Are Amazon Renewed Products Good? 2023

Are Amazon Renewed Products Good? यदि आप भी ऑनलाइन सामान Amazon, Flipkart या फिर किसी और भी site से खरीदते हैं तो आप इस Renewed Product शब्द से जरूर कभी ना कभी परिचित हुए होंगे और यदि आप Renewed product का क्या मतलब होता है और इसके बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल बहुत फायदेमंद आप सभी के लिए होने वाला है|

Renewed product में ज्यादातर हमें smartphone, iphone, laptop जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजें बेची जाती हैं लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि वह Renewed phone क्या है और इसे खरीदना चाहिए या नहीं|

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

ऐसे कई सारे सवाल renewed products किसे कहते हैं, renewed products क्या होते हैं और renewed products को खरीदते समय हमें किन- किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे कई सारे सवालों का जवाब आज इस आर्टिकल में आप सभी लोग जानेंगे|

Are Amazon Renewed Products Good?

Renewed का का मतलब होता है किसी भी चीज को नया करना, नए जैसे बनाना, नवीनीकरण करके देना या उस चीज की सजावट को और बढ़ाना|

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

जब हम ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, Amazon, Meesho, Shopify जैसे site से कोई भी ऑनलाइन सामान खरीदते हैं और renewed product खरीदते हैं|

Also Read Amazon Renewed Product Meaning

तो यह ई-कॉमर्स कंपनियां किसी भी चीज में कोई खराबी होती है तो उसे वापस repair करके, नया करके और फिर से काम करने लायक बना दिया जाता है और उसे ऑनलाइन बेचा जाता है इसी प्रक्रिया को हम Renewed Product कहते हैं|

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

हिंदी भाषा में Renewed को हम निम्नलिखित अर्थ या मतलब से जानते हैं

  • नए जैसे बनाना
  • नया करना
  • नवीनीकरण करके देना 
  • सजावट को और बढ़ाना

Renewed Mobile Phones क्या होते हैं?

जब भी किसी मोबाइल फोन में किसी प्रकार की खराबी या problem होती है तो उसे वापस फैक्ट्री भेज दिया जाता है और फिर मोबाइल को factory में फिर से repair किया जाता है उसे और भी अच्छा बनाया जाता है उसके बाद फिर से उसे market में बेचने के लिए भेज दिया जाता है इस प्रक्रिया से जो भी phones गुजरते हैं उनको हम renewed mobile phones कहते हैं.

Renewed चीजें खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Renewed Products हम सभी को सस्ते जरूर देखने को मिलते हैं लेकिन उन्हें खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

  1. सबसे जरूरी बात यह है कि जब भी आप किसी प्रोडक्ट को खरीदें तो उस प्रोडक्ट की गारंटी (warrenty ) है कि नहीं यह जरूर देखें.
  2. प्रोडक्ट खरीदते समय यह चेक कर लेना चाहिए कि प्रोडक्ट कंडीशन में है कि नहीं अगर नहीं है तो नहीं खरीदना चाहिए.
  3. प्रोडक्ट लेते समय यह हमें जरूर देखना चाहिए कि उसमें return policy या replacement है कि नहीं क्योंकि अगर प्रोडक्ट खराब निकलता है तो आपको उसे replacement करने में कोई परेशानी ना हो.
  4. अगर आप renewed फोन खरीदने जा रहे हैं तो खरीदने से पहले आप यह जरूर देखें कि मोबाइल के साथ सभी सामान ( चार्जर, पिन ) है या नहीं.
  5. प्रोडक्ट लेने से पहले launching date जरूर देखें अगर प्रोडक्ट ज्यादा पुराना है तो ना खरीदें.
  6. Renewed phone में अगर आपको कोई थर्ड पार्टी का app देखने को मिलता है तो उसे तुरंत uninstall कर दें.

रिन्यूड सामान खरीदते समय इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए कि अच्छी और famous कंपनी का ही renewed product खरीदने की कोशिश करनी चाहिए|

Are Amazon Renewed Products Good?

कौन सी Renewed चीजों को नहीं खरीदना चाहिए

आपको ऐसी चीजों को नहीं देना चाहिए जो हमारी त्वचा से छूती ( touch ) होती हो जैसे कि ईयरफोन, एअरबड्स आदि renewed चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

Mechanical Items जैसे कि कीबोर्ड, माउस यह चीजें renewed condition में खरीदना बेकार होता है.

Renewed television या TV भी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि टीवी कितना पुराना और कितने टाइम से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

मेमोरी कार्ड हार्ड ड्राइव यह चीजें कई बार रिसेट नहीं हो पाती हैं इसलिए renewed storage device  भी नहीं खरीदनी चाहिए.

Renewed चीजें खरीदें या नहीं

वैसे Renewed phones या कोई भी रिन्यूड  प्रोडक्ट खरीदने में कोई भी बुरी बात नहीं है लेकिन कई बार देखने आपको इसके विपरीत परिस्थिति भी देखने को मिलती है क्योंकि renewed products में थोड़ी बहुत प्रॉब्लम भी आ सकती है इसलिए रिन्यूड प्रोडक्ट खरीदना चाहिए या नहीं यह आप पर निर्भर करता है क्योंकि रिन्यूड प्रोडक्ट के खरीदने के फायदे भी होते हैं और नुकसान भी.

Renewed Products के फायदे

रिन्यूड Products सस्ती और कम कीमतों पर मिल जाती है|

Renewed product पर आपको नई चीजों की तरह warranty भी देखने को मिलती है इसमें आपको 6 से 12 महीने तक की भी वारंटी मिल जाती है|

कम कीमतों में नई कंडीशन वाली चीजें भी मिल जाती हैं.

Renewed प्रोडक्ट खरीदने से पैसे की बचत भी हो जाती है क्योंकि इसमें हमें समान नई की अपेक्षा सस्ता मिल जाता है|

रिन्यूड प्रोडक्ट्स के नुकसान

ReNewed प्रोडक्ट नए प्रोडक्ट जैसा ही होता है लेकिन renewed प्रोडक्ट पर आपको कई सारे स्क्रैच भी देखने को मिल जाते हैं.

Renewed प्रोडक्ट पैकेजिंग खराब क्वालिटी की आपको देखने को मिलती है इसमें आपको ओरिजिनल पैकिंग नहीं देखने को मिलती है.

अगर आप मोबाइल फोन renewed खरीदते हैं तो कभी कबार मोबाइल फोन के साथ चार्जर और बाकी अन्य चीजें आपको नहीं देखने को मिल सकती हैं.

रिन्यूड प्रोडक्ट हमें कम कीमत पर देखने को तो मिल जाता है पर कई बार यह प्रोडक्ट खराब भी हो जाता है जब भी हम ReneWed प्रोडक्ट खरीदे तो देखकर खरीदें.

Are Amazon Renewed Products Good? FAQs

Renewed product का मतलब क्या होता है?

Renewed product का मतलब होता है कि चीज को नया करना या नए जैसा बनाना|

Renewed मोबाइल फोंस क्या होते हैं?

Renewed mobile phone उन मोबाइल फोन को कहा जाता है जिनमें किसी प्रकार की खराबी या प्रॉब्लम आ गई हो उन मोबाइल फोन को वापस फैक्ट्री में भेज दिया जाता है मोबाइल फोन रिपेयर हो जाने के बाद फिर से उसे मार्केट में लाया जाता है और इसी प्रकार के मोबाइल फोन को renewed mobile phone कहते हैं|

रिन्यूड प्रोडक्ट कहां से खरीदें?

रिन्यूड प्रोडक्ट आपको हमेशा trusted site से ही खरीदना चाहिए जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि|

क्या Renewed मोबाइल फोन खरीदना सही है?

जी हां दिन renewed मोबाइल फोन खरीदना बिल्कुल सही है क्योंकि नए मोबाइल की तुलना में यह हमें काफी सस्ता मिल जाता है|

Renewed Product अच्छा है या बुरा?

पुरानी चीजें खरीदने से renewed product अच्छा है क्योंकि renewed में नई कंडीशन जैसी चीजें आपको मिल जाती हैं|

Conclusion – Are Amazon Renewed Products Good?

Are Amazon Renewed Products Good? आशा करता हूं आप सभी को जरूर पसंद आया होगा Renewed Product से जुड़ी सारी जानकारी आप सभी को इस लेख में पूरी मिल गई होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्त, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी renewed product से जुड़ी सारी जानकारी मिल सके|

दोस्तों अगर आपको renewed product से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल में कोई गलती या कमी दिखाई दे तो कमेंट जरूर करें धन्यवाद|

TechnicoHimanshu logo

The Founder and Owner of TECHNICO HIMANSHU. My passion for technology, particularly in the telecom sector, inspired me to create this platform. With years of experience and in-depth knowledge, my mission is to share valuable insights and help you navigate the dynamic world of telecom and technology.

WhatsApp Logo Join Our WhatsApp Channel

Leave a Reply