद आप vi ऐप में ऑनलाइन हो जाएंगे जब आप एक बार ऐप में ऑनलाइन हो जाएंगे तो आप अपना मोबाइल नंबर कभी भी देख सकते हैं।
Vodafone सिम कार्ड का नंबर कैसे निकालें (Settings से)
दोस्तों आपको एक सबसे अच्छी बात बता दें कि वोडाफोन आइडिया का सिम नंबर फोन की सेटिंग से भी आप निकल सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिये सुरु करते है –
Step 1. यदि आपको भी वोडाफोन आइडिया नंबर की जांच करनी है तो सबसे पहले आपको अपने फोन सेटिंग में जाना होगा फोन सेटिंग में जाने के बाद , अपने कनेक्शन वाली सेटिंग में जाएं, वहां आपको सिम मैनेजर का ऑप्शन दिखाई देगा ।
Step 2. सिम मैनेजर को क्लिक करने के बाद वहां आपको वोडाफोन आइडिया सिम का नंबर दिखाई देगा ।
Step 3. इसके अलावा भी आप फोन सेटिंग मेन्यू को ओपन करने के बाद , अबाउट फोन ऑप्शन पर क्लिक करके , वहां आपको स्टेटस इनफॉरमेशन पर क्लिक करना होगा , स्टेशंस इनफॉरमेशन पर क्लिक करने के बाद वहां आपको अपने सिम की जानकारी मिल जाएगी ।
Toll free number से चेक करें वोडाफोन आइडिया (Vi) नंबर ?
दोस्तों आप टोल फ्री नंबर की मदद से भी आप अपने वोडाफोन आइडिया नंबर को चेक कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए कुछ निम्नलिखित स्टेप्स को Follow कर्ना होगा तो चलिये सुरु करते है –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से 199 या 198 पर कॉल करना होगा ।
Step 2. 199 या 198 पर कॉल करने के बाद, आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुननी होगी ।
Step 3. और फिर कस्टमर केयर से बात करने के बाद विकल्प एक और फिर विकल्प 6 को सेलेक्ट करना होगा ।
दोस्त या फैमिली मेंबर को कॉल कर चेक करें Vi नंबर
लास्ट मे अपने सीम मोबाइल नंबर जाचने का दूसरा तरीका यह है कि आप किसी और को कॉल करके भी अपना नंबर पता लगा सकते हैं जो नीचे बताए गए स्टेप मैं है –
Step 1. सबसे पहले आप अपने फोन डायल को ओपन करें ।
Step 2. डायल को ओपन करने के बाद आप अपने फैमिली या फ्रेंड्स के फोन नंबर पर डायल करें और अपनी कॉल बटन पर Tap करें ।
Step 3. कॉल डायल करने के बाद आप दोस्त या फैमिली मेंबर से अपना vi नंबर पता कर सकते हैं |
इसे भी पढ़े :-
- Sim Card की पूरी जानकारी
- 2 तरीके से Bsnl Ka Number Kaise Nikale
- Jio Ka Number Kaise Dekhe
- Airtel Ka Number Kaise Nikale
Some FAQ About Vi Sim ka number Kaise Nikale
Vodafone Sim का नंबर कैसे चेक करें?
Vodafone Sim का नंबर पता करने के लिए *111*2# या *8888# डायल करें। इसके अलावा 164 पर कॉल करके भी अपना नंबर पता कर सकते हैं।
Reliance jio का नंबर कैसे चेक करें?
रिलायंस जियो का नंबर पता करने के लिए *1# डायल करें अगर इस पर नहीं दिखाता है तो रिलायंस जियो ऐप डाउनलोड कर लें।
vi सिम Activate होने में कितना समय लगता है?
एक बार जब आप अपना नया सिम कार्ड प्राप्त कर लेते हैं, तो सिम सक्रियण बिना किसी सक्रियण शुल्क के कुछ घंटों के भीतर हो जाता है।
Conclusion – Vi Sim ka Number Kaise Nikale
आज के इस पोस्ट में हमने बताने की कोशिश की है कि Vi Sim ka Number Kaise Nikale अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Share जरूर करें |
आशा है कि आपको Vi Sim ka Number Kaise Nikale के बारे में उचित जानकारी मिली होगी। अगर आपको इस लेख में कुछ गलतियां मिली हो तो comment करके जरूर बताये। यदि आपको ये जानकारी ज्ञानवर्धक लगी हो तो दूसरों को share व like जरूर करें
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!