Frc Plan क्या होता है ? – Jio Airtel Vi frc Plans

  • Post author:
  • Post published:06/11/2022
  • Post category:Telecom
  • Post comments:0 Comments
  • Post last modified:23/12/2022

काफी बार हमारे साथ ऐसा होता है जब हम Sim Card खरीदने जाते हैं तो ऐसे में जो भी दुकानदार वहां पर होते हैं वह कहते हैं कि इस FRC में इतना मिलेगा इसे FRC में आपको यह मिलेगा तो ऐसे में आप नहीं समझ पाते हैं कि FRC मतलब क्या होता है तो कोई बात नहीं इस लेख में हम आपको पूरा Details के साथ बताएंगे Frc Plan क्या होता है कौन-कौन से Frc Plans आते हैं FRC Plan के फायदे क्या होते हैं और भी बहुत कुछ आपको जानने को मिलेगा |

देखिए दोस्तों जब आप एक नया सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तभी जाकर आपको Frc के बारे में सुनने को मिलता होगा या फिर अगर आपने कभी दूसरे ऑपरेटर में पोर्ट किया हो तो भी आपको Frc के बारे में सुनने को मिला होगा तो सवाल आता है कि Frc क्या होता है ?

FRC Plan क्या होता है ? – What is Frc Plan

देखिए Frc का मतलब होता है First Recharge इसका मतलब यह है कि आपने जो भी सिम कार्ड लिया है या फिर अपने नंबर को पोर्ट किया है दूसरे ऑपरेटर में तो उसके लिए जो रिचार्ज होता है उसे Frc कहते हैं |

First Recharge को हमें तभी रिचार्ज करवाना पड़ता है जब हमने अभी नए सिम कार्ड खरीदा है तो उसमें जो पहली बार रिचार्ज पड़ता है उसे एफ आर सी कहते हैं |

Frc का मतलब क्या है ? – FRC Full Form

FRC का Full Form First Recharge Coupon होता है जो कि सभी कंपनी के अलग-अलग आते हैं जैसे Jio Airtel Vi और Bsnl सभी ने अलग अलग Frc Plans आते हैं जिसमें आपको अलग-अलग Benefits भी मिलते हैं |

आसान भाषा में समझे तो Frc कुछ नहीं बस एक रिचार्ज होता है जो कि हमें रिचार्ज करना पड़ता है जब हम पहली बार अपने सिम कार्ड को चालू कराना चाहते हैं अभी यहां पर ऐसा नहीं है कि बस Frc सिम चालू करने के लिए ही होता है एफआरसी प्लान में आपको कुछ बेनिफिट भी मिलते हैं जैसे अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा s.m.s. और भी बहुत कुछ

FRC के फायदे – Frc Plan Benefits

यहां पर अगर हम FRC के फायदे के बारे में बात करें तो FRC Plans से आपका यहां पर कोई भी फायदा नहीं होने वाला है यानी कि कस्टमर को उतना मिलेगा जितना रुपए वह देंगे उनको उतने का ही रिचार्ज मिल जाता है जो कि कंपनी में पहले से ही आती है उतने रुपए की लेकिन यहां पर जो फायदा होता है वह होता है Retailer Distributors का जिन्हें यहां पर Frc Plan पर Commission मिलता है |

लेकिन अभी कुछ समय पहले FRC plan पर दोनों को फायदा मिलता था मतलब कि Customer और Retailers दोनों को जब यहां पर Mnp Offer आया था तब क्या हुआ ना यहां पर कस्टमर को 2 महीने का Free Recharge मिलता था जब वह अपने नंबर को पोर्ट करवाते थे और रिटेलर को एफआरसी प्लान पर जितने पैसे उनका लगता था वह पूरा पैसा वापस आ जाता था बदले में वह कस्टमर से 25-50 ले लेते थे जो उनका फायदा होता था और कस्टमर का फायदा यह था कि उन्हें ₹399 वाला रिचार्ज मात्र ₹50 में ही मिल जाता था |

अब काफी लोग सोच रहे होंगे की Jio Airtel Vodafone Idea या फिर Vi और Bsnl में कितने का Frc Plan आता है उसके बारे में विस्तार से बात करते हैं |

Jio Frc Plan 2023

इस टाइम पर Jio के अंदर पूरे 4 frc plans काफी ज्यादा पॉपुलर हैं जिसे सिम चालू करते वक्त या फिर Mnp Activation करते वक्त डाला जा सकता है आइए देखते हैं 1-1 प्लान के बारे में

  • Jio 149 FRC Plan

Jio के ₹149 के Frc Recharge में कस्टमर को मिलता है अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB Data रोज और प्रतिदिन 100 s.m.s. पूरे 24 दिनों की Validity के साथ पहले ₹149 के First Recharge में ₹99 का Jio Prime Membership रिचार्ज करना पड़ता था लेकिन कंपनी ने अब Prime Membership बंद कर दिया जिसकी वजह से अब यह एफआरसी प्लान ₹149 में ही हो जाता है |

  • Jio 199+99 ( 298 ) FRC Plan

हमारे लिस्ट में जो दूसरा एफआरसी प्लान है Jio का वह है ₹298 का 298 इसलिए क्योंकि 199 + 99 Prime Membership दोनों मिलाकर हो जाता है ₹298 जी हां आपको इसमें प्राइम मेंबरशिप रिचार्ज करना पड़ेगा अगर आप 199 से रिचार्ज करते हैं इसमें कस्टमर को जो Benefits मिलेगा वह होगा अनलिमिटेड कॉलिंग 1.5 GB Daily और प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेगा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ

  • Jio 249 FRC Plan

Jio का New Frc Plan ₹249 का है जिसे हाल ही में अभी शामिल किया गया है इसमें भी प्राइम मेंबरशिप रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है मात्र ₹249 की इस प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड कॉलिंग 2GB डाटा प्रतिदिन और हर 1 दिन में 100 Sms भी मिलेगा पूरे 28 दिनों के लिए

  • Jio 399 FRC Plan

बहुत से ऐसे कस्टमर होते हैं जो अपने सिम चालू करवाते वक्त 2 महीने का रिचार्ज चाहते हैं तो ऐसे में उनके लिए जिओ की तरफ से 399 वाला एफआरसी प्लान आता है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग 1.5 जीबी डाटा रोज 100 s.m.s. हर दिन मिलेगा पूरे 56 दिनों के लिए

Airtel FRC Plan 2023

बीते कुछ दिन पहले Airtel ने अपने दो Frc Plan को पूरी तरह से बंद कर दिया है जिस में शामिल है ₹197 और ₹297 और यहां पर कंपनी के तरफ से 3 New Frc Plan को बनाया गया है जिसकी कीमत ₹149 ₹219 और ₹249 है |

  • Airtel 149 FRC Plan

Airtel 149 वाले frc प्लान मे पूरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग 2GB data और 300 s.m.s. दिए जाते हैं |

  • Airtel 219 FRC Plan

Airtel के ₹219 वाले First Recharge में Customer को अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB का डाटा रोज और 100 s.m.s. प्रति दिन मिलेगा पूरे 28 दिनों की Validity के साथ

  • Airtel 249 FRC Plan

Airtel ₹249 का एक एफआरसी प्लान है जिसमें 1.5GB का डाटा हर एक दिन मिलेगा इसी के साथ 100 s.m.s. भी मिलेगा और इस प्लान में Unlimited Calling भी होगी |

Vodafone idea vi FRC plan

Airtel की तरह Vodafone Idea Vi ने भी अपने दो एफआरसी प्लान को बंद कर दिए हैं जिसकी कीमत ₹297 और ₹399 था और इन्होंने नया 3 Frc Plans मार्केट में Launch किया है जिसमें कस्टमर को वही Benefits मिलता है जो कि उस प्लान में मिलता है तो आइए सभी के बारे में हम आपको बताते हैं |

  • Vi 149 FRC Plan

VI 149 वाले frc प्लान मे कस्टमर को पूरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग 2GB data और 300 s.m.s. दिए जाते हैं यह वी का सबसे सस्ता Frc Plan है |

  • Vi 219 FRC Plan

जिस प्रकार vodafone-idea Vi के ₹219 वाले प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा और s.m.s. का बेनिफिट मिलता है उसी प्रकार Vi ₹219 वाले एफआरसी प्लान में सभी कस्टमर को अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB का डाटा रोज और 100 s.m.s. हर एक दिन मिलेगा पूरे 28 दिनों की Validity के साथ

  • Vi 249 FRC Plan

Vi के तरफ से जो तीसरा एफआरसी प्लान आता है वह है ₹249 का और यह सब से कमाल का एफआरसी प्लान है जिसमें कस्टमर को 1.5 जीबी का डाटा हर एक दिन मिलेगा इसी के साथ 100 s.m.s. भी मिलेगा और इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी होगी जो लोग ज्यादा डाटा चलाते हैं उनके लिए यह FR ( First Recharge ) Best है |

Frc Plan Commission

अगर आप एक रिटेलर है तो Sim Activation Commission और Mnp Activation Commission के बारे में जानने के लिए आप हमारे Telegram Channel को ज्वाइन कर लीजिए वहां पर हम आपको समय-समय पर अपडेट देते रहते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी Distributors या फिर Tsm से Contact कर सकते हैं जो आपको इसके विषय में पूरी जानकारी दे देंगे |

यह पर हर समय Frc Plan Commission में बदलाव होते रहते हैं इसलिए आप हमारे साथ यूट्यूब और टेलीग्राम के जरिए जुड़ सकते हैं जिससे आपको तुरंत के तुरंत Updates मिले |

Join Telegram Channel

FRC के विषय में और कुछ जानने के लिए आप कमेंट सेक्शन में अपने सवाल को जरूर लिखें और एफआरसी प्लान के बारे में वीडियो के जरिए समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें |

Conclusion

उम्मीद है इस लेख से आपको कुछ सीखने को मिला होगा और आप जानते होंगे कि Frc Plan क्या होता है ? – Jio Airtel Vi frc Plans 2023 तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें साथ ही साथ हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें और हमारे Blog को भी जिससे भविष्य में इस तरह की Videos और Articles आए तो उसका Notification आपको सबसे पहले मिले |

Himanshu Author at technicohimanshu.com

नमस्ते दोस्तों! मैं हिमांशु, Technico Himanshu का मुख्य चेहरा। मेरे यूट्यूब चैनल पर 130k+ सब्सक्राइबर्स के साथ, मैं तकनीक के चमत्कारों को खोजता हूं और आपके साथ शेयर करता हूं। मेरे ब्लॉग, technicohimanshu.com, पर आपको और भी बहुत सी तकनीकी बातें मिलेंगी, सरल भाषा में। चलिए साथ में तकनीक की दुनिया को समझते हैं!

Leave a Reply