Airtel Ka Number Kaise Nikale 2023

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:28/12/2022

airtel ka number kaise nikale आज का दौर आधुनिक काल का दौर चल रहा है और इस दौर में सभी के पास मोबाइल फोन तो होगा ही और इस दौर में सबसे ज्यादा sim card भी प्रयोग किए जा रहे हैं हालांकि कभी-कभी हमारे रिश्तेदार दोस्त या हमारे जान पहचान वाले हमारा मोबाइल नंबर पूछते हैं तो हमें याद नहीं रहता क्योंकि लगभग सभी के पास दो से तीन सिम कार्ड होते हैं एक नंबर होता तो याद भी रहता मगर 2-3 mobile नंबर हो जाने के कारण याद नहीं रहता।

तो इस Article के माध्यम से चलिए जानते हैं कैसे हम अपना मोबाइल नंबर जाने वह भी 2 Second में चाहे airtel , bsnl , jio , Vi ही क्यों न हो तो आइए जानते हैं अपना खुद का मोबाइल नंबर कैसे जाने जिसके द्वारा आप किसी भी sim का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।

Airtel Ka Number Kaise Nikale 2023

वैसे सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा USSD code जारी कर रखा है जिसकी सहायता से हम आसानी से अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं और मौके पर जैसे रिचार्ज करना हो या किसी को मोबाइल नंबर देना हो यह सब हम USSD की सहायता से कर सकते हैं

इस का full form है ( unstructured supplementary service data ) इसकी खास बात यह है कि यह quick response या जल्दी जवाब देता है और इसका उपयोग प्रीपेड call back सेवा में, मोबाइल मनी सेवाओं में, menu आधारित सूचना सेवाओं में और नेटवर्क पर फोन को कॉन्फ्रेंसिंग करने के हिस्से के रूप में किया जा सकता है।

Communications protocol के रूप में मोबाइल फोन से कंप्यूटर ऑपरेटर से बातचीत करने के लिए किया जा सकता है जो हमें हमारे डाटा प्लान , validity अपने नंबर का और अपने नंबर पर क्या-क्या offer आया है फिर सभी चीजों की जानकारी कंप्यूटर operator द्वारा दी जाती है ussd code की मदद से सभी जानकारी हम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अब हम जानते हैं सभी ussd कोड की मदद से कैसे हम अपना मोबाइल नंबर जाने एक-एक करके हम सभी कंपनियों के ussd code को जानेंगे।

अब हम एयरटेल के नंबर को जानते हैं और अपने smartphone में हम चेक कर सकते हैं कि Airtel Ka Number Kaise Nikale बहुत आसान तरीका है तो चलिए उसके बारे में अब जानते हैं।

यह 3 तरीके हैं जिसके माध्यम से हम अपने Phone Number को जान सकते हैं
  1. हमें अपने dialer pad में जाने के बाद हमें type करना है ( *282#  ) उसके 2 सेकंड बाद हमारा नंबर show कर देगा या  हमारे मोबाइल स्क्रीन पर तुरंत हमारा नंबर हमें दिख जाएगा उदाहरण  xxxxxxxx49।
  2. दूसरा ussd डायल नंबर है  *121*9#  इसकी मदद से भी हम अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं।
  3. आखरी कोड है इससे भी हम अपना नंबर जान सकते हैं  *121*51#  इसे डायल करने के बाद हमें अपने मोबाइल स्क्रीन पर दिखता है कि जाने validity, balance, offer अपने मोबाइल नंबर का उसके एक 2 सेकंड के बाद में तुरंत हमारा मोबाइल नंबर भी दिख जाता है।

सबसे आसान तरीका है कि हम customer care से dial करके 121 या 198 बात करके अपने मोबाइल नंबर की सभी जानकारी आसानी से ले सकते हैं जो हमें सभी चीजों की जानकारी आसान तरीके से बता सकते हैं।

Airtel Ka Number Kaise Nikale

Jio Number Check USSD Code

आज के समय में लगभग सभी के घर में जिओ का सिम होगा अब हम अपने जिओ का नंबर निकालना सीखते हैं।

वैसे इसमें कोई ussd कोड की जरूरत नहीं होती है  सिर्फ हमें 1299 पर डायल करना है उसके बाद automatcally या अपने आप फोन कट जाएगा और Jio कंपनी द्वारा मैसेज आएगा तो उस मैसेज में हमारा phone नंबर लिखा होगा और हमारे मोबाइल नंबर पर कौन सा plan active है यह भी उस मैसेज में लिखा होगा यह एक आसान तरीका है जिससे हम अपना jio नंबर जान सकते हैं।

और दूसरा तरीका यह है कि my jio app में हम अपना नंबर देख सकते हैं जो app के home page पर jio नंबर लिखा होता है यह भी एक आसान तरीका है मगर my जिओ ऐप मौजूद ना हो हमारे फोन में तब हम 1299 पर कॉल करके हम अपना नंबर जान सकते हैं।

BSNL sim ka number kaise nikale

वैसे मोबाइल नंबर चेक करने के दो तरीके हैं पहला ussd कोड के द्वारा हम अपना बीएसएनल नंबर चेक कर सकते हैं और दूसरा किसी के फोन पर कॉल करके हम अपना नंबर जान सकते हैं।

कई राज्यों में बीएसएनल नंबर पता करने के लिए अलग-अलग ussd कोड है और अपना bsnl नंबर पता करने के लिए निम्न बात पर ध्यान दें।

  1. यदि हम *1# बीएसएनएल नंबर से डायल करें।
  2. अगर यह code काम ना करें तब हम *99# को call करेंगे।
  3. अगर दोनों कोड काम ना करें तब हम *222# डायल करेंगे।
वैसे कई bsnl ussd code है जिन्हें हम ट्राई कर सकते हैं अपना मोबाइल नंबर जानने के लिए
  •  *888#
  •  *555#
  •  *785#

How to check vi sim number

दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता होगा कि वोडाफोन और आईडिया मिलकर अब वी(vi) बन चुके है तो ऐसे में vi में बहुत ज्यादा बदलाव हुए है तो ऐसे में अगर हमे अपना मोबाइल नंबर जानना होगा तो हम कैसे जानेंगे सवाल यह है ।

  • *199# की मदद से हम अपने vi sim number आसानी से जान सकते है और साथ मे आप अपने नंबर से जुड़ी Validity Data Balance और अन्य सेवाओं की जानकारी ले सकते है ।

Idea Number Check Kaise Kare

अगर आप भी idea sim का इस्तेमाल करते हैं तो मुख्यत USSD कोड को इस्तेमाल करके हम अपने  आइडिया नंबर को जान सकते हैं जो निम्नलिखित हैं

  • *121#  डायल करना है उसके बाद हमारा नंबर तुरंत सो कर देगा।
  • *131*1# को हमें अपने idea वाले नंबर से डायल करना है उसके बाद हमारा नंबर हमारे स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Vodafone Number Kaise Jane

वोडाफोन के प्रयोगकर्ताओं या उपयोगकर्ताओं को नीचे बताए गए codes के जरिए हम अपना मोबाइल नंबर देख सकते हैं।

जब हम *111# को डायल करते हैं तब option आता है भाषा चुनने अंग्रेजी या हिंदी भाषा चुनने के बाद हमारा मोबाइल नंबर दिखने लगता है।

आखरी में बस आप लोगों से यह कहना चाहूंगा कि सभी कंपनियों द्वारा अपना-अपना app लांच हुआ है चाहे idea का हो ,vodafone का हो ,Airtel का हो jio का हो सभी ने अपने उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई है जिसमें हम recharge भी कर सकते हैं और हमें offers भी अच्छे मिलते हैं और इसमें हम अपना mobile नंबर भी देख सकते हैं।

Conclusion – Airtel Ka Number Kaise Nikale 2023

दोस्तो इस लेख Airtel Ka Number Kaise Nikale हमने सभी Telecom Company के नंबर के बारे में जाना जैसे – Jio BSNL Vodafone idea (Vi) और airtel मुझे उम्मीद है आपको पसंद आया  होगा और अपने आसानी से अपने मोबाइल नंबर को जान लिया होगा अगर आपने हमारे यूट्यूब चैनल को अभी तक सब्सक्राइब नही किया है तो Subscribe कर लीजिए क्योंकि मैं वहाँ पर भी आपके लिए काफी Informative वीडियो लाता रहता हूं और हाँ आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे ।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply