Airtel DTH HD New Connection कैसे ले

  • Post author:
  • Post published:08/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:08/11/2022

आजकल लगभग सभी के घर में टीवी या फिर Smart Tv जरूर होगा तो ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं Dth लगवाने के लिए तो आज की इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि आप Airtel DTH HD New Connection कैसे ले और अपने घर पर कैसे लगा सकते हैं |

अगर हम Online या फिर Offline Dth खरीदने के बारे में बात करें तो यहां पर अगर आप Offline खरीदने जाते हैं तो आपसे कई बार दुकानदार ज्यादा पैसा ले लेते हैं और कहते हैं कि इसका एंटीना लेने के लिए भी अलग से पैसा देना पड़ेगा और फिर अगर कोई टेक्नीशियन आपके घर पर जाता है उस छतरी का लगाने तो उसके लिए अलग से पैसा लगेगा तो कुल मिलाकर आपको पूरी तरह से ठग लिया जाता है |

इसलिए हम यहां पर Online Dth Order करने से लेकर कैसे सेट करवाना है और क्या Process रहता है अगर आप Airtel Digital Tv Set top Box खरीदते हैं तो सब कुछ इस लेख के अंदर आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे |

Airtel DTH HD New Connection कैसे ले

देखिये सबसे पहले आप को Dth Order करना पड़ेगा उसके लिए आप Amazon का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यहां पर एयरटेल के Official Website से भी सस्ता डीटीएच मिल रहा है तो आप ऐमेज़ॉन से Airtel Dth खरीद सकते हैं आपको लिंक नीचे देखने के लिए मिल जाएगा |

Buy Set top Box

Airtel dth order करते समय आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी है जैसे कि आप जब वहां पर एयरटेल डीटीएच ऑर्डर करेंगे तो वहां पर आपको अपना Address और Pin Code भी लिखना पड़ेगा तब जाकर आपके उस Address पर Dth डिलीवर होगा और टेक्नीशियन भी आएगा साथ ही साथ उसे सेट करने के लिए

कुछ लोगों को डीटीएच उनके घर पर डिलीवर किया जाता है और कभी-कभी Technician Dth set top box और बाकी जो चीजें हैं वह सब लेकर आते हैं मतलब अमेजॉन से आपके घर पर नहीं आएगा सीधा टेक्नीशियन लेकर आएगा और आपके घर पर सेट कर देगा |

फिर टेक्नीशियन आपसे संपर्क करेंगे जो भी आपने Address और Pin Code दिया है उसका जांच प्रदान करेंगे और आपके पास पहुंचेंगे और आपके घर पर Airtel Dth सेट कर देंगे आपको उस टेक्नीशियन को एक भी रुपए नहीं देना पड़ेगा सब कुछ कंपनी देती है बस आपको अमेजॉन पर जो Price दिख रहा है उतना ही आपको पे करना होता है |

Airtel Set Top Box Features

अगर आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि हमें डिटेल के साथ क्या-क्या मिलेगा देखिए डीटीएच में आपको मिलेगा एक एयरटेल का HD Set top box साथी साथ 1 महीने का Hd Pack Subscription मिल जाएगा जो कि बिल्कुल फ्री रहेगा और आपको 10 मीटर का केवल फ्री मिलेगा अगर आपको उससे ज्यादा की जरूरत पड़ेगी तो उसके लिए आपको टेक्नीशियन को अलग से पैसे देने पड़ेंगे सिर्फ 10 मीटर का केबल फ्री रहेगा और इसी के साथ आपको रिमोट मिलेगा जो आपके Tv और Set top Box दोनों में काम करेगा साथ ही साथ आपको Antenna और LNB उसी के साथ मिल जाएगा |

Airtel dth installation

आपको Installation फ्री में दिया जाएगा जिसमें आप उस Antenna को Install करवा सकते हैं Technician से बिल्कुल फ्री में आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप Connector, Booster या फिर Bracket अलग से लेते हैं तो उसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे बाकी Airtel dth installation का पैसा नहीं लगता है |

जैसा कि मैंने आपको बताया की जो भी Product Amazon पर ऑर्डर करेंगे वह ऐमेज़ॉन के द्वारा या फिर किसी कोरियर कंपनी के द्वारा Deliver नहीं किया जाएगा वह आपके आसपास में जो भी Airtel Dth Dealer होंगे वहां से आएगा और आर्डर करने के लिए आपको अपना Address और pin code देना पड़ेगा |

इसकी Warranty पूरे 1 साल के लिए होती है लेकिन यह जो वारंटी है वह आपको एयरटेल के तरफ से मिलती है कोई भी Issue होता है तो आपको एयरटेल से संपर्क करना पड़ेगा |

अगर आप एयरटेल डीटीएच को अपने घर पर Install और Activate करवा देते हैं तो आप उसे वापस नहीं कर सकते या फिर उसे Return भी नहीं कर सकते है |

Airtel set top box price जानने के लिए यहा क्लिक करे | Airtel Dth Hd set top box price details

Conclusion

उम्मीद है इस Article की मदद से आपको जानकारी मिली होगी की Airtel DTH HD New Connection कैसे ले – Set Top Box Price and Features और क्या प्रोसेस होता है सब कुछ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएगा ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल पाए और हमारे blog को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं और अगर आप टेलीकॉम से जुड़ी ऐसी जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को बिल्कुल फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply