Bsnl Retailer Kaise Bane 2023 पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:23/12/2022

हम आपको बताएंगे कि Bsnl Retailer Kaise Bane अगर आप एक Telecom की दुकान चलाते हैं और आप चाहते हैं कि आप अपने ग्राहकों को Bsnl की भी Services का लाभ दें और बदले में पैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं |

इसी से जुड़े जितने सवाल आपके मन में हैं सभी सवालों के बारे में बात करेंगे Bsnl Retailer Commission Bsnl Retailer बनने के लिए किन-किन Documents की जरूरत पड़ती है और भी ऐसे बहुत सारे सवाल जो आपके मन में हैं उन सभी के बारे में हम बात करेंगे |

Bsnl Retailer Kaise Bane – How to become BSNL Retailer

सबसे पहला सवाल यही आता है कि Bsnl Retailer Kaise Bane तो मैं आपको बता दूं बीएसएनल रिटेलर बनना काफी आसान काम है आपको इसके लिए आपको अपने नजदीकी Bsnl Store पर जाना होगा या फिर Bsnl Distributor के पास जाना होगा वहां से आपको BSNL Demo SIM मिल जाएगा जिससे आप अपने दुकान पर Customer को Bsnl की Services दे पाएंगे और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |

अब यहां पर एक Problem आती है कि काफी लोगों को बीएसएनल स्टोर नहीं मिलता है या फिर बीएसएनल के डिस्ट्रीब्यूटर का Address नहीं मिल पाता है तो उसके लिए मैं आपको बता दूं कि आपको अपने Area के Telecom Shop पर जाना है

जहां आपकी जान पहचान हो आप उनसे आराम से पूछ सकते हैं या फिर किसी भी टेलीकॉम शॉप पर आप जाइए वहां पर आप कस्टमर बनकर कस्टमर जैसे सवाल पूछिए उनसे जैसे कि Bsnl Head Office कहां है या फिर बीएसएनल स्टोर कहां है हमारा सिम कार्ड बंद हो चुका है हमें उसे चालू करवाना है तो इस तरह के सवाल अगर आप उनसे पूछेंगे तो उन्हें लगेगा कि आप बीएसएनएल के कस्टमर है तो आपको वह Address दे देंगे नहीं तो क्या होता है कि काफी लोग यह नहीं बताना चाहते हैं अगर आप पूछेंगे कि मुझे बीएसएनल रिटेलर बनना है और मुझे आप यह बता दीजिए कि बीएसएनएल का स्टोर कहां है तो ऐसे में काफी लोग अपने स्वार्थ के लिए नहीं बताते हैं |

मान लीजिए किसी Area में अगर वह अकेले बीएसएनल की सर्विसेज दे रहे हैं अपने कस्टमर को और आप उस एरिया में एक नया दुकान खोल रहे हैं या फिर पहले से हैं तो वह बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि यहां पर कोई Competition खड़ा हो जाए तो

इसीलिए आपको यहाँ पर थोड़ा तरकीब इस्तेमाल करना पड़ेगा बाकी आजकल इंटरनेट का जमाना है तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं BSNL distributor near me तो वह आपको बता देगा कि कहां पर स्टोर है और क्या उसकी Location है तो आपको आसानी से वहां से पता चल जाएगा |

उसके बाद जब वहां पर आप बीएसएनल स्टोर पर पहुंचेंगे तो वहां पर आप उसको Bsnl Distributor से मिलना है और उनसे आपको बताना है कि आपको बीएसएनल का रिटेलर बनना है तो वह आपसे Document मांगेंगे और बाकी आप से कई डिटेल लेंगे |

एक चीज और है कुछ बीएसएनएल डिस्ट्रीब्यूटर Bsnl Lapu Sim देने के लिए पैसा लेते हैं तो ऐसे में आप देख लीजिएगा कि आपके डिस्ट्रीब्यूटर कितना पैसा ले रहे हैं फिर वह आपको BSNL Demo SIM दे देंगे और उसके बाद आपको अपने Smartphone में Bsnl Sanchar App Download कर लेना है जिससे आप बीएसएनल सिम एक्टिवेशन और बीएसएनएल के कस्टमर का Mobile Recharge कर सकते हैं |

BSNL Retailer बनने के लिए किन चीजों की जरूरत है ?

कोई भी रिटेलर बनने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है की आपके पास एक दुकान, एक Android Smartphone होना अनिवार्य है बिना इसके अगर आपको रिटेलर बना भी दिया जाए तो आप बी एस एन एल की सर्विसेज को कस्टमर के सामने बेच पाएंगे लेकिन कंपनी यह भी कहती है कि अगर आपके पास दुकान नहीं है तो भी वह आपको रिटेलर बना सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको Market में बीएसएनएल का छतरी लगाकर सिम कार्ड बेचना होगा और लोगों का Mobile Recharge करना होगा इसी के साथ आपका उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए और आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो आप नीचे देख सकते हैं |

  • Aadhar Card
  • Pan Card

Bsnl Plain Sim कितने का मिलेगा ?

अगर आप Bsnl Retailer बन जाते हैं तो आपको Bsnl Sim Price कितना लगेगा तो इसका जवाब है आपको हर क्षेत्र में अलग-अलग Price देखने के लिए मिलेगा कहीं पर इसका कीमत है ₹20 और कहीं पर ₹25 यह हर एरिया में अलग होता है ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी बीएसएनएल के डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं वह अपने हिसाब से चार्ज करते हैं |

BSNL Retailer app Download कहा से करे ?

बीएसएनएल रीटैलर को कस्टमर का मोबाईल रिचार्ज, सिम Activation जैसी सुविधाओ देने के लिए BSNL retailer app Bsnl Sanchar Download करना पड़ता है जो की गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्द है इस डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर मे सर्च करना है Sanchar App फिर एप को डाउनलोड कर लेना है |

Bsnl Retailer को कितना Commission मिलता है ?

चलिए बात करते हैं कि आखिरकार Bsnl Retailer को कितना Commission मिलता है यहां पर जिस तरह बाकी Companies में कमीशन चलता है उसी तरह बीएसएनल में भी आपको कमीशन मिलते हैं Bsnl Retailer को 3% Commission दिया जाता है

जब वह Load Balance लेते हैं जैसे जिस एक बीएसएनएल के रिटेलर अगर ₹1000 का Balance Load करवाते हैं तो उन्हें ₹30 का Commission मिलता है और एक बात और मैं आपको बता दूं यह तीन परसेंट का कमीशन हर जगह नहीं है कुछ ही जगह पर है कुछ जवाब पर 2.5 % Commission भी मिलता है |

और इसी के साथ अगर वह Bsnl Sanchar App से रिचार्ज करते हैं तो उन्हें रिचार्ज ऑफर के तहत अलग से कुछ और कमीशन देखने के लिए मिलता है हर रिचार्ज पर और Bsnl Sim Activation साथ ही साथ Mnp Activation इन सभी में Bsnl Retailer को काफी ज्यादा फायदा होता है |

जैसा कि दोस्तों अगर आप हमारे इस ब्लॉग से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं तो आपको पता होगा हमने आपको बताया है Jio Retailer Kaise Bane, Airtel Retailer Kaise Bane यहां तक की वोडाफोन आइडिया Vi रिटेलर कैसे बने इसके बारे में भी हमने पूरा विस्तार में बात किया है अगर आपको वह लेख पढ़ना है तो आप उसे पढ़ सकते हैं |

सी टॉपअप क्या है? – What is C top up in BSNL?

bsnl c top up एक सुविधा है जिससे बीएसएनएल retailer ग्राहकों का रिचार्ज करते है bsnl ने इसका App लॉन्च किया है जिसके माध्यम से रीटैलर बीएसएनएल कस्टमर का रिचार्ज करते है और हर रिचार्ज करने पर कमिशन भी कमाते है |

बीएसएनएल रिचार्ज पर कमीशन कैसे कमाए ?

यदि आप बीएसएनएल के खुदरा विक्रेताओं है तो जो बीएसएनएल रिचार्ज सेवा प्रदान करते हैं तो हर बीएसएनएल प्रीपेड रिचार्ज पर आपको कमीशन मिलेगा।

Conclusion – Bsnl Retailer Kaise Bane

दोस्तो आप Bsnl Retailer Kaise Bane इसके बारे में इस लेख के अंदर आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर कुछ चीजें छूट गई हो तो आप Comment में पूछ सकते हैं बाकी हमारे Blog को फ्री में Subscribe कर लीजिए और अगर आप इसी तरह की जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिए |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply