Airtel Mitra की पूरी जानकारी 2023

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:03/10/2023

Airtel Mitra App Kya Hai ?  इस APP से जुड़ी सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा जितने भी सवाल आपके मन मे होगा उसका जवाब इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको मिल जाएगा तो इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ते रहिये ।

Airtel Mitra App Kya Hai ?

Airtel Mitra अप्प क्या है और इससे क्या हो सकता है इसे किसने बनाया है और भी बहुत सी सवाल है जिन्हें आप जानना चाहते है तो दोस्तो इस App को Airtel ने बनाया है  इसे खास तौर पर एयरटेल के रिटेलर के लिए बनाया गया है जिसका इस्तेमाल करके एयरटेल रिटेलर किसी भी कस्टमर का रिचार्ज कर सकते है सिम एक्टिवेशन कर सकते है और भी बहुत सारी Telecom से जुड़ी काम कर सकते है जो मैं आपको आगे पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ।

इस app से हम Recharge, Sim Activation, Sim Swap, Mnp सिम एक्टिवेशन जैसी चीज़े कर सकते है ।

दोस्तो Mitra App के अंदर आपको 3 ऑप्शन मिलता है Airtel Mitra, Airtel Payment Bank और Entertainment मतलब इस एप्प में अप्प मनोरंजन भी कर सकते है ।

इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल ही आसान है जिसे हर कोई आसानी से चला सकता है दोस्तो आप मे से बहुत से लोगो ने किसी भी mobile shop पर कभी न कभी रिचार्ज तो करवाया होगा तो क्या अपने कभी दुकानदार से पूछा है कि वो कौन से अप्प से रिचार्ज करते है तो आपको जवाब मिला होगा

Airtel Mitra या फिर जिस भी ऑपरेटर का रिचार्ज आप करवाने गए होंगे उस ऑपरेटर का Retailer App का नाम आपको सुनने को मिला होगा तो अब आप सोच रहे होंगे कि क्यों इस एप्प का इस्तेमाल करके रिटेलर रिचार्ज करते है जबकि मार्किट में बहुत से अप्प है जो रिचार्ज करने के लिए Cashback देती है तो इसका जवाब है इस एप्प से भी रिटेलर को फायदा होता है जैसे कि R – Offers से और कंपनी के तरफ से 6 % का Commission भी मिलता है ।

Airtel Mitra Login

अगर आप airtel mitra login के बारे में सोच रहे है तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी Airtel Distributor से मिलना पड़ेगा जो आपको एक Airtel का Lapu Sim देंगे और उसी पर आपको Airtel Mitra App का Account बनाके देंगे दोस्तो अगर आपके पास कोई भी एयरटेल का सिम है तो भी आप Airtel Retailer बन सकते है ।

फिर उसके बाद आप airtel mitra login कर सकते है जैसे ही आप मित्र अप्प को खोलेंगे तो उसका Interface समझने में आपको बिल्कुल भी परेशानी नही होगी चलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाए और एक एक option को Details में बताया जाए|

RECHARGE

इस ऑप्शन से आप एयरटेल कस्टमर के नंबर में रिचार्ज कर सकते है जिसमे आपको 6 % का कमीशन मिलेगा रिचार्ज करने के लिए आपको कस्टमर का नंबर डालना है और फिर आपको Amount और Mpin डालकर भेज देना है ।

PREPAID DIGITAL ACQUISITION

यहाँ से आप एयरटेल का नया सिम mnp सिम activation कर सकते है जिसके बारे में हमने वीडियो बनाया है आप देख सकते है ।

INSURANCE

इस option से आप कस्टमर के नंबर पर इन्शुरन्स रिचार्ज कर सकते है जिसका दो रिचार्ज प्लान आता है 279 और 379 रुपये का जिसमे जीवन बीमा सर्विस दिया जाता है ।

INTERNATIONAL ROAMING

अगर कोई कस्टमर विदेश यात्रा पर जा रहे है और कोई इंटरनेशनल रोमिंग पैक डलवाना चाहते है तो आपको इसी ऑप्शन से उनका रिचार्ज करना है ।

My Transcations

अगर आपने कोई रिचार्ज मित्र अप्प से किया है और उसका जानकारी आपको लेना है कि रिचार्ज हुआ या नही तो आप यहाँ से देख सकते है ।

My Activations

दोस्तो अगर आप ने कोई सिम एक्टिवेशन किया है और उसके बारे में आपको हजनकारी चाहिए तो आप इस ऑप्शन की मदद से जान सकते है कि किस तारीख को आपने लपु से एक्टिवेशन किया है उसका जानकारी आपको मिल जाएगा ।

My Income

यहाँ पर अपने कितना कमाया है उसका पूरा डिटेल मिल जाएगा मतलब आपने कितना कमीशन पूरे महीने में मिला है उसकी जानकारी आप ले सकते है ।

My Product

अगर आपको कोई भी Recharge Plan के बारे में जानना चाहते है तो आप यहाँ से हर प्लान के बारे में काफी डिटेल्स में जानकारी ले सकते है ।

mPin Change / Reset

कई बार हम अपने mpin को बदलना चाहते है या फिर हम अपने m पिन को भूल जाते है तो इस ऑप्शन की मदद से हम आसानी से mpin Change तथा Reset कर सकते है ।

My Account

दोस्तो कई बार हमें अपने Distributor, TSM, और RM से संपर्क करना पड़ता है तो आपको इस ऑप्शन से उनका MOBILE Number मिल जाएगा और भी बहुत सी जानकारियां मिलेगी ।

Learning Videos

इस ऑप्शन में आपको कुछ वीडियो मिलेगा जिससे आप मित्र अप्प को और बेहतर से समझ सकते है ।

COMPLAINTS

अगर आपको कोई सर्विस अच्छी नही मिल रही है तो आप उसका कंप्लेंट लिखकर भेज सकते है फिर आपके प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाएगा ।

MY NETWORK

अगर आपको अपने एरिया का नेटवर्क टेस्ट करना हो तो आप इस ऑप्शन की मदद से network speed देख सकते है ।

CLOUD CALLING

दोस्तो यह एक ऐसा ऑप्शन है जो हाल ही में लांच किया गया है अगर आप किसी कस्टमर के नंबर में रिचार्ज करते है तो उसका डिटेल्स आपके Mitra app में Save हो जाता है तो अगर किसी कस्टमर के नंबर में रिचार्ज खत्म हो गया होगा या फिर खत्म होने वाला होगा तो क्लाउड कालिंग से आप उन कस्टमर के नंबर के बारे में जानकारी पा सकते है जिससे आप उनके पास call करके ये बता सकते है कि आपका रिचार्ज खत्म हो गया है आप हमारे दुकान से आकर रिचार्ज करवा लीजिये इस इसलिए लॉच किया गया था ताकि Retailer और Customer का Relation मज़बूत रहे ।

Airtel Mitra App – Airtel Payment Bank

दोस्तो मित्र अप्प में जो दूसरा Category है वो है एयरटेल पेमेंट बैंक का जैसा कि आप ने कही न कही Airtel Payment Bank Ad तो देखा ही होगा तो उससे आपको यह पता चल गया होगा कि आप एयरटेल के साथ जुड़कर एयरटेल बैंक का खाता खोल सकते है।

आपको अपने दुकान को एयरटेल पेमेंट bank में रजिस्टर करवाना पड़ेगा जिस आपको आपने लपु नंबर को डालकर वेरीफाई करना पड़ेगा फिर आपको अपने Pan Card को लिंक करना होगा और लास्ट में आपको अपने Thumb Impression देना होगा फिर आप किसी भी कस्टमर का एयरटेल पेमेंट bank में खाता खोल सकते है और पैसे भी निकाल सकते है ।

Airtel Mitra App – Entertainment

अब हम बात करते हों मित्र अप्प के एंटरटेनमेंट के बारे में जिसमे आप मनोरंजन का भी लुप्त उठा सकते है एयरटेल ने ये फीचर इसलिए मित्र अप्प में डाला है ताकि एयरटेल रिटेलर app का इस्तेमाल करते हुए बोर न हो इसमे आपको Trending गाने मिलेंगे और आप Airtel TV के साथ LIVE टीवी का मज़ा भी ले सकते है ये सब आपको FREE में दिया जाता हैं ।

Airtel Mitra App Se Recharge Kaise Kare

दोस्तो अगर आप यहाँ तक आर्टिकल को पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आप Airtel Distributor है या फिर Airtel Retailer है और airtel mitra retailer login अपने किया है तो चलिए में आपको मित्र अप्प से रिचार्ज करने के बारे में बताता हूं ।

  • सबसे पहले आपको airtel mitra app को login कर लेना है
  • उसके बाद आपको ऊपर के तरफ Recharge का Option मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है
  • फिर आपको Customer का Mobile Number डालना है उसके बाद उस नंबर पर जो भी Recharge Offers होंगे वह आपको दिखेगा ।
  • उसके बाद आपको जो भी Recharge Plan को डालना है उसे Select करे और लास्ट में Submit वाले बटन को क्लिक करे ।
  • फिर आपको अपना Mpin डालना है और Verify पर क्लिक करना है ।
  • दोस्तो उसके बाद कस्टमर का रिचार्ज हो जाएगा ।

airtel mitra app password reset कैसे करे

1. दोस्तो सबसे पहले आपको Airtel Mitra App lapu number और Password को डालकर Login करना है |

2. उसके बाद आप अप्प में लॉगिन हो जाएंगे फिर आपके सामने बहुत ज्यादा ऑप्शन मिलेगा लेकिन आपको नीचे के तरफ आना है और mPin Change / Reset पर क्लिक करना है ।

3. दोस्तो फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप mpin change करना चाहते है या फिर Reset करना तो हम फिलहाल रिसेट की बात कर रहे है तो हमे mPin Reset पर क्लिक करना है ।

4. फिर आपके सामने एक पेज मिलेगा जिसमे आपका Lapu Number लिखा होगा और नीचे के तरफ आपको Send OTP का बटन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है ।

5. दोस्तो उसके बाद आपके उसी लपु नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा जो Automatically Detect कर लेगा और अगर आपने अपना लपु सिम दूसरे मोबाइल फ़ोन में लगाया है तो आपको otp अप्प में डालना पड़ेगा ।

दोस्तो अगर आपके नंबर में otp नही आया तो आपको नीचे के तरफ Resend OTP का ऑप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है तब आपके नंबर पर एक बार फिरसे ओटीपी मिलेगा ।

6. फिर आपके नंबर में एक Message मिलेगा जिसमे आपको नया Mpin मिल जाएगा ।

तो आपने देखा दोस्तो कितनी आसानी से हमने आपने mPin को reset कर लिया ।

Conclusion – Airtel Mitra App Kya Hai ?

दोस्तो आज के इस लेख में हमने Airtel Mitra App Kya Hai ? और इसके बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिला होगा तो इस लेख को अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि उन्हें इनके बारे में पता चले और आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि जब भी में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करू तो आप तक सबसे पहले पहुचे ।

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply