नमस्कार दोस्तो अगर आप भी एक Jio उपभोक्ता है और आप अपने Jio Ka Number Kaise Dekhe या आप जानना चाहते हैं कि Jio Ka Number Kaise Nikalta Hai तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं जहां मैं आपको 10 तरीकों से जियो सिम का नंबर निकालने के लिए बहुत ही अच्छे तरीके इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं।
दोस्तो आप चाहे किसी भी telecom कंपनी का sim कार्ड इस्तमाल करते हो लेकिन हमें अपने sim कार्ड का नंबर याद रखना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि सिम कार्ड नंबर की जरूरत कहीं ना कहीं पड़ती है चाहे recharge करने की बात हो, चाहे कोई फॉर्म भरना हो या किसी भी ऐप या वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना हो।
इनके अलावा भी कई जगहों पर हमें अपने नंबर की जरूरत पड़ती रहती है लेकिन अगर आप ज्यादा सिम कार्ड इस्तमाल करते हैं और आपको सभी का नंबर याद रखने में दिक्कत होती है तो इसके लिए telecom कंपनी आपने मोबाइल नंबर को पता करने की सुविधा भी देती है।
और आज हम इस आर्टिकल में के जाने वाले हैं कि आखिर कैसे हम अपने jio sim का नंबर पता करें और हम अपने नंबर का इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर सकें तो चलिए जानते हैं Jio Ka Number Kaise Nikale
Jio Ka Number Kaise Dekhe 10 तरीकों से
वैसे तो आज का समय आधुनिक और इंटरनेट का चल रहा है इसलिए हमारे सामने कोई भी काम करने के लिए अनेकों तरीके मिल जाते हैं ठीक इसी तरह से हमें अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए हमारे सामने कई सारे तरीके मिल जाते हैं।
लेकिन अभी फिलहाल हम 10 तरीकों के बारे में जाएंगे इनकी मदद से हम बहुत ही आसान तरीके से अपना Jio Number जान सकेंगे तो चलिए जियो नंबर निकालने के तरीके के बारे में बारी-बारी से जानते हैं |
1299 पर कॉल करके Jio Ka Number Kaise Nikale?
दोस्तो यह तरीका सबसे पहला पहला तरीका है जिसमें आपको सिर्फ 1299 पर कॉल करना होगा जिस के बाद call automatic कट हो जाएगा और कॉल कट होने के तुरंत बाद ही आपके मोबाइल मोबाइल फोन पर एक मैसेज आएगा।
उस मैसेज में आपका नंबर और आपके नंबर की plan validity, recharge plan जैसी जानकारी देखने को आपको मिलेगी।
Sms की मदद से Jio Ka Number Kaise Dekhe?
अगर आप भी sms की मदद से अपना नंबर जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स को सबसे पहले ओपन करना है और उसमें Captial में BAL लिखकर और जिस भी सिम का नंबर आप जानना चाहते है उससे 199 पर Send कर देना है। मैसेज भेजने के कुछ ही समय बाद ही आपको एक sms मिलेगा जिसमें आपका mobile number और आपके मोबाइल नंबर प्लान की वैलिडिटी भी देखने को मिलेगी।
इस तरीके से आप अपने रिचार्ज प्लान की जानकारी भी ले सकते हैं लेकिन यहां हमारे प्लान की डिटेल के साथ की हमारा मोबाइल नंबर भी देखने को मिल जाता है और यह तरीका भी जियो नंबर देखने जा जाने का बहुत अच्छा तरीका है।
USSD Code से Jio Ka Number Kaise Dekhe ?
दोस्तों अगर आप USSD Code की मदद से Jio ka number kaise dekhe तो यह तरीका आपके लिए सबसे बेस्ट है जिसमें आपको डॉलर पेट में जाकर अपने Jio Number से *580# या *1# पर USSD Code को डायल करना है।
जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप अप दिखाई देगा जिसमें आपका Jio Number दिखाई देगा यह भी अपना नंबर देखने का सबसे बेहतर और अच्छा तरीका है।
Mobile Settings से Jio Ka Number Kaise Nikale?
अगर आप अपने मोबाइल नंबर को कॉल या sms की मदद लिए बिना jio नंबर देखना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर जान सकते हैं जिसके लिए आपको निचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की settings में जाना होगा।
- अब SIM cards & Mobile Networks का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा|
- कई मोबाइल फोन में यह ऑप्शन सिर्फ Mobile Networks के नाम से भी आपको देखने को मिलता है|
- अब आपके सामने सिम कार्ड का नाम और नंबर देखने को मिलेगा |
- यदि आप दो सिम कार्ड इस्तमाल करते हैं तो दोनों का नाम और नंबर देखने को मिलेगा |
Call करके अपना Jio का नंबर कैसे देखे ?
यदि आप कॉल की मदद से अपना नंबर जानना चाहते हैं या देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी भी दोस्त के नंबर पर कॉल करना है जिससे आपका नंबर उसके मोबाइल फोन में दिखाई देगा जहां से आप अपना नंबर जान सकते हैं और यदि आपका कोई मित्र आपके साथ में नहीं है |
और आपको आपके नंबर की बहुत जरूरत है तो उस समय आप अपने किसी भी नजदीकी आदमी के पास कॉल करके अपना नंबर जान सकते हैं।
My Jio App से Jio Ka Number Kaise Nikale
वैसे तो My Jio App अधिकतर सभी Jio यूजर के मोबाइल में होता है और इसकी मदद से आप अपना नंबर भी जान सकते हैं Jio App को ओपन करते ही आपके सामने My Account के ऑप्शन में आपका मोबाइल नंबर देखने को मिलेगा अगर नहीं दिखाई देता है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपना Jio Number जान सकते हैं|
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में My Jio App को ओपन करना है|
- अब आपको Left side में सबसे ऊपर दिखाई दे रहे 3 Line [ Menu ] के ऑप्शन क्लिक करना है|
- अब यहां पर आपका नाम और नंबर यह सब ठीक ऊपर दिखाई देगा या Profile & Settings के ऑप्शन पर स्लिप करना है|
- अब यहां पर भी आपका नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा|
- इसके अलावा भी आप Recharge your number के ऑप्शन पर जाकर भी आप अपना नंबर जान सकते हैं|
JioCall App से अपना Jio नंबर जाने ?
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में JioCall App इनस्टॉल करना है|
- App खुलते ही आपको सभी परमिशन को Allow करना है |
- App खुलते ही सबसे ऊपर 3 dots पर क्लिक करना है |
- जिसके बाद आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा Settings पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर आपको अपना मोबाइल नंबर देखते को मिलेगा |
Customer Care पर कॉल करके अपना Jio Number कैसे जाने ?
दोस्तों आप चाहे तो jio customer care पर कॉल करके भी अपना Jio नंबर जान सकते हैं इसके लिए आपको 198 या फिर 121 कॉल करके अपने Jio sim का नंबर पता कर सकते हैं।
लेकिन इसमें आपका समय जाएगा क्योंकि कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको ऑप्शन आना चाहिए नहीं तो jio customer के अधिकारी से बात नहीं कर पाएंगे|
Caller Tune Set करके कैसे अपना Jio Ka Number Kaise Nikale
अब आपके मन यह भी सवाल रहा होगा कि आखिर कैसे caller tune set करके अपना नंबर हम देख सकते हैं तो जी हां आप इसकी मदद से आप अपना नंबर जान सकते हैं वह भी बहुत आसानी से सबसे पहले आप अपने नंबर पर अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून सेट करें इसके बाद आपके नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जिसमे आपका नंबर दिखाए देगा।
इस तरीके से भी आप अपना नंबर जान सकते हैं और वही अगर आप अपने नंबर पर unlimited pack का recharge कराते हैं तो आपको caller tune कि सुविधा free में मिलती है तो आपको इस फीचर लाभ जरूर उठाना चाहिए।
Alternate Number से अपना जिओ नंबर जाने ?
Alternate मोबाइल नंबर आपके तब काम आता है जब आपका जिओ सिम एक्टिवेट हो जाता है लेकिन कॉलिंग के लिए शुरू नहीं हुआ होता है जब आप अपना जिओ सिम खरीदते हैं तो उस समय आपसे एक ऑप्शनल मोबाइल नंबर (alternate number) मांगा जाता है जैसे ही आपका जिओ सिम शुरू होता है या एक्टिवेट हो जाता है तो उसी समय अल्टरनेट नंबर पर एक मैसेज आता है जिसमें आपका मोबाइल नंबर भी लिखा होता है|
Also Read
- 5 Easy तरीके Jio phone se paise kaise kamaye
- Jio Glass क्या है पूरी जानकारी
- Jio Grace Plan Kya Hai | Jio Free Recharge Benefits
- Jio Data Loan Kaise Le पूरे 5 GB मिलेगा
FaQs – Jio Ka Number Kaise Dekhe
जियो नंबर चेक करने का कोड है ?
जियो नंबर चेक करने के लिए *1# या *580# पर आपको डायल करना होगा।
नाम से मोबाइल नंबर कैसे पता करते हैं ?
वैसे तो दुनिया में ऐसे लाखों लोग जिनका नाम एक जैसा होता है इसलिए संभव नहीं है कि नाम से मोबाइल नंबर पता करना।
Conclusion – Jio Ka Number Kaise Dekhe
वैसे तो दोस्तों आप सभी को यह समझ में आ गया हुआ कि Jio Ka Number Kaise Dekhe या अपना खुद का नंबर कैसे पता करें ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से आप अपना Jio Number आसानी से देख सकते हैं |
अगर आपको एक भी तरीके में कोई दिक्कत हो रही हो अपना जिओ नंबर जानने में तो अब दूसरे तरीके का इस्तमाल करके अपना नंबर जान सकते हैं आशा करता हूं आप सभी को यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा इसे अपने जान पहचान, दोस्त, रिश्तेदारों के साथ social media पर शेयर करें |
नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!