Incoming Call और Outgoing Call किसे कहते हैं | Incoming Outgoing Calls Meaning in Hindi 2023

आज के समय में हम सभी घंटो तक फोन पर बात करते रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है की Incoming Calls और Outgoing Calls किसे कहते हैं? ( Incoming Outgoing Calls Meaning in Hindi )और किस सिम में हमें Free Incoming Calls की सुविधाएं मिलती हैं अगर नहीं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए आपको हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे |

Incoming Outgoing Calls Meaning in Hindi

एक दौर था जब लोग खत भेजकर अपने करीबी लोग का हाल चाल लेते थे फिर उनके जीवन मे मोबाईल फोन आया जिससे शुरुवाती के दिनों मे मैसेज करके हम वर्तलाभ करते थे लेकिन आज के समय मे हम सभी अपने दोस्त रिस्तेदार से बातें करते है अब यह भी 2 प्रकार का होता है चलिये जानते है|

Calls कितने प्रकार के होते है ? ( Types of Calls )

हम सभी कॉल पर अपने दोस्तों के साथ घंटो तो बात करते हैं लेकिन क्या को पता है की दो प्रकार के कॉल होते हैं|

  1. Voice Calls
  2. Video Calls

Voice Calls वह होता है जो हम आम तौर पर सबसे ज्यादा करते हैं मतलब हम किसी से बात करते हैं उसे वॉइस कॉल कहते हैं|

यहीं पर अगर हम Video Calls की बात करें तो यहां हम किस से बात भी कर सकते हैं और उसे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं|

Voice Calls और Video Calls में सिर्फ एक ही अंतर है की वीडियो कॉल में हम जिस से बात कर रहे हैं उनका चेहरा भी देख सकते हैं लेकिन वॉइस कॉल में सिर्फ हम बात कर सकते हैं|

लेकिन इसी के साथ वॉइस कॉल और वीडियो कॉल में हमें Incoming calls और Outgoing Calls भी देखने के लिए मिलता है तो काफी लोगों इसके बारे में हमेशा कंफ्यूज रहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं की इनकमिंग कॉल क्या है और आउटगोइंग कॉल किसे कहते हैं|

Incoming Call Meaning in Hindi

Incoming Calls का मतलब आसान है जब भी कोई हमें कॉल करता है तो उसे ही इनकमिंग कॉल्स कहते हैं जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आपके मोबाइल फोन पर कोई कॉल आता है तो उसे हम Incoming Calls कहते हैं इनकमिंग कॉल्स वॉइस कॉल के जरिए आ सकता है और वीडियो कॉल्स के भी जरिए आ सकता है|

हम सभी लोग Jio Airtel Vi Bsnl इन सभी Telecom Companies को हर महीने Incoming Calls के लिए भी पैसे देते हैं जब भी आप कोई सिम चालू रखने वाला रिचार्ज अपने नंबर में रिचार्ज करवाते हैं तो उसमें Incoming की भी सुविधाएं मिलती है और जब भी आप का रिचार्ज समाप्त हो जाता है तो इनकमिंग कॉल की सुविधा है रिचार्ज खत्म होने के बाद 7 दिनों तक चलती है उसके बाद आपको अपने नंबर में रिचार्ज करवाना पड़ता है|

Outgoing Call Meaning In Hindi

जिस तरह इनकमिंग कॉल का मतलब होता है कि किसी का कॉल आपके पास आना उसी प्रकार से Outgoing Calls का मतलब होता है आपके द्वारा किसी को कॉल लगाना उदाहरण के तौर पर जब भी आप अपने दोस्त या फिर रिश्तेदार के पास कॉल लगाते हैं तो इस Process को Outgoing Calls कहते हैं मतलब आपने अपनी तरफ से किसी के पास कॉल लगाया|

बिना रिचार्ज किए आपके नंबर का Outgoing चालू नहीं हो सकता इसके लिए आपको सभी कंपनियों के अंदर रिचार्ज करना पड़ता है जब आपके नंबर का रिचार्ज पूरी तरह से समाप्त हो जाता है तो आपको तुरंत ही रिचार्ज करना पड़ता है अगर आपने अपने नंबर को रिचार्ज नहीं किया तो आपके नंबर की सारी सेवाएं रोक दी जाएंगी|

हम सभी अपने नंबर में Outgoing Calls के लिए ही रिचार्ज करते हैं अगर आपको इनकमिंग और आउटगोइंग वाले रिचार्ज के बारे में जानना है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं|

Incoming Outgoing Calls Meaning in Hindi

किस सिम में free incoming calls मिलते है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर हमें सिम चलाना है तो हमें अपने नंबर में रिचार्ज तो करना पड़ेगा सभी टेलीकॉम कंपनी इनकमिंग आउटगोइंग के लिए हमसे हर महीने रिचार्ज करवाती है जिसके लिए हमें एयरटेल और वी में ₹99 का रिचार्ज करना पड़ता है हर महीने और वहीं पर बीएसएनएल में ₹49 का रिचार्ज करना पड़ता है|

लेकिन इसी बीच जिओ एक ऐसा सिम कार्ड है जहां हमें Incoming Calls के लिए पैसे नहीं देने पड़ते हैं जी हां यहां पर हमें Free Incoming Calls दिए जाते हैं वैसे आप हमें कमेंट करके बताइएगा क्या आप जियो का सिम कार्ड चलाते हैं?

Incoming Outgoing Calls Meaning in Hindi

FAQs

Ques1 – मिस कॉल मतलब क्या होता है?

Ans. जब भी हम किसी को अपने तरह से कॉल करते है और एक रिंग जाते ही कॉल काट देते है तो उसे मिस कॉल कहते है|

Ques2 – लोग मिस्ड कॉल क्यों देते हैं?

Ans. लोग मिस्ड कॉल इसलिए देते है क्यूंकी ज्यादातर जब लोगों के फोन मे बैलन्स कम होता है और वो चाहते है की सामने वाला उन्हे कॉल करे इसी वजह से

Conclusion – Incoming Outgoing Calls Meaning in Hindi

हमें उम्मीद है कि Incoming Outgoing Calls Meaning in Hindi के बारे में आपको जानकारी मिली होगी अगर हां तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारे Youtube Channel और Blog को बिल्कुल फ्री में सब्सक्राइब कर ले जिससे भविष्य में आने वाली ऐसे महत्वपूर्ण जानकारियां आपको मिलती रहे|

Himanshu

A Tech Enthusiastic Person Who Love to Read Book and Create Videos.

Leave a Reply