Airtel 5G Unlimited Data Plan 2023 | How To Claim Airtel 5G Unlimited Data

  • Post author:
  • Post published:19/03/2023
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:23/03/2023


जिओ की तरह एयरटेल ने भी अपना Airtel 5G Unlimited Data Plan लॉन्च कर दिया है अगर आपके एरिया में 5जी की सुविधाएं मिल रही हैं तो आपको भी मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा तो इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि कौन से ऐसे प्लांस हैं जिसमें हमें अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और कैसे हम इसे एक्टिवेट कर सकते हैं|

इसी के साथ कुछ ऐसे भी रिचार्ज प्लांस है जिसमें आपको अनलिमिटेड डाटा नहीं मिलेगा तो वह भी हम डिटेल में बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करता है|

Airtel 5G Unlimited Data Plan

जैसा कि आपको पता होगा की जैसे ही 5जी की सर्विसेज भारत में शुरू हुई वैसे ही Jio 5g Welcome Offer के जरिए सभी जियो ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा का बेनिफिट दे रहा है लेकिन जहां पर 5G है और जिओ का वेलकम ऑफर का Invitation आया होगा सिर्फ उन्हीं को ही अनलिमिटेड 5G डाटा का बेनिफिट मिल रहा है|

काफी समय से एयरटेल ग्राहक इस चीज का सामना कर रहे थे कि जब भी वह अपने 4G डाटा को 5G नेटवर्क में इस्तेमाल करते थे तो काफी जल्दी उनका डाटा खत्म हो जाता था तू इसी को देखते हुए Airtel 5G Unlimited Data Plan को लॉन्च किया है जोकि जिओ की Plan की तरह है|

अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपको अपने नंबर में कम से कम ₹239 या फिर उससे ऊपर के रिचार्ज में ही सिर्फ अनलिमिटेड 5G डाटा बेनिफिट देखने के लिए मिलेगा लेकिन कुछ ऐसे भी रिचार्ज है जिसमें आपको 5G डाटा नहीं मिलेगा तो आइए सभी के बारे में जानते हैं|

1) Airtel 239 Plan Details

एयरटेल का सबसे सस्ता 239 वाला ही रिचार्ज है जिसमें आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा और इसी के साथ इस प्लान में आपको 1GB डाटा और 100 Sms Per Day मिलता है 24 दिनों की validity के साथ

2) Airtel 265 Plan Details

इस प्लान में आपको 1GB Data और 100 Sms रोज मिलता है और Unlimited Calling के साथ Unlimited 5g Data पूरे 28 दिनों के लिए मिलता है|

3) Airtel 296 Plan Details

Airtel के 296 वाले recharge में 30 दिनों के लिए 25GB डाटा मिलता है और 100 एसएमएस रोज साथ में unlimited calling

4) Airtel 299 Plan Details

इस एयरटेल प्लान में आपको मिलता है 1.5GB Data और 100Sms रोजाना साथ में Unlimited Calling और Unlimited 5G Data पूरे 28दिनों के लिए

5) Airtel 319 Plan Details

इस रिचार्ज में एयरटेल ग्राहकों को मिलता है 2Gb डाटा और 100 एसएमएस रोजाना Unlimited Calling और 5g डाटा पूरे 1 Month Validity के साथ

6) Airtel 359 Plan Details

इस रिचार्ज में आपको 5 रुपए Talktime मिलेगा और साथ में 2GB डाटा 100 एसएमएस डेली इसी के साथ Unlimited Calling मिलता है|

7) Airtel 399 Plan Details

Airtel के 399 वाले प्लान में 2.5GB डाटा 100 एसएमएस रोजाना पूरे 28 दिनों के लिए Unlimited Calling के साथ Disney+ Hotstar Mobile Subscription 3 Months के लिए मिलेगा|

8) Airtel 479 Plan Details

Airtel के इस प्लान में आपको 1.5जीबी डाटा और 100 एसएमएस Unlimited Calling 56 Days के लिए मिलता है|

9) Airtel 499 Plan Details

यह प्लान 3gb और 100 एसएमएस हर दिन के साथ Unlimited Calling और 5G Data पूरे 28 दिनों तक मिलता है साथ मे Disney+ Hotstar Mobile Subscription 3 Months के लिए मिलेगा|

10) Airtel 519 Plan Details

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में 1.5GB Data और 100 Sms हर रोज मिलेगा साथ में Unlimited Calling और Unlimited 5G Data पूरे 60 दिनों के लिए

और इसी के साथ बहुत सारे रिचार्ज लेंस है जैसे ₹549 ₹666 ₹699 ₹719 ₹779 ₹839 ₹999 ₹2999 और 3359 रुपए वाले Airtel 5g Unlimited Data Plan उपलब्द है|

Also Read 5G मोबाइल लेने से पहले क्या देखे | 5g Smartphone Buying Guide 2023

बाकी 455 और 1799 वाले recharge में Free Unlimited 5g Data नही मिलेगा ऐसा इसलिए है क्योंकि यह रिचार्ज सिर्फ calling के लिए आते है|

How To Claim Airtel 5G Unlimited Data

देखिए एयरटेल में अनलिमिटेड 5G डाटा लेने के लिए आपके फोन में एयरटेल थैंक्स एप होना चाहिए और इसी के साथ आपके पास एक 5G Smartphone होना चाहिए जिसमें एयरटेल 5G का सपोर्ट मिले Airtel Thanks App से अनलिमिटेड 5G डाटा Claim करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

  • सबसे पहले एयरटेल थैंक्स एप Open करना है|
  • फिर आपको नीचे scroll करना है वहा आपको Claim Unlimited 5G Data वहा पर आपको क्लिक करना है|
  • फिर आपको एक अलग ही interface देखने को मिलेगा और वहा नीचे Claim वाले Button par क्लिक करना है फिर आपका Free Data Activate हो जाएगा|

Also Read Airtel Thanks App Kya Hai और एयरटेल free data कैसे मिलता है ?

बाकी आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर इस प्रोसेस को और भी आसानी से समझ सकते हैं|

Airtel 5G Unlimited Data Plan

Conclusion – Airtel 5G Unlimited Data Plan

हमें उम्मीद है कि आपको इस लेख Airtel 5G Unlimited Data Plan में पूरी जानकारी मिली होगी फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी उसके बारे में पता लगे बाकी आप हमें Instagram और फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं|

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply